Mathias Boe Paris Olympics 2024: भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के कोच मैथियास बोए ने संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी शेयर की. कोच मैथियास का बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू से खास कनेक्शन है. तापसी और मैथियास ने शादी कर ली है. मैथियास का अभी तक करियर शानदार रहा है. वे डेनमार्क के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. उन्होंने सात्विक और चिराग को आगे बढ़ाने के लिए काफी मेहनत की है.


मैथियास ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने एक शेयर की है. इसमें वे चिराग और सात्विक के साथ नजर आ रहे हैं. मैथियास ने कैप्शन में लिखा, ''मेरे कोचिंग के दिन यहीं खत्म हुए. मैं फिलहाल भारत या किसी और देश को कोचिंग नहीं दूंगा. मैं बैडमिंटन हॉल में काफी वक्त बिताया है. कोचिंग का जॉब थोड़ा तनाव वाला होता है. मैं अब थक चुका हूं.'' मैथियास ने पोस्ट में बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अधिकारियों को भी शुक्रिया कहा है.


सात्विक और चिराग ने मैथियास की कोचिंग के दौरान काफी अच्छा परफॉर्म किया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक 2024 के मेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया. इन दोनों को मलेशिया के आरोन चिया और सोह वू यिक ने हरा दिया था. चिराग और सात्विक का प्रदर्शन काफी बेहतर हुआ है. इसमें काफी हद तक मैथियास की अहम भूमिका रही है.


बता दें कि भारत ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में अभी तक 3 मेडल जीते हैं. भारत को तीनों ही ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं. भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में देश को पहला मेडल दिलाया था. उन्होंने शूटिंग में दो मेडल जीते हैं. उनका दूसरा मेडल मिक्स्ड टीम से रहा.


 






यह भी पढ़ें : Paris Olympics 2024: पेरिस में गर्मी से परेशान थे भारतीय एथलीट्स, ऑस्ट्रेलिया को हराया तो लग गया एसी