Indian Hockey Team Viral Video: भारतीय मेंस हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. टीम इंडिया ने क्वॉटरफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को हराया. दरअसल, दोनों टीमों के बीच तय समय तक मैच 1-1 गोल की बराबरी पर रहा, लेकिन इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हरा दिया. अब मंगलवार को भारतीय टीम सेमीफाइनल खेलेगी. टीम इंडिया के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना या फिर जर्मनी की टीम होगी. भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच मुकाबले में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला. साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों के अलावा फैंस का इमोशंस देखने लायक था.
दरअसल, भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड के कारण मैदान से बाहर होना पड़ा. इसके बाद अगले 43 मिनट तक भारतीय टीम महज 10 खिलाड़ियों के साथ खेलती रही. अमित रोहिदास को रेड कार्ड देना विवादित प्वॉइंट रहा. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग बेमानी बता रहे हैं. हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों ने हार नहीं मानी और ग्रेट ब्रिटेन को हरा दिया. इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों के अलावा कमेंटेटर का जोश देखने सातवें आसमान पर था. भारतीय फैंस जीत के बाद खुशी से झूम उठे, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस मैच में कमेंन्ट्री कर रहे सुनील तनेजा की आखों से खुशी के मारे आंसू छलकने लगे. वो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके.
वहीं, भारतीय टीम की जीत के बाद सुमित कुमार ने सौरव गांगुली के फेमस सेलीब्रेशन को दोहराया. इस खिलाड़ी ने अपनी टी-शर्ट उतारकर हवा में लहराई. गौरतलब है कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में साल 2002 में जीत के बाद टी-शर्ट उतारकर लहराई थी. बहरहाल, सोशल मीडिया पर सुमित कुमार का सेलीब्रेशन तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-