IOA Press Release Vinesh Phogat Disqualification: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई हो गई हैं. फोगाट ओलंपिक में कुश्ती की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भाग वर्ग में हिस्सा ले रही थीं. अब विनेश के डिसक्वालीफाई होने पर भारतीय ओलंपिक संघ का रिएक्शन सामने आया है. भारतीय ओलंपिक संघ ने इस बात का भी अनुरोध किया कि विनेश की प्राइवेसी का सम्मान करें. 


भारतीय ओलंपिक संघ की तरफ से कहा गया कि रात भर के पूरे प्रयास के बावजूद, आज सुबह विनेश का वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम ज़्यादा हो गया. इसी की चलते विनेश को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया.


भारतीय ओलंपिक संघ ने प्रेस रिलीज में कहा, "यह दुख के साथ है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किलोग्राम भार वर्ग से विनेश फोगट की अयोग्यता की खबर साझा कर रहा है. रात भर टीम के पूरे प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उसका वजन कुछ ग्राम 50 किलोग्राम से अधिक हो गया. इस वक़्त दल कोई और टिप्पणी नहीं करेगा. भारतीय टीम आपसे विनेश की प्राइवेसी का सम्मान करने का अनुरोध करती है. यह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा.


टूट गया करोड़ों का दिल 


विनेश फोटाग के डिसक्वालीफाई होने से करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया. सिर्फ 100 ग्राम वजन के चलते उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. आज विनेश को गोल्ड मेडल के लिए फाइनल खेलना था, लेकिन अब डिसक्वालीफाई होने के बाद उनका फाइनल भी कैंसल हो गया. विनेश के डिसक्वालीफाई होने पर कई लोगों ने दुख जताया, जिसमें पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह भी शामिल रहे. पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपना दुख ज़ाहिर किया था. भज्जी ने लिखा कि उनका दिल टूट गया. हालांकि उन्होंने विनेश को हौसला देते हुए लिखा कि आप ही हमारा गोल्ड हैं.  






 


ये भी पढ़ें...


विनेश फोगाट की जगह अब ये पहलवान खेलेगी फाइनल, सेमीफाइनल में हार के बाद भी लगी 'लॉटरी'