Antim Panghal Arrived Delhi: भारतीय महिला पहलान अंतिम पंघाल (Antim Panghal) पेरिस से दिल्ली पहुंच चुकी हैं. अंतिम ने पेरिस ओलंपिक के वुमेंस कुश्ती के 53 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लिया था. वह पहले ही राउंड में हारने के बाद बाहर हो गई थीं. बाहर होने के बाद अंतिम से जुड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया था, जिसमें बताया गया था कि उन्होंने अपने अपनी मान्यता (अक्रीडिटेशन) का इस्तेमाल करके ओलंपिक विलेज में अपनी बहन की एंट्री करवाई थी. इसके बाद ही अंतिम और उनकी पूरी टीम को वापस भारत जाने का आदेश मिला था. 


अब अंतिम दिल्ली में लैंड कर चुकी हैं. भारतीय पहलवान का दिल्ली में लैंड होने का वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने शेयर किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि अंतिम एयरपोर्ट से निकलकर सीधा कार में बैठ जाती हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से किसी भी प्रकार की बातचीत नहीं की. 


पेरिस हुए विवाद के बाद अंतिम पंघाल के ऊपर 3 साल का बैन लगाने का भी विचार किया जा रहा है. हालांकि अभी बैन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि अंतिम के घर पहुंचने के बाद उन पर बैन के बारे में सोचा जाएगा. 






अंतिम ने खुद किया था मामले का खुलासा


बता दें कि अंतिम ने भारत लौटने से पहले खुद इस मामले को लेकर बात की थी. पीटीआई से बात करते हुए अंतिम ने कहा था, "मेरी तबीयत बहुत ज़्यादा खराब थी. मुझे बुखार हो गया था. मेरी बहन जहां होटल में रह रही थी, वो मुझे वहां ले जाना चाहती थी. मैंने इसके लिए परमीशन भी ली थी. मेरा सामना विलेज में छूट गया था, जिसकी मुझे ज़रूरत थी. बुखार के कारण मैं सो गई और मेरी बहन कार्ड लेकर वहां चली गई. वहां मेरी बहन से कार्ड ले लिया गया और वैरिफिकेशन के लिए उसे पुलिस स्टेशन ले गए."


 


ये भी पढे़ं...


Neeraj Chopra: क्यों नीरज चोपड़ा नहीं जीत सके गोल्ड मेडल? आखिर कैसे पाकिस्तान के अरशद नदीम निकल गए आगे