Paris Olympics 2024: रेसलर अंतिम पंघाल पर भारतीय ओलंपिक संघ तीन साल के लिए प्रतिबंध लगा सकता है. अंतिम पर अपने एंट्री कार्ड के जरिए बहन को खेल गांव में प्रवेश दिलाने का आरोप लगा है. अंतिम की इस मसले को लेकर काफी आलोचना हुई है. हालांकि अब उन्होंने खुद पूरा मामला बताया है. अंतिम ने कहा कि उनकी तबियत खराब थी और उनकी बहन सामना लेने के लिए वहां गई थीं.


अंतिम ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि उनकी तबियत खराब हो गई थी. उन्होंने कहा, ''कल मेरी बाउट थी. लेकिन बाउट अच्छे से न लड़ने की वजह से हार गई. जो कल से बातें चल रही हैं कि अंतिम की बहन को पुलिस पकड़कर ले गई है या अंतिम को पुलिस पकड़कर ले गई है. ऐसा कुछ भी नहीं है. मेरी तबियत बहुत ज्यादा खराब थी. मुझे बुखार हो गया था. मेरी बहन जहां होटल में रह रही हैं. वो मुझे वहां ले जानी चाहती थीं. मैंने इसके लिए इजाजत भी ली थी.'' 


उन्होंने कहा, ''मेरा सामान विलेज में छूट गया था, जिसकी मुझे बहुत जरूरत थी. बुखार होने की वजह से मैं सो गई थी. इस वजह से मेरी बहन मेरा कार्ड लेकर वहां चली गई. लेकिन वहां मेरी बहन से कार्ड ले लिया गया और वैरिफिकेशन के लिए पुलिस स्टेशन ले गए थे.''


अंतिम ने कैब ड्राइवर से झगड़े के मामले पर कहा, ''जब कल मैं बाउट हार गई थी तो कोच भी दुखी हो गए थे. मैं जल्दी होटल आ गई थी. लेकिन वे वहीं रुक गए थे. फिर हमने उनके लिए कैब बुक थी. जब वे होटल आए तो कैब वाले को देने के लिए पूरा पैसा नहीं था. हमने गाड़ी वाले को कहा कि हम होटल से यूरो लेकर आते हैं. मेरे एक कोच ऊपर आ गए और फिर यूरो लेकर गए. इस दौरान कैब वाला थोड़ा नाराज हो गया था. लेकिन झगड़े जैसा कुछ नहीं था.''


 






यह भी पढ़ें: Manu Bhaker Prize Money: मेडल जीतने पर मनु भाकर पर पैसों की बारिश, खेल मंत्री ने दिया 30 लाख रुपए का चेक