Vinesh Phogat Disqualified Family Reaction: विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 की कुश्ती प्रतियोगिता (50 किलोग्राम भार वर्ग) से डिसक्वालीफाई हो चुकी हैं. अब उनके डिसक्वालीफाई होने पर परिवार का रिएक्शन सामने आया है. विनेश के परिवार ने आरोप लगाया है कि फेडरेशन ने उनके खिलाफ साजिश रची.
विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने कहा कि 100 ग्राम वजन कितना ज़्यादा होता है. उन्होंने कहा कि सर के बाल से भी 100 ग्राम का वजन बढ़ जाता है. इसके अलावा उन्होंने सरकार और बृज भूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इसमें सरकार और बृज भूषण शरण सिंह का हाथ है.
एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए राजपाल राठी ने कहा, "ये तो दिल तोड़ने वाली खबर है और राजनीति हो रही है. ये षड्यंत्र किया जा रहा है. इसमें सरकार का हाथ है. 100 ग्राम वजन की वजह से कौन निकालता है? सिर के बाल से भी 100 ग्राम बढ़ जाता है. सपोर्ट स्टाफ ने किसी भी प्रकार की मदद नहीं की. अपने सपोर्ट स्टाफ को अलाऊ नहीं किया."
उन्होंने आगे कहा, "अभी तक विनेश फोगाट से बात नहीं हुई है. विनेश ने बार बार बोला है मेरे साथ साजिश की गई है. जयपुर और बाकी जगहों पर फोगाट ने कई बार यह बयान दिया है. फोगाट के बाहर होने पर लोगों में नाराजगी हैं. कल जब फाइट हुई तो उस समय वजन क्यों नहीं बढ़ा."
उन्होंने अपनी बातचीत में एक बात साफ कर दी कि वह इस फैसले बिल्कुल खिलाफ हैं. वह किसी भी तरह से विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं.
इस तरह फाइनल में बनाई थी जगह
गौरतलब है कि विनेश ने कुल तीन राउंड पार करके फाइनल में जगह बनाई थी. सबसे पहले विनेश ने जापान की युई सुसाकी को 3-2 से हराया था. इसके बाद अगले राउंड में युक्रेन की ओकसाना लिवाच को शिकस्त दी थी. विनेश ने ओकसाना को 7-5 से हराया था. फिर सेमीफाइनल में विनेश ने गुजमैन लोपेज को हराया था. सेमीफाइनल मुकाबले में विनेश ने 5-0 से शानदार जीत हासिल की थी. सेमीफाइनल जीतने के बाद उन्हें आज देर रात 12:30 बेज (08 अगस्त) फाइनल मैच खेलना था.
ये भी पढ़ें...
विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर आई बृजभूषण के बेटे करण ने कहा- देश का नुकसान हुआ