IOA President PT Usha On CAS Decision: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट पर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स का फैसला आ गया है. दरअसल, इस फैसले ने विनेश फोगाट की अपील को खारिज कर दिया है. इस तरह भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को खाली हाथ देश लौटना पड़ेगा.
वहीं, भारतीय ओलंपिक संघ (IOC) की अध्यक्ष पीटी उषा की प्रतिक्रिया सामने आई है. पीटी उषा ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में विनेश फोगाट के आवेदन खारिज होने पर हैरानी और निराशा व्यक्त की है.
दरअसल, पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट 50 किलोग्राम भारवर्ग कैटेगरी फाइनल में पहुंची थी. लेकिन फाइनल से पहले विनेश फोगाट का वजह 50 किलोग्राम से पहले 100 ग्राम अधिक हो गया है. जिसके बाद इस भारतीय पहलवान को अयोग्य करार दिया गया है. इस तरह विनेश फोगाट फाइनल का हिस्सा नहीं बना पाई. अगर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट कै फैसला विनेश फोगाट के पक्ष में आता तो उन्हें सिल्वर मेडल मिला जाता, लेकिन अब इस भारतीय पहलवान को खाली हाथ देश लौटना पड़ेगा.
भारतीय ओलंपिक संघ (IOC) ने बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि महज 100 ग्राम के लिए विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया. इससे रिजल्ट ही नहीं बल्कि उनके करियर पर खराब असर पड़ेगा. साथ ही आगे कहा गया है कि इस फैसले के बाद अस्पष्ट नियमों और उनकी व्याख्या के बारे में भी गंभीर सवाल उठते हैं.
ये भी पढ़ें-