Manu Bhaker First Medal Olympics 2024: मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर इतिहास रचा है. उन्होंने शूटिंग की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 221.7 का स्कोर करके यह कारनामा किया है. बता दें कि मनु भाकर, ओलंपिक में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज हैं. इस ऐतिहासिक जीत पर नीता अंबानी ने उनके लिए खास संदेश भेजा है, जो अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की मेंबर हैं.


नीता अंबानी ने मनु भाकर को मेडल जीतने पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे अन्य युवाओं को प्रेरित करने का काम करती रहेंगी. उन्होंने कहा - यह एक ऐतिहासिक पल है. हमारी सबसे युवा निशानेबाज ने हमें पेरिस ओलंपिक्स 2024 में पहला मेडल जिताया है. मनु भाकर को बहुत-बहुत बधाई. मनु, ओलंपिक्स की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला एथलीट बनी हैं और ऐसा करके आपने इतिहास रचा है. मैं जानती हूं कि आपकी यह सफलता अन्य युवाओं को बड़े सपने देखने के लिए प्रोत्साहित करेगी. तिरंगे को ऊंचा लहराने का काम करते रहिए.






बता दें कि 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में मनु भाकर पिस्टल खराब होने के कारण मेडल नहीं जीत पाई थीं. मगर इस बार उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन करके 22 साल की उम्र में ब्रॉन्ज़ मेडल पर निशाना साध डाला है. मनु फाइनल में 221.7 का स्कोर करके तीसरे स्थान पर रहीं और जब एलिमिनेट हुईं तो दक्षिण कोरिया की किम येजी से केवल 0.1 अंक से पीछे थीं. मगर अंत में उन्हें ब्रॉन्ज़ मेडल से ही संतोष करना पड़ा. दूसरी ओर नीता अंबानी की बात करें तो वे 2016 रियो ओलंपिक्स के समय IOC की मेंबर बनी थीं. वो पिछले 8 साल से भारत में खेलों को प्रमोट करने में अहम योगदान दे रही हैं और ओलंपिक मूवमेंट को सफल बनाने में बहुत बड़ा योगदान भी दिया है.


यह भी पढ़ें:


MANU BHAKER: मनु भाकर हैं मार्शल आर्ट्स में एक्सपर्ट, 16 की उम्र में कर दिया था बड़ा कारनामा; अब ओलंपिक्स में रचा इतिहास