Bajrang Punia Reaction on Vinesh Phogat: ओलंपियन विनेश फोगट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 का चुनाव लड़ा है. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. जो जींद जिले में आता है. विनेश फोगट के साथ बजरंग पुनिया भी कांग्रेस में शामिल हुए थे. 8 अक्टूबर को आने वाले चुनाव नतीजों को लेकर बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने अपनी साथी पहलवान विनेश फोगट के लिए ट्वीट किया है. यह ट्वीट विनेश फोगट की जीत को लेकर किया गया है.


बजरंग पूनिया ने विनेश फोगाट को दी बधाई
बजरंग पूनिया ने अपने एक्स पर एक ट्वीट किया है. जिसमें विनेश फोगट की तस्वीर है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए बजरंग पूनिया ने विनेश को जुलाना विधानसभा सीट जीतने के लिए बधाई दी है. उन्होंने लिखा "देश की बेटी विनेश फोगाट को उनकी जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई." उन्होंने आगे लिखा "यह लड़ाई सिर्फ एक जुलाना सीट की नहीं थी, सिर्फ 3-4 और प्रत्याशियों के साथ नहीं थी, सिर्फ पार्टियों की लड़ाई नहीं थी. यह लड़ाई देश की सबसे मजबूत दमनकारी शक्तियों के खिलाफ थी और विनेश इसमें विजेता रही."






हालांकि, खबर लिखे जाने तक चुनाव आयोग ने अभी तक जुलाना सीट पर आधिकारिक नतीजे घोषित नहीं किए हैं.


फाइनल से अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश ने छोड़ दी कुश्ती
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट सेमीफाइनल तक बड़े-बड़े पहलवानों को हराकर फाइनल में पहुंची थीं. महिलाओं के 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल से पहले ही उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था. जबकि सभी को लग रहा था कि विनेश फोगाट उस फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीत सकती हैं. अयोग्य घोषित किए जाने पर पूरा देश दुखी था. इसके बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद विनेश 6 सितंबर को अपने साथी पहलवान बजरंग पुनिया के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं.


यह भी पढ़ें:
कांग्रेस से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगी विनेश फोगाट, ये पांच ओलंपियन भी आजमा चुके हैं इलेक्शन में हाथ