Lakshya Sen Bronze Medal Match Badminton Paris Olympics 2024: लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक्स 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गए हैं. उन्हें मलेशिया के ज़ी जिया ली (Zii Jia Lee) ने 21-13, 16-21, 11-21 से हराया है. इसी के साथ 2024 के ओलंपिक खेलों में भारत का बैडमिंटन में सफर समाप्त हो चला है. बैडमिंटन में भारतीय एथलीट पिछली तीन बार से मेडल जीतते आ रहे थे, लेकिन इस बार बैडमिंटन में देश को कोई मेडल नहीं मिला है. मुकाबले में लक्ष्य की कोहनी से लगातार खून बह रहा था, इसके बावजूद उन्होंने अंत तक फाइट जारी रखी.


लक्ष्य ने पहला गेम बेहद आसानी से 12-13 से जीत लिया था, जिसमें उन्होंने काफी स्मैश लगाते हुए आक्रामक खेल दिखाया. मगर दूसरे गेम में उनकी कोहनी से खून बहने लगा, जिसके कारण उनकी आक्रामकता में भी कमी महसूस की गई. इस कारण मैच बार-बार रोका भी गया. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि चोट का असर लक्ष्य के प्रदर्शन पर भी पड़ा. इस कारण दूसरे गेम में उन्हें 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी. तीसरे गेम में एक बार फिर लक्ष्य की चोट ने उन्हें परेशान किया और अंत में 11-21 से आखिरी गेम भी हार बैठे.


ओलंपिक चैंपियन से मिली थी तारीफ


खैर 22 वर्षीय लक्ष्य सेन चाहे इस बार कोई मेडल ना जीत पाए हों, लेकिन उन्होंने बैडमिंटन में भारत के उज्जवल भविष्य की नींव रख दी है. बता दें कि लक्ष्य ने इससे पहले सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर-2 खिलाड़ी और 2020 टोक्यो ओलंपिक्स के चैंपियन, विक्टर एक्सेलसन को बहुत कड़ी टक्कर दी थी. मगर अंत में भारतीय एथलीट को 20-22, 14-21 से हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि डेनमार्क के खिलाड़ी ने लगातार सेटों में मैच जीता, लेकिन मुकाबला समाप्त होने के बाद उन्होंने लक्ष्य की तारीफों के पुल बांध दिए थे. विक्टर का कहना था कि लक्ष्य बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और वो दावे के साथ कह सकते हैं कि चार साल बाद 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स में वो गोल्ड मेडल जीतने के प्रबल दावेदार होंगे.


यह भी पढ़ें:


Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में यह क्या हो रहा है? पार्क में सोने को मजबूर गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट


 


अपडेट जारी है...