Mahavir Phogat Reaction on Vinesh Phogat Verdict: विनेश फोगाट मामले पर फैसले की तारीख एक बार फिर बढ़ाकर 16 अगस्त कर दी गई है. इस पर विनेश के अंकल, महावीर सिंह फोगाट का रिएक्शन सामने आया है. उनका कहना है कि वो फैसले का इंतज़ार करते रहेंगे और उन्हें उम्मीद है कि फैसला जरूर विनेश के हक में आएगा. एक तरफ पूरा भारत देश फैसले के इंतज़ार में है, इस बीच महावीर फोगाट की बातों में भी फैसला टलने को लेकर निराशा साफ झलकी.


महावीर फोगाट ने कहा, "हम 5-6 दिन से फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन लगातार तारीख पे तारीख दी जा रही है. फिर भी हम इंतज़ार करेंगे और पूरा भारत देश इस फैसले का इंतज़ार कर रहा है. बार-बार फैसला टल रहा है, फिर भी हम इसी उम्मीद में हैं कि फैसला हमारे ही हक में आएगा. हम इंतज़ार करेंगे."


महावीर फोगाट ने अपने बयान में आगे कहा कि CAS जो फैसला सुनाएगा वो उन्हें तहे दिल से स्वीकार होगा. उन्होंने यह भी बताया कि विनेश जब भारत वापस लौट आएंगी तब उनका बढ़िया ढंग से स्वागत किया जाएगा. महावीर ने बताया कि लोग मिठाई बांटने और पटाखे फोड़ने को तैयार बैठे थे क्योंकि हमें पूरी उम्मीद थी कि फैसला विनेश के हक में ही आएगा.


बता दें कि यह मामला विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल दिए जाने या ना दिए जाने पर है. इसकी सुनवाई 9 अगस्त को हुई थी, लेकिन उसके बाद तारीख बढ़ाकर 10 अगस्त, फिर 13 अगस्त और अब 16 अगस्त कर दी गई है. CAS द्वारा जारी की गई स्टेटमेंट अनुसार फैसला भारतीय समयानुसार 16 अगस्त की रात 9:30 बजे फैसला सुनाया जाएगा. इससे पहले विनेश के भारतीय वकील विदुष्पत सिंघानिया भी भारतीय पहलवान के पक्ष में फैसला आने की उम्मीद जता चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


Vinesh Phogat Silver Medal: विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल के लिए करना होगा और इंतजार, अब 16 अगस्त को आएगा फैसला