Women 10m Air Pistol Event: पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट में भारत की मनु भाकर तीसरे स्थान पर रहीं. इस तरह वह फाइनल में प्रवेश कर गई हैं. इसके अलावा भारत की दूसरी शूटर रिदिमा सांगवान 15वें नंबर पर रहीं.  इस तरह मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, 20 साल बाद किसी भारतीय महिला शूटर ने ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले आखिरी बार एथेंस ओलंपिक 2004 में सुमा शिरूर 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट के फाइनल में पहुंची थी. लेकिन इसके बाद 20 सालों तक कोई भारतीय महिला शूटर ओलंपिक फाइनल में जगह नहीं बना सकी.


मनु भाकर से मेडल की उम्मीदें...


मनु भाकर ने क्वॉलिफिकेशन दौर में 580-27x का स्कोर बनाया. वहीं, रिदम सांगवान ने 573-14x का स्कोर किया. रविवार को भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे फाइनल खेला जाएगा. बहरहाल, भारतीय फैंस को मनु भाकर से मेडल की उम्मीद है. दरअसल, इस फाइनल में 8 शूटर्स के बीच 3 गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच होगा.






इन शूटरों ने फाइनल में बनाई जगह


हंगरी की वेरोनिका मेजर ने 582-22x प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर फिनिश किया. जबकि जबकि दक्षिण कोरिया की जिन ये ओह 582-20x प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर रही. वहीं, भारत की मनु भाकर 6 प्रयासों में 97, 97, 98, 96, 96 और 96 का स्कोर बनाया. इसके अलावा वियेतनाम की विन्ह थू त्रिन, दक्षिण कोरिया की येजी किम, चीन जुए ली, तुर्किये की इलायदा सेवाल तरहान और चीन रेंक्सिन जियांग फाइनल्स के लिए क्वॉलीफाई करने में कामयाब रही.


ये भी पढ़ें-


Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, ओलंपिक में 20 साल बाद किसी भारतीय महिला शूटर ने फाइनल में बनाई जगह


Paris Olympics 2024 Opening Ceremony: सिंधु-कमल ने सीन नदी पर लहराया तिरंगा, रिंग ऑफ फ्लेम्स के साथ हुआ 2024 पेरिस ओलंपिक का आगाज