Manu Bhaker Parents Celebration: पेरिस में भारतीय शूटर मनु भाकर का जलवा देखने को मिला. रविवार को मनु भाकर ने वीमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता. वहीं, आज मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने इतिहास रच दिया. दरअसल, भारतीय दिग्गज ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम शूटिंग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. मनु भाकर ओलंपिक की 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी. इसके अलावा वह एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. बहरहाल, इस वक्त मनु भाकर के घर पर जश्न का माहौल है.


मनु भाकर का घर हरियाणा के झज्जर में है. इस झज्जर स्थित घर पर मनु भाकर की फैमली के लोग खूब जश्न मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि यह मनु भाकर की कड़ी मेहनत का परिणाम है. खासकर, ओलंपिक जैसे बड़े इवेंट्स में 2 मेडल जीतना आसान नहीं है, लेकिन मनु भाकर ने कर दिखाया. वहीं, अब तक पेरिस ओलंपिक में भारत को 2 मेडल मिले हैं, दोनों मेडल मनु भाकर ने दिलाए हैं.






वहीं, अब भारत 2 ब्रॉन्ज मेडल के साथ मेडल टैली में 25वें नंबर पर पहुंच गया है. इससे पहले रविवार को मनु भाकर ने वीमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. बहरहाल, अब मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम शूटिंग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इस वक्त जापान 6 गोल्ड के अलावा 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल के साथ टॉप पर काबिज है. इसके बाद फ्रांस 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है.


ये भी पढ़ें-


India Medal Tally: मेडल टैली में भारत ने लगाई लंबी छलांग, टॉप-10 में जगह बनाने से सिर्फ एक पदक दूर; जानें लेटेस्ट अपडेट


Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा का गजब फैन! 2 साल में '22 हजार किलोमीटर' साइकिल चलाकर मिलने पहुंचा पेरिस