Manu Bhaker Favourite Food: मनु भाकर (Manu Bhaker) ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए वो किया, जो आज तक कोई नहीं कर सका. वह ओलंपिक के इतिहास में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बनीं. मनु भाकर ने ही पेरिस ओलंपिक में भारत की मेडल टैली का खाता खोला. अब मेडल जीतने वाली मनु भाकर ने अपने पसंदीदा खाने के बारे में बात की. मनु को बाहर से ज़्यादा घर पर मां के हाथ का बना हुआ खाना पसंद है.
मेडल जीतने के बाद मनु से पूछा गया कि आपका पसंदीदा खाना क्या है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "ज़ाहिर तौर पर मेरी 'मां' वाला आलू का पराठा." इससे कहीं न कहीं ये साफ हो गया कि मनु को फैंसी या विदेशी खाने नहीं बल्कि देसी और सिंपल खाने पसंद हैं.
10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता ब्रॉन्ज
बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. मनु ने फाइनल में 221.7 अंक हासिल किए. महिला शूटर्स के लिहाज से शूटिंग में यह भारत का पहला ओलंपिक मेडल है. वहीं ओवरऑल यह ओलंपिक में भारत का 5वां मेडल है. भारत को शूटिंग में पहला मेडल 2004 में मिला था.
पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कोरिया की खिलाड़ी ओह ये जिन ने गोल्ड अपने नाम किया था, जबकि कोरिया की किम येजी ने सिल्वर पर कब्ज़ा जमाया था. ओह ये जिन ने 243.2 अंकों के साथ गोल्ड अपने नाम किया था, वहीं सिल्वर जीतने वाली किम योजी ने 241.3 अंक प्राप्त किए थे.
टोक्यो ओलंपिक में खराब पिस्टल ने बिगाड़ा था खेल
गौरतलब है कि इससे पहले खेले गए टोक्यो ओलंपिक में मनु भाकर की पिस्टल खराब हो गई थी. क्वालिफिकेशन राउंड में मनु की पिस्टल में कुछ दिक्कत आई थी, जिसकी वजह से वह मेडल नहीं जीत पाई थीं. 2020 टोक्यो में मनु ने मनु ने ओलंपिक में डेब्यू किया था. टोक्यो ओलंपिक में निराशा के साथ लौटने वाली मनु ने हार नहीं मानी और दोबारा कड़ी मेहनत की और पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतकर तिरंगा लहरा दिया.
ये भी पढ़ें...