Paris Olympics 2024: भारतीय शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में देश के लिए पहला मेडल जीता था. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल देश को दिलाया. भारत को पेरिस ओलंपिक में अभी तक तीन मेडल मिले हैं और तीनों ही शूटिंग से आए हैं. मनु भाकर से हाल ही में खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मुलाकात की. उन्होंने मुलाकात के दौरान मनु को प्राइज मनी का चेक भी दिया. मनु भाकर ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी. खेल मंत्री मांडविया ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है.


भारत को वीमेंस पिस्टल शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली मनु भाकर को 30 लाख रुपए का चेक दिया गया. केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मनु को चेक सौंपा. उन्होंने मनु के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की. खेल मंत्री मांडविया ने लिखा, ''पेरिस ओलंपिक्स 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर स्वदेश लौटीं देश की बेटी मनु भाकर से आज मिलकर उन्हें ऐतिहासिक जीत की बधाई और शुभकामनाएं दीं.''


बता दें कि मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके बाद 10 मीटर एयर पिस्टल मिस्क्ड टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज जीता. भारत को तीसरा ब्रॉन्ज स्वप्निल ने दिलाया था.


 










यह भी पढ़ें: India vs Spain Hockey: हॉकी में भारत का मेडल लगभग पक्का? जानें क्यों स्पेन पर भारी पड़ सकती है टीम इंडिया