Manu bhaker: पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए अच्छी खबर है. भारतीय शूटर मनु भाकर वीमेंस 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में पहुंच गई हैं. इस तरह मनु भाकर के पास मेडल की हैट्रिक पूरा करने का मौका है. अब इस इवेंट का फाइनल कल खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार फाइनल दोपहर 1 बजे शुरू होगा. इससे पहले मनु भाकर ने 0 मीटर एयर पिस्टल वीमेंस और 10 मीटर मिस्क्ड पिस्टल इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वहीं, अब भारत को मनु भाकर से गोल्ड मेडल की उम्मीद है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि शनिवार को फाइनल में मनु भाकर का प्रदर्शन कैसा रहता है?


अब तक इस ओलंपिक में मनु भाकर 2 मेडल जीत चुकी हैं. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज अपने नाम किया. इसके बाद पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज जीता. इस इवेंट में मनु के साथ उनकी टीम में सरबजोत सिंह शामिल थे. आजादी के बाद मनु पहली ऐसी भारतीय एथलीट बनीं, जिन्होंने एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की.






बताते चलें कि मुन भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारतीय जोड़ी ने साउथ कोरिया की वोन्हो और ओह ये जिन को शिकस्त दी. बताते चलें कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में मनु भाकर को निराश होना पड़ा था. उस इवेंट में मनु भाकर का पिस्टल खराब हो गया था. लेकिन इस बार मनु भाकर का शानदार फॉर्म जारी है. अब तक वह 2 मेडल जीत चुकी है. जबकि तीसरे मेडल जीतने की दहलीज पर खड़ी हैं.


ये भी पढ़ें-


Paris Olympics 2024: ओलंपिक में मेडल दिलाने वाले कोच पर आफत! घर गिराने की तैयारी में सरकार


IND vs SL: पहले वनडे में टॉस जीतकर बैटिंग करेगा श्रीलंका, टीम इंडिया में रोहित-कोहली की वापसी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI