Manu Bhaker Latest News: मनु भाकर ने पिछले दिनों एक फैशन शो में रैम्प वॉक करके इंटरनेट पर सनसनी फैला दी थी. पेरिस ओलंपिक्स 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मनु की लोकप्रियता में बहुत तगड़ा इजाफा हुआ है और केबीसी समेत कई फेमस इवेंट्स में नजर आ चुकी हैं. अब एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी ट्रेनिंग के विषय पर बहुत बड़ा खुलासा कर दिया है.


एएनआई अनुसार मनु भाकर ने कहा, "मैं नवंबर में दोबारा ट्रेनिंग शुरू करने वाली हूं. मैं सभी इवेंट्स और मैचों पर करीब से नजर बनाए रखूंगी, लेकिन मेरा फोकस सबसे ज्यादा 10 मीटर और 25 मीटर कैटेगरी पर रहेगा. जहां तक किसी कम्पटीशन में भाग लेने की बात है, मैं अगले साल इवेंट्स में भाग लेने वाली हूं."


3 महीने के लंबे ब्रेक का कारण


पेरिस ओलंपिक्स 2024 खेलों का समापन 11 अगस्त को ही हो गया था, जिसके बाद मनु भाकर ने ट्रेनिंग और किसी इवेंट में भी भाग नहीं लिया है. इस विषय पर मनु ने बताया कि उनके कोच ने पहले ही प्लान बना लिया था कि वो मुझे ओलंपिक्स के बाद 3 महीने का ब्रेक देंगे. मुझे चोट भी आई थी, जिसके कारण ब्रेक का फैसला पहले ही ले लिया गया था, फिर चाहे ओलंपिक में मेडल आता या नहीं." भारत की इस ओलंपिक स्टार ने इस विषय पर भी बात की कि उन्हें बहुत समय बाद अपने परिवार के साथ समय बिताने को मिला. वो अब घर पर बना खाना खा पा रही हैं, जो उन्हें बहुत स्वादिष्ट लगता है.






बताते चलें कि अगले साल मिस्र के काइरो शहर में शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप होनी है और उससे पहले मनु भाकर के पास अभ्यास करने के लिए करीब एक साल बाकी है. मनु शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में 2 बार की मेडल विजेता रही हैं. उन्होंने 2022 में गोल्ड और 2023 में सिल्वर मेडल जीता था.


यह भी पढ़ें:


Babar Azam: बाबर आजम का सपोर्ट और अब करियर पड़ गया खतरे में! PCB इस धांसू प्लेयर पर लेगा कड़ा एक्शन