Mary Kom Wins: बॉक्सिंग में भारत के लिए मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद एमसी मैरीकॉम ने डोमिनिका की हर्नांडिज गार्सिया के खिलाफ राउंड ऑफ 32 का मुकाबला जीतकर टोक्यो ओलंपिक में अपने अभियान का शानदार आगाज किया है. अपना आखिरी ओलंपिक खेल रही मैरीकॉम के लिए फ़्लाईवेट कैटेगरी में 51 किलोग्राम भार वर्ग का ये मुकाबला आसान नहीं था. हालांकि अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए मैरीकॉम 4-1 के अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही और अगले राउंड में जगह बना ली. इसके साथ ही 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकी 38 वर्षीय मैरीकॉम ने पदक की राह में एक कदम और बढ़ा दिया है. 


भारत की स्टार बॉक्सर और छह बार की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने हर्नांडिज गार्सिया को इस मुक़ाबले के दौरान अटैक करने का ज्यादा मौका नहीं दिया. शुरुआत में मैरीकॉम दूरी बनाकर खेलती रही और पहले राउंड से ही मैरीकॉम को इस का फायदा मिलता हुआ दिखाई दिया. मैरीकॉम ने पहले दो राउंड में अपनी ऊर्जा को बचाकर रखा और तीसरे राउंड में आते ही गार्सिया पर अपने मुक्कों के जोरदार प्रहार करने शुरू कर दिए. ॰


अगले राउंड में कोलम्बिया की इंग्रिट वलेंसिया से होगा मुकाबला 


मैरीकॉम ने पहले राउंड में साधी हुई शुरुआत करते हुए बढ़त बना ली. लेकिन इसके बाद उनसे 15 साल छोटी हर्नांडिज ने वापसी की और जोरदार पंच लगते हुए दूसरा दौर अपने नाम कर लिया. तीसरे राउंड में भारत की स्टार बॉक्सर ने हर्नांडिज को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और अपने पंचों के दम पर मैरीकॉम ने पदक की राह में एक कदम और बढ़ा दिया है.


राउंड ऑफ 16 में मैरीकॉम का मुकाबला तीसरी वरीयता प्राप्त कोलम्बिया की इंग्रिट वलेंसिया से होगा. वलेंसिया 2016 के रियो ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता हैं. 


यह भी पढ़ें  


Manika Batra Wins: टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने जीता अपना पहला मुकाबला, मेडल की ओर बढ़ाया एक और कदम


Tokyo Olympics 2020: टेनिस में भी भारत के हाथ लगी निराशा, सानिया और अंकिता की जोड़ी पहले दौर में हुई बाहर