टोक्यो ओलंपिक में भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने इतिहास रचा है. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता है. मीराबाई चानू ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन करते हुए स्नैच में 87 किलोग्राम भार उठाया. क्लीन एंड जर्क में मीराबाई चानू में ने 115 किलोग्राम का भार सफलतापूर्वक उठाया और वह भारत के लिए मेडल जीतने में कामयाब हुईं.
चानू ने वेटलिफ्टिंग में भारत को ओलंपिक खेलों के इतिहास में दूसरा मेडल दिलाया है. वह भारत की ओर से वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. वहीं ओलंपिक में मेडल जीतने वाली दूसरी महिला वेटलिफ्टर हैं. चानू से पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में पदक जीता था. मल्लेश्वरी 2000 के सिडनी ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. मल्लेश्वरी के बाद चानू ने ही वेटलिफ्टिंग में ओलंपिक में दूसरा पद जीता है यानी 21 साल बाद भारत ने वेटलिफ्टिंग में पदक जीता.
भारत ने अब तक जीते हैं 29 पदक
भारत ने साल 1900 से 2016 तक भारत ने ओलंपिक में कुल 28 पदक अपने नाम किए हैं. अब चानू की के मेडल जीतने के बाद यह संख्या 29 हो गई है. इनमें नौ गोल्ड, आठ सिल्वर और 12 कांस्य यानी ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत ने अब तक के ओलंपिक इतिहास में सबसे ज्याेदा मेडल हॉकी में अपने नाम किए हैं. भारत ने हॉकी में 11 मेडल जीते हैं, जो सबसे ज्यादा हैं. हॉकी में भारत ने आठ गोल्ड , एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. जबकि निशानेबाजी में चार पदक जीते हैं. इसके अलावा भारत ने कुश्ती में पांच, बैडमिंटन, वेटलिफ़्टिंग और मुक्केबाजी में दो-दो पदक जीते हैं और टेनिस में भी पदक जीता है.
यह भी पढ़ें-
Tokyo Olympics 2020: हॉकी में भारत का जीत से आगाज, न्यूजीलैंड को 3-2 से दी मात
Tokyo Olympics: भारतीय निशानेबाजों ने किया निराश, इलावेनिल और अपूर्वी क्वालीफिकेशन राउंड से बाहर