Tokyo Olympics: मोमिजी निशिया ने रचा इतिहास, सबसे कम उम्र में गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया
13 साल 330 दिन की उम्र में मोमिजी निशिया ने स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग में गोल्ड मेडल जीता है. इसके साथ ही वह ओलंपिक में सबसे कम उम्र में गोल्ड मेडल जीतने वाली एथलीट बन गई हैं.
Tokyo Olympics 2020: जापान की मोमिजी निशिया ने टोक्य ओलंपिक 2020 में इतिहास रच दिया है. 13 साल 330 दिन की उम्र में मोमिजी निशिया ने स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग में गोल्ड मेडल जीता है. इसके साथ ही वह ओलंपिक में सबसे कम उम्र में गोल्ड मेडल जीतने वाली एथलीट बन गई हैं. बता दें कि स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग पहली बार ओलंपिक में शामिल हुआ है.
गौरतलब है कि पहली बार में ही स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग में कई इतिहास बन गए. दरअसल इस खेल में जापान की 13 साल 330 दिन की मोमिजी निशिया ने अपने वतन में हो रहे ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है.
ओलंपिक की सबसे युवा मेडलिस्ट बनीं रेसा लील
वहीं 13 साल की ब्राजील की खिलाड़ी रेसा लील ने इस खेल में सिल्वर मेडल जीता और ओलंपिक की सबसे युवा मेडलिस्ट बन गई.
मोमिजी और लील ने आखिरी मुकाबले में धूम मचा दी. दोनों ने अपने खेल के जौहर का जमकर प्रदर्शन किया. लेकिन अंत में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर मोमिजी ने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया.
जापान की मोमिजी निशिया ने इसी साल रोम में आयोजित हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. अब खेल के महाकुंभ में गोल्ड जीतकर उन्होंने नया मुकाम पा लिया है. पहली बार ओलंपिक में शामिल हुए स्केटबोर्डिंग नई पीढ़ी के लिए इतना बड़ा मौका बनेगा ऐसा किसी ने नहीं सोचा था.
मोमिजी के इस जीत के बाद दुनियाभर में उनकी प्रशंसा की जा रही है. खेल जगत से जुड़े कई लोगों ने कहा कि इतनी कम उम्र में दुनियाभर के खिलाड़ियों से लोहा लेना सिर्फ जज्बा नहीं, बल्कि प्रतिभा है.
16 साल की नयाकाम फूना ने जीता कांस्य पदक
टोक्यो ओलंपिक में स्केटबोर्डिंग में मेडल जीतने वाली मोमिजी और लील की उम्र महज 13 साल की है, वहीं तीसरे नंबर पर आई कांस्य पदक विजेता नयाकाम फूना की उम्र महज 16 की है. जब यह तीनों पोडियम पर अपने मेडल लेने आईं तो पूरी दुनिया यह देख कर अवाक रह गई. कई जानकार तो इस पोडियम को सबसे युवा पोडियम बात रहे हैं.
आपको बता दें कि इस बार स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग के समेत चार खेलों का ओलंपिक में पदार्पण हुआ है. इसमें सर्फिंग, स्पोर्ट क्लाइमिंग और कराटे शामिल है. दरअसल इन खेलों को शामिल कर युवा दर्शकों तक पहुंचने की योजना है.