Neeraj Chopra House Panipat: भारत के 'गोल्डन बॉय' पेरिस ओलंपिक्स 2024 में गोल्ड मेडल जीतने में नाकाम रहे थे. इस बार उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा, लेकिन इसी के साथ वो ट्रैक एंड फील्ड प्रतिस्पर्धाओं में लगातार 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने थे. नीरज अपने स्पोर्ट्स करियर के कारण चर्चाओं में घिरे रहते हैं, लेकिन उनके निजी जीवन की तरफ नजर दौड़ाएंगे तो आप पाएंगे कि उनका घर किसी महल से कम नहीं है और उनके पास लक्ज़री गाड़ियों की भरमार है.
डीएनए इंडिया के अनुसार नीरज चोपड़ा का नेटवर्थ करीब 37 करोड़ रुपये है. वो खंडरा, पानीपत में स्थित एक 3 मंजिला बंगले के मालिक हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि भारत के इस जेवलिन थ्रो एथलीट के घर के बाहर अंग्रेजी के बड़े-बड़े शब्दों में 'Chopra's' लिखा हुआ है. वहीं जैसा ही घर के अंदर एंट्री होती है, तभी एक से बढ़कर एक लक्ज़री गाड़ियां खड़ी दिखाई देती हैं.
आलीशान घर और लक्ज़री गाड़ियां
3 मंजिला बंगले के अंदर आते ही पता चला कि उनके पास रेंज रोवर स्पोर्ट गाड़ी है, जिसकी भारत में कीमत 1.7 करोड़ से लेकर 2.8 करोड़ तक जाती है. उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर भी है, जिसकी कीमत 50 लाख है. मगर उनका गाड़ियों का कलेक्शन देख हर कोई हैरान तब रह गया जब उसमें फोर्ड मस्टेंग जीटी भी नजर आई, जिसकी कीमत 93 लाख रुपये तक जाती है. उनके कार कलेक्शन में महिंद्रा एक्सयूवी 700 भी है, जो उन्हें महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट में दी थी. वहीं उनके पास महिंद्रा थार गाड़ी भी है.
बाइकों के भी शौकीन
नीरज चोपड़ा के पास 2 बाइक हैं, जिनमें से एक बजाज पल्सर 220एफ है, जिसकी कीमत करीब 1.4 लाख रुपये है. उनके पास हार्ले डेविडसन 1200 रोडस्टर भी है, जिसकी कीमत 11 लाख से भी अधिक है. नीरज के पास ड्यूट्ज़ फार कंपनी का ट्रैक्टर भी है, जो हरे रंग का है और देखने में बेहद स्टाइलिश है. नीरज खुद इंस्टाग्राम पर इस ट्रैक्टर की तस्वीर शेयर कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
38 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इस साल वनडे में कोई भारतीय नहीं लगा सका शतक