Paris Olympics 2024 Neeraj Chopra Final Live Streaming: भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा आज इतिहास रचने की ओर बढ़ रहे हैं. वह पेरिस ओलंपिक 2024 में जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में उतरेंगे और स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने की कोशिश करेंगे. अगर नीरज चोपड़ा स्वर्ण पदक जीत लेते हैं तो वह ओलंपिक इतिहास में भाला फेंक खिताब बरकरार रखने वाले पांचवें एथलीट बन जाएंगे. इसके साथ ही वह इंडीविजुअल इवेंट में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन जाएंगे.


इन एथलीटों ने जेवलिन थ्रो में रखा अपना खिताब बरकरार
एरिक लेमिंग (स्वीडन; 1908 और 1912), जोनी मायरा (फिनलैंड; 1920 और 1924), नीरज के आइडल जैन जेलेजनी (चेक गणराज्य; 1992, 1996 और 2000) और एंड्रियास थोरकिल्डसन (नॉर्वे; 2004 और 2008)


क्वालीफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन
नीरज चोपड़ा ने क्वालीफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर का थ्रो किया था और सीधे फाइनल में जगह बना ली थी. यह उनके सीजन का बेस्ट और उनके करियर का दूसरा बेस्ट थ्रो था.


फाइनल कब और कहां होगा?
नीरज चोपड़ा का जेवलिन थ्रो फाइनल आज यानी 8 अगस्त को होगा. यह मुकाबला पेरिस के आइकॉनिक स्टेड डे फ्रांस में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार, नीरज चोपड़ा का फाइनल रात 11:55 बजे से शुरू होगा.


कहां देखें लाइव?
आप नीरज चोपड़ा का फाइनल इन चैनलों और प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं:



  • स्पोर्ट्स18 चैनल: स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1 एचडी चैनल पर आप इसे अंग्रेजी में देख सकते हैं. इसके अलावा, तमिल और तेलुगु भाषा में भी प्रसारण होगा. स्पोर्ट्स18 खेल और स्पोर्ट्स18 2 पर हिंदी में प्रसारण होगा. स्पोर्ट्स18 3 पर अंग्रेजी में ग्लोबल एक्शन फीड

  • डीडी स्पोर्ट्स: डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस फाइनल का सीधा प्रसारण होगा.

  • लाइव स्ट्रीमिंग: आप जियोसिनेमा ऐप और इसके वेबसाइट पर इसे लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Vinesh Phogat Retires: 'मैं हार गई, टूटी मेरी हिम्मत...', विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास, ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई होने से थीं निराश