Neeraj Chopra कभी भाला फेंक के बारे में जानते तक नहीं थे, फिर कैसे बने 'सर्वश्रेष्ठ' एथलीट?
इन दिनों नीरज देशभर में इंटरनेट पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. तमाम लोग उनकी शुरुआती जिंदगी और करियर के बारे में जानना चाहते हैं.
Neeraj Chopra Interview: टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने जब से गोल्ड मेडल जीता है, तब से लगातार वे देश और दुनिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों में उनकी लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है. इंटरनेट पर लगातार लोग उनके बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं. उनके तमाम पुराने फोटो और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें नीरज की जिंदगी के कुछ अनसुने किस्सों का खुलासा हुआ है.
पुराने इंटरव्यू में किया भाला फेंक को लेकर बड़ा खुलासा
इन दिनों इंटरनेट पर नीरज चोपड़ा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भाला फेंक की शुरुआत के बारे में बताया है. दरअसल वायरल इंटरव्यू में क्रिकेट कमेंटेटर जतिन सप्रू एक प्रोग्राम में उनसे भाला फेंक में दिलचस्पी के बारे में सवाल पूछते हैं. इस पर नीरज कहते हैं कि, "गांव में लोग अलग-अलग तरह के खेल खेलते थे. कुछ लोग भाला फेंक भी खेलते हैं, जिन्हें देखकर उन्होंने इसकी शुरुआत की. धीरे-धीरे उनकी दिलचस्पी बढ़ती गई और वह आगे बढ़ते चले गए."
हेयर स्टाइल को लेकर भी कही बड़ी बात
इन दिनों नीरज चोपड़ा की हेयर स्टाइल को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं. नीरज को लंबे बालों का शौक है. उन्होंने हेयर स्टाइल की जबरदस्त तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं. जब कमेंटेटर जतिन सप्रू ने पुराने इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि आप शाहरुख खान की हेयर स्टाइल को फॉलो करते हैं या इशांत शर्मा की? इस पर नीरज चोपड़ा ने कहा कि वे किसी की हेयर स्टाइल फॉलो नहीं करते बल्कि यह उनका खुद का अंदाज है.
इस बार ओलंपिक में नीरज ने जीता गोल्ड मेडल
हाल ही में जापान की राजधानी टोक्यो में संपन्न हुए ओलंपिक खेलों में नीरज ने ट्रैक एंड फील्ड एथलेटिक्स में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. इस बार नीरज चोपड़ा की बदौलत भारत का सफर ओलंपिक में काफी बढ़िया रहा. भारत की झोली में इस बार कुल 7 मेडल आए. इनमें एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. अब तक का भारत का ओलंपिक में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 2016 रियो ओलंपिक में भारत ने केवल दो पदक (एक सिल्वर, एक ब्रॉन्ज) ही जीते थे.
यह भी पढ़ेंः गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा Twitter पर विश्व में तीसरे सबसे ज्यादा चर्चित एथलीट रहे, जानें दिलचस्प आंकड़े