Neeraj Chopra New Coach Jan Zelezny: ओलंपिक पदक विजेता और भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक बड़ी खबर साझा की है. क्लॉस बार्टोनिएट्ज के संन्यास के बाद नीरज चोपड़ा के नए कोच की घोषणा कर दी गई है. नीरज चोपड़ा के नए कोच जान जेलेजनी बने हैं. उनके नाम कई ओलंपिक गोल्ड मेडल और वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब के साथ-साथ कई रिकॉर्ड हैं. वह नीरज के पिछले कोच डॉ. क्लॉस बार्टोनिएट्ज की जगह लेंगे, जिनके साथ नीरज ने दो ओलंपिक और दो वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक जीते हैं.
जेलेजनी के कोच बनने पर खुश हैं नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा ने अब अपनी ट्रेनिंग के लिए तीन बार के ओलंपिक चैंपियन और मौजूदा वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक जान जेलेजनी को अपना कोच चुना है. जेलेजनी को भारतीय खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (TOPS) के तहत यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, और उनके वेतन का खर्चा भी मंत्रालय द्वारा उठाया जाएगा.
इस नए सफर को लेकर उत्साह जताते हुए नीरज चोपड़ा ने कहा, "बचपन से ही मैं जेलेजनी की तकनीक और सटीकता का बहुत बड़ा फैन रहा हूं. मैं हमेशा उनके वीडियो देखकर प्रेरित होता था. अब उनके साथ काम करने का मौका मेरे करियर में नए आयाम जोड़ेगा. हमारी थ्रोइंग स्टाइल भी बहुत मिलती-जुलती है, जिसका फायदा मुझे इस साझेदारी से मिलेगा."
अभी तक नहीं टूटा जेलेजनी का रिकॉर्ड
जान जेलेजनी जेवलिन थ्रो की दुनिया में एक ऐसा नाम है जिसने 1992, 1996 और 2000 ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीते हैं. 1996 में उन्होंने 98.48 मीटर की दूरी फेंककर जो रिकॉर्ड बनाया था, उसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. जेलेजनी के नाम 1993, 1995 और 2001 की वर्ल्ड चैम्पियनशिप का खिताब भी है. उनके रिकॉर्ड में दुनिया के टॉप 10 सबसे लंबे थ्रो में से पांच शामिल हैं. जेलेजनी ने चेक रिपब्लिक के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों जैसे जैकब वडलेज, विटेजस्लाव वेस्ली और तीन बार की विश्व चैंपियन बारबोरा स्पोटाकोवा को भी कोचिंग दी है.
यह भी पढ़ें:
विराट-बाबर और रोहित-रिजवान खेलेंगे एक साथ! 20 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी? लगेगा रोमांच का तड़का