Neeraj Chopra On Vinesh Phogat Controversy: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की स्पोर्ट्स कोर्ट CAS की सुनवाई पर एथलीट नीरज चोपड़ा का बयान आया है. नीरज चोपड़ा ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि अगर उन्हें पदक मिलता है तो यह वास्तव में अच्छा होगा. अगर ऐसे हालात नहीं आते तो उन्हें मेडल मिल जाता.
नीरज चोपड़ा ने आगे कहा कि अगर हमें मेडल नहीं मिलता है तो लोग कुछ समय के लिए हमें याद रखते हैं और कहते हैं कि हम उनके चैंपियन हैं, लेकिन अगर हमें मेडल नहीं मिलता है तो वे हमें भी भूल जाते हैं. मैं बस लोगों से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे विनेश की बात को न भूलें, लोगों को याद रखना चाहिए कि उन्होंने देश के लिए क्या किया है?
बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक फाइनल में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया. दरअसल, विनेश फोगाट 50 किलोग्राम भार में थी, लेकिन फाइनल के दिन महज 100 किलोग्राम अधिक वजन का खामियाजा भुगतना पड़ा. हालांकि, इस फैसले पर काफी विवाद हुआ. बहरहाल, इस वक्त यह मामला स्पोर्ट्स कोर्ट CAS में है. स्पोर्ट्स कोर्ट CAS मामले पर अपना फैसला देगी. ऐसा माना जा रहा है कि पेरिस ओलंपिक खत्म होने से पहले विनेश फोगाट मामले पर फैसला आ सकता है. अगर विनेश फोगाट के पक्ष में फैसला आया तो उन्हें सिल्वर मेडल मिल सकता है.
ये भी पढ़ें-
Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट को क्यों मिलना चाहिए सिल्वर मेडल, सचिन तेंदुलकर ने डिटेल में समझाया