Neeraj Chopra Reaction On Silver Medal: नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में सिल्वर मेडल पर कब्ज़ा जमाया. जैवलिन थ्रो की प्रतियोगिता के फाइनल में नीरज दूसरे नंबर पर रहे, जिसके चलते उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. इससे पहले टोक्यो के ओलंपिक खेलों में नीरज ने गोल्ड मेडल जीता था. तो क्या टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने से खुश नहीं हैं? मेडल जीतने के बाद नीरज का रिएक्शन सामने आया. नीरज ने कहा कि हर खिलाड़ी का दिन होता है. 


पेरिस ओलंपिक के मेंस जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "प्रतियोगिता शानदार थी. हर खिलाड़ी का अपना दिन होता है, आज अरशद का दिन था. टोक्यो, बुडापेस्ट, एशियाई खेलों का अपना दिन था. मैंने अपना बेस्ट दिया, लेकिन कुछ चीजें हैं जिन पर ध्यान देने और काम करने की ज़रूरत है. आज भले ही हमारा राष्ट्रगान नहीं बजाया गया हो, लेकिन भविष्य में कहीं और ज़रूर बजाया जाएगा."


इसके अलावा नीरज ने सुधार को लेकर भी बात की. नीरज ने आगे कहा, "जब भी हम देश के लिए मेडल जीतते हैं तो हम सभी खुश होते हैं. अब थ्रो में सुधार करने का वक़्त आ गया है. हमें चोटों पर काम करना होगा. हम कमियों में सुधार करेंगे. हम बैठकर चर्चा करेंगे और प्रदर्शन में सुधार करेंगे."


सीजन बेस्ट के साथ नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर 


नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल पर कब्ज़ा जमाया. यह नीरज का सीज़न बेस्ट स्कोर रहा. वहीं प्रतियोगिता में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता. अरशद ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्ज़ा जमाया. अरशद का यह थ्रो ओलंपिक रिकॉर्ड भी बन गया. इसके अलावा प्रतियोगिता में ग्रेनाडा के एंडर्सन पीटर्स तीसरे नंबर पर रहे, जिन्होंने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्ज़ा जमाया. एंडर्सन पीटर्स ने 88.54 मीटर का थ्रो किया था. 


 


ये भी पढ़ें...


Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा के पेरिस ओलंपिक में 'सिल्वर' जीतने पर देश में दौड़ी खुशी की लहर, जानें किसका कैसा रहा रिएक्शन