Reaction On Neeraj Chopra Silver: नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra ) ने एक बार फिर ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीता. पेरिस ओलंपिक में नीरज ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता. यह पेरिस ओलंपिक में भारत का ओवरऑल पांचवां और पहला सिल्वर मेडल रहा. 2021 में खेले गए टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज ने पेरिस में सिल्वर पर कब्ज़ा जमाया. पेरिस ओलंपिक में नीरज से मेडल तो पहले से ही पक्का माना जा रहा था. नीरज के सिल्वर जीतने पर पूरे देश में खुशी की लहर देखने को मिली. तो आइए जानते हैं नीरज के मेडल पर किसने कैसा रिएक्शन दिया.
मां ने जताई खुशी
नीरज चोपड़ा की मां ने कहा कि सिल्वर से भी बहुत खुश हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि गोल्ड जीतने वाला भी उन्हीं के लड़के जैसा है और वो भी वहां मेहनत करके पहुंचा.
पीएम मौदी का आया रिएक्शन
पीएम मोदी ने भी नीरज चोपड़ा को सिल्वर जीतने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा कि भारत इस बात से खुश है कि वह एक और ओलंपिक सफलता के साथ वापस आए. सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें बधाई.
मोहम्मद शमी ने जताई खुशी
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने भी नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर खुशी जताई. भारतीय पेसर ने एक्स पर लिखा, "ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ को बधाई. यहां देखिए रिएक्शन...
पाकिस्तान ने अरशद नदीम ने जीता गोल्ड
बता दें कि जैवलिन थ्रो की प्रतियोगिता में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया. वहीं भारत के नीरज चोपड़ा ने दूसरे नंबर पर रहते हुए सिल्वर जीता. इसके अलावा ग्रेनाडा के एंडर्सन पीटर्स ने ब्रॉन्ज पर मेडल पर कब्ज़ा जमाया. अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंका. इसके अलावा नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर और एंडर्सन पीटर्स ने 88.54 मीटर का थ्रो किया.
ये भी पढ़ें...
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा गोल्ड से चूके, सिल्वर से करना पड़ा संतोष; पाक के अरशद नदीम ले गए गोल्ड