Neeraj Chopra Arshad Nadeem Biopic: पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में गोल्ड मेडल जीता. वहीं भारत की ओर से नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता. मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा से अरशद नदीम की बायोपिक के बारे में पूछा गया. उन्होंने बताया कि किस बॉलीवुड स्टार को नदीम का रोल करना चाहिए. वहीं अरशद ने भी इस सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर नीरज पर बायोपिक बनी तो शाहरुख खान को उनका रोल करना चाहिए.


दरअसल पेरिस ओलंपिक्स 2024 में मेडल जीतने के बाद नीरज और अरशद ने एक शॉर्ट इंटरव्यू दिया. इस दौरान जियो सिनेमा पर दोनों से बायोपिक को लेकर सवाल किया गया. नीरज ने कहा कि अगर अरशद नदीम पर बायोपिक बनी तो अमिताभ बच्चन को उनका रोल करना चाहिए. अरशद की हाइट ज्यादा है. इस वजह से अमिताभ रोल में फिट बैठेंगे. वहीं अरशद ने नीरज की बायोपिक के लिए शाहरुख खान के नाम का सुझाव दिया. इन दोनों का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसे जियो सिनेमा ने एक्स पर भी शेयर किया है.


अरशद को गोल्ड मेडल जीतने के काफी इनामी राशि मिली. उन्होंने हॉन्डा कंपनी की एक कार भी मिली है. दिलचस्प बात यह है कि अरशद को उनके ससुराल से एक भैंस भी मिली है. अरशद ने खुद एक टीवी शो पर इसका खुलासा किया था.


नीरज और अरशद ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. अरशद ने 92.97 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर रिकॉर्ड बनाया. इसके साथ ही गोल्ड मेडल भी जीता. वहीं नीरज ने 89.45 मीटर की दूरी तक सिल्वर मेडल जीता. नीरज के छह में से पांच प्रयास फाउल हो गए थे. हालांकि उनका एक थ्रो ही काम कर गया. जेवलिन थ्रो में ग्रेनेडा के पीटर्स एंडरसन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. उन्होंने 88.54 मीटर की दूरी तक भाला फेंका.


यह भी पढ़ें : IND vs AUS: भारतीय खेमे में हाहाकार मचाने को तैयार है ये कंगारू गेंदबाज, पढ़ें यशस्वी को लेकर क्या कहा