Los Angeles Olympics 2028: ओलंपिक 2024 पेरिस की मेज़बानी में खेला गया. पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच चला. युनाइटेट स्टेट्स ने पेरिस के ओलंपिक में सबसे ज़्यादा 126 मेडल जीते. पेरिस ओलंपिक की सफलता देखकर अब फैंस के मन में सवाल आ उठ रहा है कि अगला ओलंपिक कब और कहां होगा? आइए जानते हैं अगले ओलंपिक से जुड़ी सभी डिटेल्स. 


पेरिस में ओलंपिक का 33वां संस्करण खेला गया था. अब ओलंपिक का अगला संस्करण 2028 में खेला जाएगा. अब से ठीक चार साल बाद यानी 2028 में अगले ओलंपिक का आयोजन होगा. 2028 के ओलंपिक खेल अमेरिका के लॉस एंजेलिस में खेले जाएंगे. 


अगले ओलंपिक में क्रिकेट भी होगा शामिल 


बता दें कि अगले यानी 2028 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट को भी शामिल किया जाएगा. इससे पहले 1900 के ओलंपिक में क्रिकेट देखने को मिला था. लंबे वक़्त बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होगी. क्रिकेट के अलावा लॉस एंजेलिस ओलंपिक में कई और नए खेल भी शामिल किए जाएंगे. 


भारत के लिए मिला-जुला रहा पेरिस ओलंपिक


पेरिस ओलंपिक 2024 भारत के लिए काफी मिला-जुला रहा. भारत ने पेरिस के ओलंपिक में कुल 6 मेडल जीते. हालांकि पेरिस में कई भारतीय एथलीट्स चौथे नंबर पर रहे और सिर्फ एक पायदान से मेडल से चूक गए. उम्मीद की जा रही था कि पेरिस के ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स मेडल लाने के मामले में दहाई का आंकड़ा पार करेंगे, लेकिन भारत के खाते में सिर्फ 6 ही मेडल आ सके. 


टोक्यो ओलंपिक का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका भारत


गौरतलब है कि भारत ने पेरिस से पहले टोक्यो में हुए ओलंपिक खेलों में कुल 7 मेडल जीते थे, जिसमें एक गोल्ड भी शामिल था. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने एक ओलंपिक संस्करण में सबसे ज़्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स टोक्यो ओलंपिक का रिकॉर्ड तोड़ नहीं सके. अब देखना दिलचस्प होगा कि लॉस एंजेलिस में होने वाले 2028 के ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन कैसा रहता है. 


 


ये भी पढ़ें...


Paris Olympics 2024: ऋषभ पंत ने ओलंपिक चैंपियंस को किया सलाम, बोले- खिलाड़ी होने के नाते...