Nikhat Zareen Boxing Paris Olympics 2024: निकहत जरीन से पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत को मेडल दिलाने की काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गई हैं. महिलाओं के 50 किलोग्राम भारवर्ग में निकहत को चीन की वू यू के खिलाफ 5-0 से हार झेलनी पड़ी है. चीन की बॉक्सर ने निकहत पर दबदबा बनाए रखा, जिसके कारण सभी पांच जजों ने चीनी एथलीट के पक्ष में फैसला सुनाया. बता दें कि वू यू 50 किलोग्राम कैटेगरी में मौजूदा एशियाई खेलों की चैंपियन हैं और ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार हैं.


निकहत ने पहले राउंड के मुकाबले में जर्मनी की मैक्सी क्लोट्ज़र को 5-0 से हराया था, लेकिन अपने ओलंपिक डेब्यू में दूसरे राउंड से आगे नहीं बढ़ सकीं. याद दिला दें कि 28 वर्षीय निकहत ने पिछले साल एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर पेरिस ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन निकहत के बाहर होने के साथ ही ओलंपिक्स 2024 से चार भारतीय बॉक्सर बाहर हो गए हैं. अब लवलीना बोरगोहेन और निशांत देव के रूप में भारत के केवल 2 बॉक्सिंग एथलीट ही पेरिस ओलंपिक्स में बचे हुए हैं. अमित पंगल, जैसमीन लैम्बोरिया, प्रीति पवार और निकहत का सफर समाप्त हो चुका है.


छठे दिन भारत का प्रदर्शन


पेरिस ओलंपिक्स में छठा दिन भारत के लिए अब तक मिलाजुला रहा है. स्वप्निल कुसाले ने भारत को 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज़ मेडल जिताया है. इसी के साथ मेडल टैली में अब भारत ने 3 ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम कर लिए हैं. गोल्फ की बात करें तो भारत के शुभांकर शर्मा 34वें स्थान पर चल रहे हैं और गगनजीत भुल्लर 57वें स्थान पर हैं. महिलाओं की रेस वॉक में प्रियंका 41वें स्थान पर रहीं. वहीं पुरुषों की रेस वॉक में विकास सिंह 30वें नंबर पर रहे. इसके अलावा हॉकी में भारत ने मौजूदा ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम को कड़ी टक्कर दी, लेकिन 2-1 से हार झेलनी पड़ी.


यह भी पढ़ें:


Watch: हीरो की तरह आया और छा गया... तुर्की के शूटर ने बिना लेंस के लगाया सिल्वर मेडल पर निशाना