Nisha Dahiya Injured Wrestling Paris Olympics 2024: भारतीय पहलवान निशा दहिया महिलाओं की 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में हार गई हैं. उन्हें उत्तर कोरिया की सोल गुम ने 10-8 के अंतर से हराया है. इसी के साथ निशा का ओलंपिक्स 2024 में सफर समाप्त हो गया है. दूसरा हाफ शुरू होने से पहले निशा 4-0 से आगे चल रही थीं, लेकिन दूसरे हाफ में ऐसा लगा जैसे उनकी कोहनी या कंधे की हड्डी का जोड़ हट गया है.


यह भी गौर करने वाली बात रही कि एक समय निशा 8-1 से आगे चल रही थीं, लेकिन दूसरे हाफ में वो दर्द से कराहती हुई दिखीं, जिसके कारण मैच में एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बार डॉक्टरों को जांच के लिए मैट पर आना पड़ा. निशा टूटे हुए हाथ के बावजूद हार मानने को तैयार नहीं थीं और दर्द में रहकर भी उन्होंने कुश्ती जारी रखी. ऐसे में उत्तर कोरियाई पहलवान सोल गुम के लिए जीत आसान हो गई थी. निशा ने उत्तर कोरिया की पहलवान के खिलाफ जबरदस्त शुरुआत की थी और वो आसान जीत की ओर बढ़ रही थीं, लेकिन चोट ने भारत को पेरिस ओलंपिक्स 2024 में चौथे मेडल से वंचित रख दिया है.


निशा दहिया की आंखों में हारने के बाद आंसू देखे गए. इस बीच उनकी प्रतिद्वंदी पहलवान सोल गुम ने आकर भी खेल भावना का उदाहरण देकर निशा को उठने में मदद की. भारतीय पहलवान ने इससे पूर्व पहले राउंड में यूक्रेन की टेटियाना सोवा को 6-4 के अंतर से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश पाया था. बता दें कि 2012 लंदन ओलंपिक्स में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाले दिग्गज पहलवान योगेश्वर दत्त ने दावा किया था कि निशा बेहद प्रतिभावान पहलवान हैं और उनसे कुश्ती में भारत को मेडल की सबसे ज्यादा उम्मीद है. दुर्भाग्यवश किस्मत निशा के साथ नहीं रही.


यह भी पढ़ें:


Paris Olympics 2024: लगातार 2 ओलंपिक्स, भारत को मिले हैं 2 नए सितारे; 2028 ओलंपिक में दो मेडल अभी से पक्के