Manu Bhaker Meets Rahul Gandhi: पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर ने 2 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. भारत लौटने के बाद मनु भाकर का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, अब मनु भाकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिलीं. इस दौरान मनु भाकर के कोच जसपाल राणा और फैमली मेंबर मौजूद रहे.
बहरहाल, सोशल मीडिया पर मनु भाकर के राहुल गांधी से मिलने की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इससे पहले पेरिस से भारत लौटने पर मनु भाकर का जबरदस्त अंदाज में स्वागत किया गया.
पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारतीय शूटर मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 221.7 पॉइंट्स के साथ मेडल अपने नाम किया. इस तरह ओलंपिक इतिहास में शूटिंग में मेडल दिलाने वाली मनु पहली भारतीय महिला बन गईं हैं. इसके अलावा मनु भाकर ने शूटर सरबजोत के साथ 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में जीता. इस जोड़ी ने साउथ कोरियाई टीम को 16-10 से हराया.
इससे पहले मनु भाकर ने जाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Manu Bhaker Met CM Mann) से मुलाकात की. सीएम मान ने उनकी एतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी.
ये भी पढ़ें-
Arshad Nadeem: जब अरशद नदीम के पास भाला खरीदने के नहीं थे पैसे, तब नीरज चोपड़ा हो गए थे हैरान