नई दिल्ली: नीरज चोपड़ा, जिन्होंने शनिवार को ओलंपिक में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया, आज एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ये प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की है. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है. ये पीसी सुबह 10 बजे होटल ताज पैलेस में होगी. वहीं पुरुष हॉकी टीम भी आज मीडिया से रुबरु होगी. टोक्यो ओलंपिक में 41 साल बाद ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम आज सुबह 11 बजे होटल अशोका में मीडिया से बात करेंगी.


नीरज चोपड़ा की अब अगले साल होने वाले एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और विश्व चैंपियनशिप पर नजरें गड़ाए हुए हैं. उनका कहना है कि फिलहाल उनका ध्यान सिर्फ और सिर्फ खेल पर है, इसके बीच में बायोपिक या किसी अन्य चीज का कोई स्थान नहीं.


इतिहास रचने वाले भारतीय ओलंपिक दल का गर्मजोशी से स्वागत
भारत के ओलंपिक मेडल विजेताओं का सोमवार को सम्मान समारोह में सरकार द्वारा भव्य तरीके से स्वागत किया गया. राजधानी के एक पांच सितारा होटल में आयोजित समारोह में सभी की निगाहें एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा पर टिकी थी. कांस्य विजेता पुरुष हॉकी टीम और चौथे स्थान पर रही महिला टीम दोनों ने होटल पहुंचने के बाद केक काटकर जश्न मनाया गया. पुरुष हॉकी टीम के अलावा मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, शटलर पीवी सिंधु और पहलवान बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक हासिल किए. सिंधु और चानू समारोह में शामिल नहीं हुईं क्योंकि वे पहले ही भारत पहुंच गयी थी और उनके सम्मान में समारोह आयोजित हो गया था.


भारत के अभियान में कई चीजें पहली बार हुई, जिसमें अब तक का सबसे बड़ा 128-सदस्यीय खिलाड़ियों का दल, सात ओलंपिक पदक, एथलेटिक्स स्पर्धा में पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक, सिंधु द्वारा लगातार खेलों (रियो और तोक्यो) में पदक और भारतीय पुरुष हॉकी टीम का 41 साल के बाद एक पदक (कांस्य) जीतना शामिल हैं.


ये भी पढ़ें-
गोल्डन बॉय Neeraj Chopra का पुराना वीडियो हुआ वायरल, बताया अपनी हेयर स्टाइल का राज, आप भी जानिए 


Tokyo Olympics 2020: कोरोना महामारी के बीच टोक्यो ओलंपिक के आयोजन और खर्चे पर अब भी जारी है बहस