Olympics Games History: ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से होगी. इस बार ओलंपिक खेलों की मेज़बानी पेरिस करेगा. यह खेल 11 अगस्त तक खेले जाएंगे. ओलंपिक में हिस्सा लेना और मेडल जीतना हर एथलीट का सपना होता है. ओलंपिक में दुनिया के तमाम देश के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, जिसके चलते यहां मेडल जितना किसी भी एथलीट के लिए आसान नहीं होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ओलंपिक खेलों की शुरुआत कब हुई थी और पहली बार यह खेल कब और कहां खेले गए थे? हम आपको ओलंपिक का इतिहास बताएंगे. इसके अलावा यह भी जानिए कि आखिर 'ओलंपिक' शब्द कहां से आया. 


कहां से 'ओलंपिक' शब्द 


सालों से चले आ रहे नाम 'ओलंपिक' को तो आपने बहुत सुना होगा, लेकिन शायद आप यह नहीं जानते होंगे कि यह शब्द कहां से आया. वैसे तो ओलंपिक खेलों की शुरुआत करीब 3000 साल पहले हुई थी, जो ग्रीस के ओलंपिया में खेले जाते थे. इसी ओलंपिया शहर से ही खेलों का नाम 'ओलंपिक' पड़ा. 


कब हुई थी ओलंपिक खेलों की शुरुआत?


ओलंपिक खेलों की शुरुआत करीब 3000 साल पहले प्राचीन ग्रीस में हुई थी. इन खेलों को 19वीं सदी के अंत में दोबारा से पुनर्जीवित किया गया और यहीं से यह दुनिया की प्रमुख खेल प्रतियोगिता बन गई. इन खेलों को 1894 में फ्रांस के पियरे डी कुबर्तिन ने पुनर्जीवित किया था. फिर यहां से पहली बार आधुनिक ओलंपिक का आयोजन 1896 में ग्रीन यानी यूनान की राजधानी एथेंस में किया गया. पहले आधुनिक ओलंपिक खेल एथेंस के पैनाथेनिक स्टेडियम में हुए थे, जिसमें 14 देशों और 241 एथलीटों ने हिस्सा लिया था. इन एथलीट ने 43 प्रतियोगिता में भाग लिया था. फिर दूसरे यानी 1900 में हुए ओलंपिक खेलों का आयोजन पेरिस ने किया था. 


ओलंपिक में भारत को कब मिला पहला मेडल?


भारत ने पहली बार 1900 में पेरिस की मेज़बानी में हुए ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया था. भारत के लिए इस ओलंपिक में इकलौती एथलीट नॉर्मन प्रिचर्ड ने दो रजत पदक (Silver Medal) जीते थे. भारत को ओलंपिक में पहला गोल्ड 1928 में मिला था. 1928 के ओलंपिक में भारत को हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जितवाया था. इसके अलावा भारत को पहला निजी गोल्ड मेडल 2008 में मिला था, जो अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में जीता था. 


 


ये भी पढ़ें...


Team India New Coach: रेयान टेन डोशेट बन सकते हैं टीम इंडिया के फील्डिंग कोच, गौतम गंभीर ने आगे बढ़ाया मामला