Neeraj Chopra Mother on Arshad Nadeem: पेरिस ओलंपिक्स 2024 के जेवलिन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था. वहीं गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता, जिन्होंने ओलंपिक रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया था. इस बीच नीरज चोपड़ा की मां का एक बयान वायरल हुआ था, जिसके लिए उनकी पाकिस्तान में जमकर तारीफ हो रही है. दरअसल नीरज की मां ने अरशद को भी अपना बेटा बताकर पूरे भारतवर्ष और पाकिस्तानी फैंस का दिल जीत लिया है. उनकी इस प्रतिक्रिया पर पाकिस्तानी फैंस नीरज की मां, सरोज देवी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.


पाकिस्तानी फैंस ने जताया प्यार


एक पाकिस्तानी फैन ने तो कहा कि यदि मां पूरे विश्व का प्रतिनिधित्व कर रही होतीं तो दुनिया में नफरत नाम की चीज ना होती. एक तरफ नीरज चोपड़ा की मां, ने अरशद को अपना बेटा बताया तो दूसरी ओर पाकिस्तानी एथलीट की मां ने भी नीरज को अपना बेटा बताकर दोनों देशों के लोगों का दिल जीतने का काम किया है. एक फैन ने तो यह तक कह दिया कि इस तरह के बयान के लिए नीरज चोपड़ा की मां को गोल्ड मेडल दिया जाना चाहिए.






नीरज और अरशद की मां ने क्या कहा


नीरज चोपड़ा की मां ने कहा - हमें बुरा नहीं लग रहा है. हमारा तो सिल्वर मेडल ही गोल्ड के जैसा है. वो (अरशद) भी हमारा ही लड़का है, मेहनत करता है. इस तरह की चीजें एक एथलीट के जीवन में होती रहती हैं, लेकिन हमें सिल्वर मेडल से बहुत खुशी है.


अरशद की मां ने कहा - नीरज भी मेरे बेटे जैसा ही है, वो नदीम का दोस्त भी है. जीत और हार तो एक एथलीट के जीवन का हिस्सा होती है और मैं उसके लिए भी दुआ करती हूं कि वो आगे मेडल जीतता रहे.


फाइनल का लेखाजोखा


जेवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम का पहला थ्रो खाली गया था. मगर एक तरफ नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे थ्रो में 89.45 मीटर की दूरी तय की तो अरशद ने 92.97 मीटर की दूरी तय कर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया. अरशद ने अपने आखिरी थ्रो में भी 91 मीटर दूर भाला फेंक कर सबको चौंका दिया था. दूसरी ओर नीरज चोपड़ा के कुल पांच प्रयास फाउल रहे, जिसके कारण उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.










यह भी पढ़ें:


Arshad Nadeem: जब अरशद नदीम के पास भाला खरीदने के नहीं थे पैसे, तब नीरज चोपड़ा हो गए थे हैरान