Pakistan One Athlete in Paralympics 2024: पैरालंपिक्स 2024 की शुरुआत 28 अगस्त से हो रही है, जिसके लिए पेरिस जाने से पहले ही पाकिस्तान अजीब वजह से सुर्खियों में आ गया है. दरअसल 2024 के पैरालंपिक खेलों में पाकिस्तान का केवल एक एथलीट भाग ले रहा होगा, जिसका नाम हैदर अली है. हैदर अली पुरुषों की जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे होंगे. याद दिला दें कि पेरिस ओलंपिक्स में अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता था और अब हैदर अली से भी पाकिस्तान को उसी तरह की उम्मीद होगी.
लगातार पांचवां ओलंपिक
हैदर अली गुजरांवाला से आते हैं, जिसे पहलवानों के शहर से भी जाना जाता है मगर अली ने एथलेटिक्स में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. यह लगातार पांचवां मौका होगा जब हैदर अली पैरालंपिक खेलों में भाग ले रहे होंगे. उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक्स के डिसकस थ्रो कम्पटीशन में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा 2008 बीजिंग पैरालंपिक्स की लॉन्ग जम्प प्रतिस्पर्धा में सिल्वर और 2016 रियो ओलंपिक खेलों में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता हुआ है. वो दुर्भाग्यवश चोट के कारण लंदन पैरालंपिक्स में खेल नहीं पाए थे.
चूंकि अरशद नदीम पेरिस में 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर ओलंपिक रिकॉर्ड को ध्वस्त करके स्वदेश लौटे हैं. ऐसे में पूरा पाकिस्तान फिर से उम्मीद कर रहा होगा कि हैदर अली भी कुछ उसी तरह का कारनामा करें. बता दें कि एफ38 कैटेगरी, जिसमें हैदर भाग लेंगे उसका जेवलिन थ्रो में ओलंपिक रिकॉर्ड 61.76 मीटर है.
170 देशों के 4,000 एथलीट लेंगे हिस्सा
पेरिस में होने वाले 2024 पैरालंपिक खेलों में दुनिया के 170 देशों से आए 4,000 से अधिक एथलीट हिस्सा लेने आ रहे हैं. मगर इन 4 हजार एथलीटों में से सिर्फ एक नाम पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहा होगा. दूसरी ओर भारत की बात करें तो देश के कुल 84 एथलीट पैरालंपिक्स 2024 में भाग ले रहे होंगे, जो 12 खेलों में मेडल के लिए दावेदारी पेश करते दिखेंगे. याद दिला दें कि भारत पिछली बार पांच गोल्ड समेत 19 मेडल जीतकर लाया था.
यह भी पढ़ें:
Paralympic 2024: पैरालंपिक में भारत के लिए किसने जीता था पहला गोल्ड? बन चुकी है फिल्म; आपने देखी?