Paralympics 2024 Day 7: आर्चरी में रचा गया इतिहास, हरविंदर सिंह ने गोल्ड पर निशाना साधकर रचा कीर्तिमान

Paralympics 2024 Day 7: भारत ने पेरिस पैरालंपिक गेम्स में छठे दिन तक कुल 20 मेडल जीते हैं. भारत को 7वें दिन भी मेडल मिल सकते हैं. आप यहां लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 04 Sep 2024 11:38 PM
Paralympics 2024 Day 7 Live: भारत को मिला चौथा गोल्ड

हरविंदर सिंह ने रिकर्व आर्चरी में गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने पोलैंड के एथलीट को 6-0 के अंदर से आसानी से हराया. यह पेरिस पैरालंपिक्स में भारत का कुल चौथा गोल्ड मेडल है.

Paralympics 2024 Day 7 Live: हरविंदर सिंह आर्चरी के फाइनल में पहुंचे

हरविंदर सिंह ने मेंस रिकर्व आर्चरी के सेमीफाइनल में ईरान के मोहम्मदरेजा अरब अमेरी को 6-4 के अंतर से हरा दिया है. अब उनका कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो गया है. हरविंदर ने टोक्यो पैरालंपिक्स में ब्रॉन्ज जीता था.

Paralympics 2024 Day 7 Live: हरविंदर सिंह क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

पुरुषों की रिकर्व आर्चरी के राउंड ऑफ 8 में हरविंदर सिंह ने इंडोनेशिया के सेतियावान को 6-2 से आसानी से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश पा लिया है.

Paralympics 2024 Day 7 Live: अगले चरण में पहुंचे हरविंदर सिंह

हरविंदर सिंह ने मेंस रिकर्व आर्चरी के टॉप-16 में जगह बना ली है. उन्होंने चीनी ताइपे के एथलीट को 7-3 से हराकर अगले चरण में प्रवेश पाया है.

Paralympics 2024 Day 7 Live: आगे चल रहे हैं हरविंदर सिंह

पुरुषों की रिकर्व आर्चरी प्रतियोगिता में हरविंदर सिंह 2 राउंड के बाद 3-1 से आगे चल रहे हैं. उनके सामने चीनी ताइपे के एथलीट लुंग हुई सेंग चुनौती पेश कर रहे हैं.

Paralympics 2024 Day 7 Live: आर्चरी में जल्द शुरू होगा एक्शन

पावरलिफ्टिंग में परमजीत कुमार आठवें स्थान पर रहे. महिलाओं की शॉट पुट प्रतियोगिता में भी भारत को निराशा हाथ लगी है. कुछ ही देर में आर्चरी का मुकाबला शुरू होगा, जिसमें हरविंदर सिंह एक्शन में होंगे.

Paralympics 2024 Day 7 Live: भारत के खाते में एक और मेडल, सचिन ने जीता सिल्वर

भारत के सचिन खिलारी ने शॉट पुट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने सिल्वर मेडल जीत लिया है. भारत ने अब तक कुल 21 मेडल जीते हैं. मोहम्मद यासिर 8वें स्थान पर रहे.

Paralympics 2024 Day 7 Live: शॉट पुट में भारत के सचिन का शानदार प्रदर्शन

भारतीय एथलीट सचिन खिलारी ने शॉट पुट में अच्छा परफॉर्म किया है. वे तीन प्रयासों के बाद दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 16.32 मीटर थ्रो किया है. मोहम्मद यासिर की बात करें तो वे आठवें नंबर पर हैं. वहीं रोहित नौवें नंबर पर हैं.

Paralympics 2024 Day 7 Live: मेंस शॉट पुट मुकाबले का आगाज

भारत की ओर से मेंस शॉट पुट में सचिन खिलारी, मोहम्मद यासिर और रोहित कुमार हिस्सा ले रहे हैं. मोहम्मद यासिर फिलहाल 14.21 मीटर के थ्रो के साथ सातवें नंबर पर हैं.

Paralympics 2024 Day 7 Live: 11वें नंबर पर रहे भारत के अरशद

भारत की ओर से साइकिलिंग में अरशद साइक हिस्सा ले रहे हैं. वे भारत की ओर साइकलिंग रोड इवेंट में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय हैं. अरशद 11वें नंबर पर रहे. 

Paralympics 2024 Day 7 Live: पैरालंपिक 2024 लाइव अपडेट्स

नमस्कार, भारत ने पैरालंपिक 2024 में छठे दिन तक कुल 20 मेडल जीते. अब भारतीय एथलीट्स सातवें दिन भी मेडल जीत सकते हैं. यहां आप लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

Paralympics 2024 Day 7 Highlights: भारत का पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में अभी तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. भारतीय एथलीट्स ने छठे दिन तक कुल 20 मेडल जीते. इसमें 3 गोल्ड मेडल शामिल हैं. टीम इंडिया छठे दिन तक मेडल टैली में 19वें नंबर पर रही. अब सातवें दिन भी मेडल की उम्मीद है. भारत को एथलेटिक्स, आर्चरी और अन्य खेलों में मेडल मिल सकते हैं. टीम इंडिया को आर्चरी में गोल्ड मेडल मिलने की उम्मीद है. लेकिन यह क्वालीफिकेशन पर निर्भर करेगा.


भारत ने पेरिस पैरालंपिक्स में टोक्यो का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उसने टोक्यो में कुल 19 मेडल जीते थे. लेकिन इस बार छठे दिन तक 20 मेडल जीत लिए. टीम इंडिया ने 3 गोल्ड जीते हैं. इसमें एक गोल्ड सुमित अंतिल ने दिलाया है. उन्होंने मेंस जेवलिन में शानदार प्रदर्शन किया था. भारत को दूसरा गोल्ड पैरा बैडमिंटन में मिला है. यह मेंस सिंगल्स में नितेश कुमार ने जीता. वहीं तीसरा गोल्ड अवनी लेखारा ने जीता. उन्होंने पैरा शूटिंग में कमाल दिखाया.


भारत को पेरिस पैरालंपिक्स के सातवें दिन गोल्ड या ब्रॉन्ज मेडल मिल सकता है. टीम इंडिया की ओर से हरविंदर सिंह आर्चरी में हिस्सा लेंगे. वे मेंस इंडिविजुअल रिकर्व में खेलेंगे. अगर वे क्वालीफाई करने में सफल रहे तो भारत के हिस्से में मेडल आ सकता है. हरविंदर के मुकाबले की शाम 5.49 बजे से शुरुआत होगी. 


भारत की ज्योति गोडेरिया साइकिलिंग के फाइनल के मैदान पर होंगी. वहीं अरशद मलिक भी फाइनल मुकाबला के लिए मैदान पर होंगे. अमिशा रावत शॉट पुट का फाइनल मुकाबला लड़ेंगी. शूटिंग का फाइनल मुकाबला होगा.   


बता दें कि पैरालंपिक्स 2024 की मेडल टैली में फिलहाल चीन सबसे ऊपर है. उसने कुल 115 मेडल जीते हैं. इसमें 53 गोल्ड, 40 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज शामिल हैं. ब्रिटेन दूसरे नंबर पर है. उसने कुल 62 मेडल जीते हैं. ब्रिटेन ने 31 गोल्ड, 18 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज जीते हैं. यूएसए तीसरे नंबर पर है. उसने कुल 53 मेडल जीते हैं. इसमें 20 गोल्ड हैं. भारत 19वें नंबर पर है. भारत ने 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज जीते हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.