Paris Olympic 2024: अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो हारीं, प्रीति पवार प्री-क्वॉटर फाइनल में पहुंचीं, ऐसा रहा पहला दिन

Paris Olympic 2024 Updates: आज पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल मिल सकता है. अलग-अलग स्पर्धाओं में कई भारतीय खिलाड़ी मेडल की दावेदारी पेश करेंगे. यहां जानें पेरिस ओलंपिक से जुड़े सारे अपडेट्स.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 28 Jul 2024 12:52 AM
Paris Olympic 2024 Live: अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रास्टो हारी

अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रास्टो पहले ग्रुप स्टेज मैच में हार गई. भारतीय जोड़ी को किम सो इंग और कोंग ही योंग की जोड़ी ने हराया. किम सो इंग और कोंग ही योंग की जोड़ी ने अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रास्टो की जोड़ी को 18-21, 10-21 शिकस्त दी. बताते चलें कि किम सो इंग और कोंग ही योंग की जोड़ी ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीता था.

Paris Olympic 2024 Live: बॉक्सर प्रीति पवार प्री-क्वॉटर फाइनल में पहुंची

भारतीय बॉक्सर प्रीति पवार 54 किलोग्राम कैटेगरी के प्री-क्वॉटर फाइनल में पहुंच गई हैं. प्रीति पवार ने वियतनाम के वो ती किम अह को हराया.

Paris Olympic 2024 Live: अश्विन्नी पोनप्पा और तनिषा पहले गेम में हारी

भारतीय शटलर अश्विन्नी पोनप्पा और तनिषा पहले गेम में हार गई है. इस जोड़ी को 18-21 से हार का सामना करना पड़ा.

Paris Olympic 2024 Live: भारतीय हॉकी टीम ने दर्ज की जीत, न्यूूजीलैंड को 3-2 से हराया

भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले मैच में जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मैच में 3-2 से रौंद दिया. भारत के लिए मनदीप सिंह, विवेक सागर और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया. टीम इंडिया के लिए विनिंग गोल हरमनप्रीत ने 59वें मिनट में किया. 


न्यूजीलैंड ने पहले क्वार्टर में 0-1 की बढ़त बना ली थी. इसके बाद भारत ने दूसरे क्वार्टर में वापसी करते हुए 1-1 की बराबरी कर ली है. टीम इंडिया ने तीसरे क्वार्टर में 2-1 की बढ़त बना ली थी. लेकिन न्यूजीलैंड ने चौथे क्वार्टर में वापसी की और मुकाबला 2-2 की बराबरी पर पहुंच गया. अंत में हरमनप्रीत ने बाजी मारते हुए गोल किया और भारत को जीत दिलाई.


 





Paris Olympic 2024 Live: भारत ने बनाई बढ़त

भारतीय हॉकी टीम ने 3-2 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. भारत के लिए तीसरा गोल हरमनप्रीत ने किया.

Paris Olympic 2024 Live: न्यूजीलैंड ने दागा गोल, भारत की बराबरी पर पहुंची टीम

न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक और गोल कर दिया है. अब भारत और न्यूजीलैंड की टीम 2-2 की बराबरी पर पहुंच गई है. भारतीय हॉकी टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए अभी और मेहनत करनी होगी. फैंस को गोल का इंतजार है.

Paris Olympic 2024 Live: भारतीय हॉकी टीम ने बनाई 2-1 की बढ़त

टीम इंडिया ने दूसरा गोल किया. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ बढ़त बन गई है. टीम इंडिया के लिए विवेक सागर ने गोल किया. इसके लिए रिव्यू लिया गया था. भारत ने 2-1 की बढ़त बना ली है.

Paris Olympic 2024 Live: हॉकी में हाफ टाइम तक भारत-न्यूजीलैंड 1-1 की बराबरी पर

मेंस हॉकी के पूल बी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच हो रहा है. यह मुकाबला हाफ टाइम तक 1-1 की बराबरी पर रहा.

Paris Olympic 2024 Live: भारतीय हॉकी टीम ने की 1-1 की बराबरी

टीम इंडिया ने दूसरे क्वार्टर में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल कर दिया है. भारत ने न्यूजीलैंड की बराबरी कर ली है. अब मुकाबला 1-1 की बराबरी पर पहुंच गया है.

Paris Olympic 2024 Live: हॉकी में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ बनाई 0-1 की बढ़त

टीम इंडिया के लिए पहला क्वार्टर ठीक नहीं रहा. न्यूजीलैंड ने 0-1 की बढ़त बना ली है. भारतीय हॉकी टीम ने इस दौरान गोल का पूरा प्रयास किया. हालांकि सफलता हाथ नहीं लगी.

Paris Olympic 2024 Live: मेंस हॉकी में भारत का न्यूजीलैंड से मुकाबला

भारतीय हॉकी पुरुष टीम अपने मुकाबले के लिए मैदान पर उतर गई है. मेंस हॉकी में भारत का न्यूजीलैंड से मुकाबला है. खेल शुरू हो चुका है.

Paris Olympic 2024 Live: टीम इंडिया के बैडमिंटन सात्विक-चिराग का शानदार प्रदर्शन, दर्ज की जीत

बैडमिंटन के मेंस डबल्स मुकाबले में भारत के सात्विक और चिराग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया है. उन्होंने फ्रांस की जोड़ी कोरवी और लबार को हराया. 


चिराग और सात्विक ने दोनों गेम जीते. उन्होंने पहला गेम 21-17 और दूसरा गेम 21-14 के अंतर से जीता. इस भारतीय जोड़ी ने अगले दौर में जगह बना ली है.

Paris Olympic 2024 Live: सात्विक-चिराग की शानदार शुरुआत, पहला मुकाबला जीता

सात्विक और चिराग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला गेम जीत लिया है. उन्होंने फ्रांस की जोड़ी कोरवी और लबार को पहले गेम में 21-17 से हराया.

Paris Olympic 2024 Live: सात्विक-चिराग के मुकाबले का आगाज

बैडमिंटन के मेंस डबल्स में भारत की ओर से सात्विकसाईराज रेंक्कीरेड्डी और चिराग शेट्टी का मुकाबला फ्रांस की जोड़ी कोरवी और लबार से हो रहा है.

Paris Olympic 2024 Live: बैडमिंटन में लक्ष्य और टेबल टेनिस में हरमीत की जीत

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने मुकाबला जीत लिया है. उन्होंने पहले मुकाबले में आसानी से जीत दर्ज की थी. लेकिन केविन कॉर्डन ने दूसरे मुकाबले में कड़ी टक्कर दी. लेकिन अंत में सेन ने वापसी करते हुए मैच जीत लिया. कॉर्डन टोक्यो ओलंपिक के सेमी फाइनलिस्ट रहे हैं.


टेबल टेनिस में हरमीत का प्रदर्शन शानदार रहा. हरमीत देसाई ने जॉर्डन के जायद अमन को हराकर अगले दौर में जगह बनाई.

Paris Olympic 2024 Live: लक्ष्य का शानदार प्रदर्शन, लगातार दूसरा गेम जीता

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने शुरुआती दो गेम जीत लिए हैं. अब तीसरे मुकाबले की शुरुआत होगी. लक्ष्य ने केविन कॉर्डियन के खिलाफ 2-0 की बढ़त बना ली है.

Paris Olympic 2024 Live: हरमीत का जीत से आगाज

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हरमीत देसाई की शानदार शुरुआत हुई है. उन्होंने अपना पहला मैच जीत लिया है. हरमीत ने दिलचस्प मुकाबले में जायद एबो यमन को हराया है. हरमीत ने अगले दौर में जगह बना ली है.

Paris Olympic 2024 Live: टेबल टेनिस में हरमीत की अच्छी शुरुआत

टीम इंडिया के टेबल टेनिस खिलाड़ी हरमीत देसाई ने भी अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. हरमीत का मुकाबला जायद एबो यमन से है. हरमीत ने अच्छी शुरुआत की है. वे दो गेम जीतकर बढ़त बना चुके हैं.

Paris Olympic 2024 Live: लक्ष्य सेन ने बनाई बढ़त

भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन के मुकाबले का आगाज हो चुका है. उनका सामना केविन कॉर्डन से हो रहा है. लक्ष्य ने फिलहाल 1-0 की बढ़त बना ली है. यह ग्रुप स्टेज का मुकाबला है.

Paris Olympic 2024 Live Updates: कल दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा मनु भाकर का मुकाबला

10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट में भारत की मनु भाकर फाइनल में प्रवेश कर गई हैं. वह तीसरे स्थान पर रहीं. अब कल फाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे. मनु भाकर भारतीय समय के अनुसार, दोपहर साढ़े तीन बजे मेडल के लिए निशाना लगाएंगी. वहीं भारत की दूसरी शूटर रिदिमा सांगवान अब 15वें नंबर पर रहीं. 

Paris Olympic 2024 Live Updates: मनु भाकर ने फाइनल में किया प्रवेश

10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट में भारत की मनु भाकर फाइनल में प्रवेश कर गई हैं. वह तीसरे स्थान पर रहीं. वहीं भारत की दूसरी शूटर रिदिमा सांगवान अब 15वें नंबर पर रहीं. 

Paris Olympic 2024 Live Updates: मनु भाकर पाचंवें पर खिसकी, रिदम 19वें नंबर पर

10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट में सीरीज-5 के बाद भारत की मुन भाकर पांचवें स्थान पर चली गईं हैं. सीरीज-3 के बाद वह दूसरे और सीरीज-4 के बाद तीसरे नंबर पर थीं. वहीं रिदिमा सांगवान अब 19वें नंबर पर हैं. बता दें कि इस इवेंट में टॉप-8 खिलाड़ी मेडल राउंड में प्रवेश करेंगी.  

Paris Olympic 2024 Live Updates: मनु भाकर से उम्मीदें बढ़ीं, रिदम सांगवान ने भी की वापसी

10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट में सीरीज-4 के बाद भारत की मुन भाकर तीसरे स्थान पर हैं. इससे पहले वह दूसरे नंबर पर थीं. मनु से अब मेडल की उम्मीदें बढ़ गई हैं. वहीं रिदिमा सांगवान ने भी वापसी की है. वह 24वें नंबर से 16वें स्थान पर आ गई हैं. बता दें कि इस इवेंट में टॉप-8 खिलाड़ी मेडल राउंड में प्रवेश करेंगी.  

Paris Olympic 2024 Live Updates: सीरीज-3 के बाद दूसरे नंबर पर मनु भाकर

10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट में सीरीज-3 के बाद भारत की मुन भाकर दूसरे स्थान पर आ गई हैं. मनु से अब मेडल की उम्मीदें बढ़ गई हैं. वहीं रिदिमा सांगवान 24वें स्थान पर खिसक गई हैं. बता दें कि इस इवेंट में टॉप-8 खिलाड़ी मेडल राउंड में प्रवेश करेंगी.  

Paris Olympic 2024 Live Updates: सीरीज-2 के बाद मनु भाकर पांचवें स्थान पर

10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट में सीरीज-2 के बाद भारत की मुन भाकर पाचंवें स्थान पर हैं. वहीं रिदिमा सांगवान 20वें स्थान पर खिसक गई हैं. बता दें कि इस इवेंट में टॉप-8 खिलाड़ी मेडल राउंड में प्रवेश करेंगी.  

Paris Olympic 2024 Live Updates: मनु भाकर और रिदम सांगवान से मेडल की उम्मीद

10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट में भारत की मनु भाकर और रिदम सांगवान शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. पहली सीरीज के बाद मनु चौथे और रिदम सातवें स्थान पर हैं. बता दें कि इस इवेंट में टॉप-8 खिलाड़ी मेडल राउंड में प्रवेश करेंगी.  

Paris Olympic 2024 Live Updates: मनु भाकर और रिदम सांगवान टॉप-10 में

10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट में पांच शॉट के बाद भारत की मनु भाकर और रिदम सांगवान टॉप-10 में पहुंच गई हैं. दोनों ने भारतीय फैंस को मेडल की उम्मीद है. 

Paris Olympic 2024 Live Updates: अब मनु भाकर से बड़ी उम्मीद

पुरुष सिंगल्स में निराशा के बाद अब 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट में मेडल की उम्मीदें हैं. इस इवेंट में भारत के लिए मनु भाकर और रिदम सांगवान मेडल के लिए निशाना लगाते दिखेंगी.

Paris Olympic 2024 Live Updates: अब मनु भाकर से बड़ी उम्मीद
पुरुष सिंगल्स में निराशा के बाद अब 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट में मेडल की उम्मीदें हैं. इस इवेंट में भारत के लिए मनु भाकर और रिदम सांगवान मेडल के लिए निशाना लगाते दिखेंगी.
Paris Olympic 2024 Live: शाम 4 बजे से मुन-रिदम लगाएंगी निशाना

टीम इंडिया की ओर से अगला मुकाबला मनु भाकर और रिदम सांगवान का है. रिदम और मनु शाम 4 बजे से 10 मीटर एयर पिस्टल (क्वालीफिकेशन राउंड) इवेंट में हिस्सा लेंगी.

Paris Olympic 2024 Live Updates: सरबजोत-चीमा बाहर, भारत को 10 मीटर एयर पिस्टल में हाथ लगी निराशा

सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा 10 मीटर एयर पिस्टर मेंस क्वालीफिकेशन राउंड से बाहर हो गए हैं. सरबजोत 9वें स्थान पर रहे. वहीं चीमा 18वें पायदान पर रहे. इस तरह भारत को इस इवेंट में निराशा हाथ लगी.

Paris Olympic 2024 Live Updates: टॉप-10 से बाहर हो गए अर्जुन चीमा

सरबजोत सिंह ने शानदार वापसी करते हुए टॉप-5 में जगह बना ली है. उन्होंने दमदार वापसी की है. वहीं अर्जुन सिंह चीमा टॉप-3 में थे, लेकिन अब वह टॉप-10 से बाहर हो गए हैं. 

Paris Olympic 2024 Live Updates: अर्जुन चीमा ने किया कमाल

10 मीटर पुरुष एयर पिस्टल के क्वालीफिकेशन राउंड में भारत के अर्जुन सिंह चीमा ने कमाल कर दिया. चीमा अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने पूरे 10-10 शॉट लगाए. चीमा से मेडल की उम्मीद और बढ़ गई हैं. 

Paris Olympic 2024 Live Updates: 10 मीटर पुरुष एयर पिस्टल की सीरीज-2 खत्म हुई

10 मीटर पुरुष एयर पिस्टल के क्वालीफिकेशन राउंड की सीरीज-2 खत्म हो गई है. भारत के अर्जुन चीमा 10वें स्थान पर हैं. वहीं सरबजोत सिंह 15वें नंबर पर हैं. हालांकि, अभी 4 और सीरीज बाकी हैं. इस इवेंट में मेडल की उम्मीद है. 

Paris Olympic 2024 Live Updates: 10 मीटर एयर पिस्टल का क्वालीफिकेशन राउंड शुरू

शूटिंग में मिक्स टीम स्पर्धा में निराशा के बाद अब 10 मीटर पुरुष एयर पिस्टल में भारतीय खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें हैं. 10 मीटर पुरुष एयर पिस्टल का क्वालीफिकेशन राउंड शुरू हो चुका है. भारत के अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत इस इवेंट में हैं. इन दोनों से देश को बड़ी उम्मीदें हैं. 

Paris Olympic 2024 Live Updates: रविवार को रेपेचेज इवेंट में हिस्सा लेंगे बलराज पंवार

आज भारत के बलराज पंवार रोइंग मेन्स सिंगल्स स्कल्स हिट्स राउंड में चौथे स्थान पर रहे. अब वह 28 जुलाई यानी रविवार को रेपेचेज इवेंट में हिस्सा लेंगे. भले ही वह सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सके, पर उनसे अभी मेडल की उम्मीद बाकी है. 

Paris Olympic 2024 Live Updates: शूटिंग में भारत की उम्मीदों को लगा झटका

10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालिफाइंग राउंड में भारत के हाथ निराशा लगी है. इस इवेंट में हिस्सा लेने वाली भारत की दोनों टीमें मेडल की दौड़ से बाहर हो गई हैं. भारत के अर्जुन बाबूता और रमिता जिंदल की जोड़ी सातवें नंबर पर रही. वहीं एलावेनिल और संदीप की जोड़ी 12वें स्थान पर रही. 

Paris Olympic 2024 Live Updates: अर्जुन बाबूता और रमिता जिंदल टॉप-5 में पहुंचे

10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालिफाइंग राउंड में भारत के अर्जुन बाबूता और रमिता जिंदल की जोड़ी टॉप-5 में प्रवेश कर गई है. इन दोनों ने पहले सेट में 208.7 अंक अर्जित किए. वहीं एलावेनिल और संदीप सिंह की जोड़ी 207 अंक के साथ 16वें नंबर पर है. 

Paris Olympic 2024 Live Updates: रोइंग में भारत के बलराज चौथे स्थान पर रहे

रोइंग इवेंट में भारत के बलराज पंवार चौथे स्थान पर रहे. अब वह रेपेतेज में पहुंच गए हैं. बता दें कि बलराज डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल में प्रवेश नहीं कर सके हैं. हालांकि, अभी उनसे मेडल की उम्मीद बाकी है. 

Paris Olympic 2024 Live Updates: 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम के मुकाबले शुरू

10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम के मुकाबले शुरू हो गए हैं. इस इवेंट में कुल 28 टीमें हिस्सा ले रही हैं. हालंकि, इसमें भारत की सिर्फ दो टीमें शामिल हैं. संदीप और एलावेनिल की टीम है और अर्जुन बाबूता व रमिता जिंदल की एक टीम. हर खिलाड़ी 10 शॉट्स की तीन सीरीज में निशाना लगाएगा. लास्ट में चार टीमें मेडल दौर में प्रवेश करेंगी. पहले और दूसरे नंबर की टीम गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेगी, वहीं तीसरे और चौथे नंबर की टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए भिड़ेगी. 

Paris Olympic 2024 Live Updates: कुछ देर में शुरू होंगे शूटिंग और रोइंग के मुकाबले

आज दोपहर 12.30 बजे से भारतीय एथलीट्स शूटिंग और रोइंग में पदक की दावेदारी पेश करेंगे. बलराज पंवार रोइंग (पुरुष स्कल एकल) में खेलेंगे. वहीं शूटिंग में रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन में खेलते उतरेंगे. इस इवेंट में एलावेनिल और संदीप की जोड़ी भी खेलने उतरेगी. 

Paris Olympic 2024 Live Updates: आज हॉकी में भारत का न्यूजीलैंड से मुकाबला

भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार, रात 9 बजे शुरू होगा. बता दें कि पिछले ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 

Paris Olympic 2024 Live Updates: शूटिंग में खत्म हो सकता है 12 साल का सूखा

इस बार भारत की ओर से एक मजबूत शूटिंग टीम ओलंपिक में गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि शूटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर भारत के नाम है. 20 फरवरी 2023 को भारतीय शूटिंग टीम ने काहिरा में 635.8 स्कोर करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. जो आज भी भारतीय शूटिंग टीम के नाम है. भारतीय शूटिंग टीम ओलंपिक में 12 साल के पदक के सूखे को खत्म करने की भी कोशिश करेगी. 

Paris Olympic 2024 Live Updates: आज का शेड्यूल

बैडमिंटन: मेंस सिंगल ग्रुप मैच- लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला) (शाम 7:10 बजे)


मेंस डबल्स ग्रुप मैच- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोर्वी एवं रोनन लाबर (फ्रांस) (रात आठ बजे)


वुमेंस डबल्स ग्रुप मैच- अश्विनी पोनप्पा एवं तनीषा क्रास्टो बनाम किम सो येओंग एवं कोंग ही योंग (कोरिया) (रात 11:50 बजे). 


शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन- संदीप सिंह / इलावेनिल वालारिवन, अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल (दोपहर 12:30 बजे). 


10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम मेडल राउंड (क्वालिफिकेशन के हिसाब से) दोपहर 2:00 बजे से


10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन- अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह (दोपहर 2 बजे).


10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन- मनु भाकर और रिदम सांगवान (शाम चार बजे). 


हॉकी: पूल बी मैच- भारत बनाम न्यूजीलैंड (रात 9 बजे).


रोविंग (नौकायन): पुरुष सिंगल स्कल्स: पंवार बलराज (दोपहर 12:30 बजे). 


टेबल टेनिस: पुरुष सिंगल पहला दौर- हरमीत देसाई बनाम जैद अबो (यमन) (शाम 7:15 बजे)


टेनिस: मेंस सिंगल पहला राउंड- एन श्रीराम बालाजी/रोहन बोपन्ना बनाम फैबियन रेबोल और एडौर्ड रोजर-वासेलिन- दोपहर 3:30 बजे. 


मुक्केबाजी: महिलाओं का 54 किग्रा भार वर्ग राउंड ऑफ 32- प्रीति पवार बनाम वो थी किम अन्ह - रात 12:02am (28 जुलाई). 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको 2024 पेरिस ओलंपिक से जुड़े सारे अपडेट्स मिलेंगे. आज पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल मिल सकता है. अलग-अलग स्पर्धाओं में कई भारतीय खिलाड़ी मेडल की दावेदारी पेश करेंगे.

बैकग्राउंड

Paris Olympic 2024: शुक्रवार को 2024 पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ. हालांकि, इस बार ओपनिंग सेरेमनी से पहले ही कई इवेंट्स शुरू हो गए थे. भारत ने भी 25 जुलाई को ही ओलंपिक में अपने खेलों की शुरुआत कर ली थी. हालांकि, आज का दिन बेहद खास है. दरअसल, आज पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल मिल सकता है. 


आज यानी शनिवार को भारत के खाते में पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल आ सकता है. आज के दिन भारतीय एथलीट्स कई खेलों में हिस्सा लेंगे, जिसमें शूटिंग काफी अहम होगा. शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम में आज मेडल राउंड भी खेला जाएगा. इस मिक्स्ड टीम में संदीप सिंह, अर्जुन बाबूता, एलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल एक्शन में दिखाई देंगे. 


पहले 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम के क्वालिफिकेशन राउंड होंगे. क्वालिफिकेशन राउंड की शुरुआत दोपहर 12:30 बजे से होगी. फिर क्वालिफिकेशन राउंड में क्वालीफाई करने वाले दोपहर में 2 बजे मेडल राउंड खेलेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आज 10 मीटर एयर राइफल के ज़रिए भारत की झोली में पहला मेडल आ पाता है या नहीं. 


ओलंपिक में आज ऐसा है भारत का पूरा शेड्यूल (27 जुलाई)


बैडमिंटन: मेंस सिंगल ग्रुप मैच- लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला) (शाम 7:10 बजे)


मेंस डबल्स ग्रुप मैच- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोर्वी एवं रोनन लाबर (फ्रांस) (रात आठ बजे)


वुमेंस डबल्स ग्रुप मैच- अश्विनी पोनप्पा एवं तनीषा क्रास्टो बनाम किम सो येओंग एवं कोंग ही योंग (कोरिया) (रात 11:50 बजे). 


शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन- संदीप सिंह / इलावेनिल वालारिवन, अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल (दोपहर 12:30 बजे). 


10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम मेडल राउंड (क्वालिफिकेशन के हिसाब से) दोपहर 2:00 बजे से


10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन- अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह (दोपहर 2 बजे).


10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन- मनु भाकर और रिदम सांगवान (शाम चार बजे). 


हॉकी: पूल बी मैच- भारत बनाम न्यूजीलैंड (रात 9 बजे).


रोविंग (नौकायन): पुरुष सिंगल स्कल्स: पंवार बलराज (दोपहर 12:30 बजे). 


टेबल टेनिस: पुरुष सिंगल पहला दौर- हरमीत देसाई बनाम जैद अबो (यमन) (शाम 7:15 बजे)


टेनिस: मेंस सिंगल पहला राउंड- एन श्रीराम बालाजी/रोहन बोपन्ना बनाम फैबियन रेबोल और एडौर्ड रोजर-वासेलिन- दोपहर 3:30 बजे. 


मुक्केबाजी: महिलाओं का 54 किग्रा भार वर्ग राउंड ऑफ 32- प्रीति पवार बनाम वो थी किम अन्ह - रात 12:02am (28 जुलाई). 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.