Paris Olympic 2024 Day 2 Highlights: मनु भाकर ने जीता ब्रॉन्ज़, रमिता-अर्जुन शूटिंग के फाइनल में; दूसरे दिन के हाइलाइट्स

Paris Olympics 2024 Day 2 Highlights: पेरिस ओलंपिक में टीम इंडिया को पहला मेडल मिल गया है. शूटर मनु भाकर ने ब्रॉन्ज जीता. पेरिस ओलंपिक से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए...

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 29 Jul 2024 01:00 AM
Paris Olympics 2024 Live: 29 जुलाई को भारत का शेड्यूल

29 जुलाई को बैडमिंटन में भारत के लिए मेंस डबल्स में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेड्डी, वहीं विमेंस डबल्स में तनिशा क्रास्टो एक्शन में दिखेंगी.


रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता क्रमशः महिला और पुरुष 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में भाग लेंगे. शूटिंग में 29 जुलाई को भारत 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम और ट्रैप मेंस क्वालीफिकेशन राउंड भी होगा.


हॉकी में टीम इंडिया का सामना अर्जेंटीना से होगा.


बैडमिंटन में लक्ष्य सेन पुरुष सिंगल्स कम्पटीशन में भाग लेंगे. वहीं तीरंदाजी में पुरुष टीम का क्वार्टर फाइनल मैच होगा.

Paris Olympics 2024 Live: भारत पदक तालिका में 22वें स्थान पर है

28 जुलाई को मनु भाकर ने भारत को पेरिस ओलंपिक में पहला पदक जिताया. उनके ब्रॉन्ज़ मेडल की बदौलत भारत, ओलंपिक्स 2024 की मेडल टैली में 22वें स्थान पर आ गया है. अब 29 जुलाई को अर्जुन बाबूता और रमिता जिंदल से भी शूटिंग के फाइनल में पदक जीतने की उम्मीद होगी.

Paris Olympic 2024 Live: हरमीत देसाई की एकतरफा हार

भारत के हरमीत देसाई राउंड ऑफ 64 मुकाबले में एकतरफा हार गए हैं. फ्रांस के फेलिक्स लेबरन ने उन्हें लगातार चार सेटों में 4-0 से हराया. इसी के साथ भारत की मेंस सिंगल्स टेबल टेनिस में पदक जीतने की उम्मीद खत्म हो गई हैं. उनसे पहले शरत कमल भी अपना सिंगल्स मैच हार चुके हैं.

Paris Olympics 2024 Live: मुश्किल में हरमीत

फेलिक्स लेबरन ने मैच में दबदबा बनाया हुआ है और वे तीसरा सेट भी 11-6 से जीत गए हैं. हरमीत देसाई एक और सेट हार जाते हैं तो मुकाबला हारने के साथ ही सिंगल्स कम्पटीशन से बाहर हो जाएंगे.

Paris Olympic 2024 Live: दूसरा सेट भी हारे हरमीत देसाई

विश्व के नंबर-5 खिलाड़ी फेलिक्स लेबरन के सामने हरमीत देसाई टिक नहीं पा रहे हैं. हरमीत दुनिया में 86वें नंबर के खिलाड़ी हैं. हरमीत दूसरा सेट भी 11-8 से हार गए हैं.

Paris Olympic 2024 Live: पहला सेट हारे हरमीत देसाई

टेबल टेनिस के पुरुष सिंगल्स मैच में हरमीत देसाई पहला सेट हार गए हैं. उनके सामने फ्रांस के फेलिक्स लेबरन हैं. हरमीत पहला सेट 11-8 के करीबी अंतर से हार गए हैं.

Paris Olympic 2024 Live: प्रणॉय ने दर्ज की शानदार जीत

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला मैच जीत लिया है. उन्होंने फाबियन रोथ को 21-18 और 21-12 से हराया. प्रणॉय ने जर्मनी के खिलाड़ी के सामने रोमांचक जीत दर्ज की है.

Paris Olympics 2024 Live: 11-10 से आगे प्रणय

पहले हाफ में एचएस प्रणय को काफी कड़ी टक्कर मिल रही है. उन्होंने अभी जर्मनी के फेबियन रोथ पर 11-10 की बढ़त बनाई हुई है. बता दें कि ओलंपिक्स से थोड़े समय पहले ही चिकन गुनिया हो गया था. उससे उबर कर मैट पर अपना बेस्ट दे पाना बहुत मुश्किल होता है.

Paris Olympics 2024 Live: एक्शन में बैडमिंटन स्टार एचएस प्रणय

भारत के बैडमिंटन स्टार एचएस प्रणय का मैच जर्मनी के एफ रोथ से हो रहा है. ग्रुप स्टेज के मैच में प्रणय ने 5-3 की शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है.

Paris Olympic 2024 Live: हार के साथ पेरिस ओलंपिक से बाहर हुए नागल

भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल के हाथ निराशा लगी है. वे हार के साथ ही पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गए हैं. उन्हें फ्रांस के कोरेंटिन मोउटेट ने 6-2,2-6 और 5-7 के अंतर से हराया.

Paris Olympic 2024 Live: नीदरलैंड्स ने आर्चरी में भारत को हराया

नीदरलैंड्स ने वीमेंस टीम क्वार्टर फाइनल में भारत को हरा दिया है. नीदरलैंड्स ने इस जीत के साथ आर्चर के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

Paris Olympics 2024 Live Updates: मनिका बत्रा जीतीं, शरत कमल हारकर बाहर

2024 पेरिस ओलंपिक में भारत के ध्वजवाहक रहे अचंता शरत कमल अपना पहला मैच हार गए हैं. पुरुष सिंगल में शरत को स्लोवेनिया के कोजुल डेनी ने 4-2 से हराया. हालांकि, भारत की स्टार मनिका बत्रा महिला सिंगल राउंड-64 जीतने में सफल रहीं. मनिका ने ब्रिटेन की हर्से पर शानदार जीत दर्ज की. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: राष्ट्रपति ने दी मनु भाकर को बधाई

Paris Olympics 2024 Live Updates: मुक्केबाजी में निकहत जरीन प्री-क्वार्टर फाइनल में

महिला मुक्केबाजी में भारत की स्टार निकहत जरीन ने प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. 28 साल की निकहत ने जर्मनी की मुक्केबाज के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल की. निकहत से पूरे देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद है. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: पीएम मोदी ने बढ़ाया मनु भाकर का हौसला, इस तरह दी बधाई

Paris Olympics 2024 Live Updates: टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने मनु भाकर को दी बधाई

Paris Olympics 2024 Live Updates: अर्जुन बाबूता ने फाइनल में किया क्वालीफाई

10 मीटर एयर राइफल पुरुष सिंगल में भारत के अर्जुन बाबूता ने कमाल कर दिया है. वह फाइनल में प्रवेश कर गए हैं. बाबूता ने कुल 630.1 अंक हासिल किए. हालांकि, इसी इवेंट में भारत के संदीप 12वें नंबर पर रहे और फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सके. 

Paris Olympic 2024 Live: मनु भाकर ने भारत को दिलाया मेडल

भारतीय शूटर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल वीमेंस के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज अपने नाम किया. मनु भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली महिला शूटर हैं.

Paris Olympic 2024 Live: टीम इंडिया का मेडल पक्का, मनु का शानदार प्रदर्शन

10 मीटर एयर पिस्टल वीमेंस फाइनल में मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया का मेडल पक्का हो गया है. अब मनु से गोल्ड की उम्मीद है.

Paris Olympic 2024 Live: मनु भाकर दिला सकती हैं मेडल, अभी भी टॉप 3 में

मुकाबला टक्कर का हो गया है. टीम इंडिया की शूटर मनु भाकर अभी भी टॉप तीन में हैं. वे 181.2 टोटल स्कोर कर चुकी हैं. दूसरे नंबर कोरिया की किम येजी हैं. उनका स्कोर 181.7 है. जबकि टॉप पर ओ ये जिन हैं.

Paris Olympic 2024 Live: शूटिंग में तीसरे नंबर पर मनु

कोरिया की किम येजी टॉप पर हैं. उनका टोटल 151.7 है. वहीं कोरिया की ओ ये जिन दूसरे नंबर पर हैं. मनु भाकर तीसरे नंबर पर हैं. उनका टोटल 160.9 है.

Paris Olympic 2024 Live: मनु भाकर का शानदार प्रदर्शन

मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन किया है. वे फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं. मनु का स्कोर 121.2 है. वहीं किम येजी टॉप पर हैं. वे कोरिया से हैं. उनका स्कोर 121.8 है.

Paris Olympics 2024 Live Updates: पुरुष शूटिंग में अर्जुन से बड़ी उम्मीदें

10 मीटर एयर राइफल पुरुष सिंगल में भारत के अर्जुन कमाल कर रहे हैं. वह फिलहाल छठे नंबर पर हैं. अभी उनके 20 शॉट बाकी हैं. वहीं भारत के संदीप 21वें स्थान पर हैं. संदीप के अभी 31 शॉट बाकी हैं. 

Paris Olympic 2024 Live: शरथ कमल के मुकाबले का आगाज

टेबल टेनिस में शरथ कमल का मुकाबला शुरू हो गया है. शरत मेंस सिंगल के मुकाबले में डेनी कोजुल का सामना कर रहे हैं. 

Paris Olympic 2024 Live: श्रीजा का जीत से आगाज

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने पेरिस ओलंपिक में जीत से आगाज किया है. उन्होंने वीमेंस सिंगल्स के मुकाबले में क्रिस्टिना कालबर्ग को हराया है. श्रीजा ने एकतरफा मुकाबले में 4-0 से जीत दर्ज की.

Paris Olympics 2024 Live Updates: रमिता जिंदल ने रचा इतिहास

10 मीटर एयर राइफल महिला सिंगल में भारत की रमिता जिंदल ने इतिहास रच दिया है. वह इस इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय एथलीट बन गई हैं. 20 साल की रमिता जिंदल ने क्वालिफिकेशन राउंड में 631.5 के स्कोर के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. उन्होंने सभी छह सीरीज में 100 प्लस स्कोर किया. वहीं इसी इवेंट में भारत की एलावेनिल 630.7 के स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रहीं और फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं.

Paris Olympics 2024 Live Updates: रमिता ने फाइनल में किया क्वालीफाई

Paris Olympics 2024 Live Updates: रमिता ने फाइनल में किया क्वालीफाई

10 मीटर एयर राइफल महिला सिंगल में भारत की रमिता फाइनल में प्रवेश कर गई हैं. उनसे मेडल की उम्मीद है. वहीं चार सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली एलावेनिल मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: एलावेनिल और रमिता दोनों फाइनल के करीब

10 मीटर एयर राइफल महिला सिंगल में भारत की एलावेनिल और रमिता फाइनल के करीब हैं. एलावेनिल अभी पांचवें नंबर पर हैं. उनके तीन शॉट बाकी हैं. वहीं रमिता सातवें नंबर पर हैं. उनके सात शॉट अभी बाकी हैं. इस इवेंट में टॉप-8 एथलीट्स फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: रोइंग में बलराज पंवार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

रोइंग में भारत के बलराज पंवार ने कमाल कर दिया. वह  क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. बलराज अब मंगलवार को अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगे. बलराज सीधे क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाए थे. हालांकि, आज रेपेचेज के सहारे वह अंतिम-8 में पहुंचने में सफल रहे.

Paris Olympics 2024 Live Updates: चौथे नंबर पर हैं एलावेनिल

10 मीटर एयर राइफल महिला सिंगल में भारत की एलावेनिल तेजी से फाइनल की तरफ बढ़ रही हैं. वह सीरीज-4 के खत्म होने के बाद चौथे नंबर पर हैं. वहीं रमिता अब 9वें नंबर पर हैं. इस इवेंट में टॉप-8 एथलीट्स फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: पीवी सिंधु ने आसानी से जीता पहला मैच

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने आसानी से पेरिस ओलंपिक का अपना पहला मैच जीत लिया. उन्होंने ग्रुप स्टेज में मालदीव की महज़ 29 मिनट में हरा दिया. सिंधु ने पहला सेट 21-9 से अंतर से जीता था. इसके बाद उन्होंने दूसरा सेट 21-6 से जीता. सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक और 2020 टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीते थे. अब इस दिग्गज एथलीट से हैट्रिक की उम्मीद है.

Paris Olympics 2024 Live Updates: फाइनल की तरफ तेजी से बढ़ रहीं एलावेनिल

10 मीटर एयर राइफल महिला सिंगल में भारत की एलावेनिल तेजी से फाइनल की तरफ बढ़ रही हैं. वह सीरीज-3 के खत्म होने के बाद तीसरे नंबर पर हैं. वहीं रमिता अब 10वें नंबर पर हैं. इस इवेंट में टॉप-8 एथलीट्स फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं एलावेनिल

10 मीटर एयर राइफल महिला सिंगल में भारत की एलावेनिल का शानदार प्रदर्शन जारी है. वह लगातार अच्छा खेल रही हैं. एलावेनिल अब पहले नंबर पर आ गई हैं. एलावेनिल फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं. इस इवेंट टॉप-8 एथलीट्स फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: शूटिंग में एलावेनिल का धमाकेदार प्रदर्शन जारी

10 मीटर एयर राइफल महिला सिंगल में सीरीज-1 में भारत की एलावेनिल पाचंवें नंबर पर रहीं. वहीं सीरीज-2 में वह तीसरे नंबर पर आ गईं. सीरीज-1 में रमिता 22वें स्थान पर थीं, लेकिन शानदार वापसी करते हुए सीरीज-2 में वह 8वें नंबर पर आ गई हैं. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: पीवी सिंधु ने जीता पहला सेट

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने आसानी से पहला सेट जीत लिया. उन्होंने 21-9 से पहला सेट जीता. सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक और 2020 टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीते थे. अब इस दिग्गज एथलीट से हैट्रिक की उम्मीद है. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: मेडल की हैट्रिक के लिए अभियान शुरू करेंगी पीवी सिंधु

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु पेरिस ओलंपिक में आज अपने अभियान का आगाज करेंगी. सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक और 2020 टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीते थे. अब इस दिग्गज एथलीट से हैट्रिक की उम्मीद है. सिंधु आज मालदीव की एफएन अब्दुल रज्जाक के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: मनु भाकर से गोल्ड की उम्मीद

पेरिस ओलंपिक में अभी तक भारत को एक भी मेडल नहीं मिला है. शनिवार को महिला शूटिंग इवेंट में मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बना ली. आज मनु भाकर मेडल के लिए खेलेंगे. देश को उनसे गोल्ड की उम्मीद है. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: आज भारत का शेड्यूल

तीरंदाजी


महिला टीम क्वार्टर फाइनल - अंकिता भकत, दीपिका कुमारी और भजन कौर - शाम 5:45 बजे


महिला टीम सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - अंकिता भकत, दीपिका कुमारी और भजन कौर - शाम 7:17 बजे


महिला टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच - (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - अंकिता भकत, दीपिका कुमारी और भजन कौर - रात 8:18 बजे


महिला टीम गोल्ड मेडल मैच - (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - अंकिता भकत, दीपिका कुमारी और भजन कौर - रात 8:41 बजे. 


शूटिंग


महिला 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग क्वालिफिकेशन - इलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल - दोपहर 12:45 बजे


पुरुष 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग क्वालिफिकेशन - संदीप सिंह और अर्जुन बाबूता - दोपहर 2:45 बजे


महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल - मनु भाकर - दोपहर 3:30 बजे. 


रोइंग


पुरुष एकल स्कल्स रेपेचेज 2 - बलराज पंवार - दोपहर 1:18 बजे, 


बॉक्सिंग


महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 32 - निकहत जरीन बनाम वो मैक्सी कैरिना क्लोएत्ज़र  - दोपहर 3:50 बजे


बैडमिंटन


वुमेंस सिंगल ग्रुप - पीवी सिंधु बनाम फातिमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक - दोपहर 12:50 बजे


मेंस सिंगल ग्रुप - एचएस प्रणॉय बनाम फैबियन रोथ - रात 8:00 बजे.


टेबल टेनिस


वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 - श्रीजा अकुला बनाम क्रिस्टीना कालबर्ग - दोपहर 2:15 बजे


मेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 - शरत कमल बनाम डेनी कोज़ुल - दोपहर 3:00 बजे


वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 - मनिका बत्रा बनाम अन्ना हर्से - शाम 4:30 बजे. 


टेनिस


मेंस डबल्स का पहला राउंड - रोहन बोपन्ना/एन श्रीराम बालाजी बनाम गेल मोनफिल्स/एडौर्ड रोजर-वासेलिन - दोपहर 3:30 बजे


मेंस सिंगल पहला राउंड - सुमित नागल बनाम कोरेंटिन मौटेट - दोपहर 3:30 बजे.

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. आज पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल मिल सकता है. स्टार महिला शूटर मनु भाकर से गोल्ड की उम्मीद है. यहां जानें 2024 पेरिस ओलंपिक से जुड़े सारे अपडेट्स.

बैकग्राउंड

Paris Olympics 2024 Day 2: पेरिस ओलंपिक में अभी तक भारत को एक भी मेडल नहीं मिला है. शनिवार को महिला शूटिंग इवेंट में मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बना ली. आज मनु भाकर मेडल के लिए खेलेंगे. देश को उनसे गोल्ड की उम्मीद है. हालांकि, आज 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत के कई एथलीट्स एक्शन में दिखेंगे. इसमें निकहत जरीन और पीवी सिंधु जैसे स्टार भी शामिल हैं. 


भारत ने शूटिंग में आखिरी बार 2012 में मेडल जीता था. वहीं अगर आज मनु भाकर मेडल जीत जाती हैं, तो वह शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली महिला शूटर बन सकती हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह गोल्ड पर निशाना लगा पाती हैं या नहीं. मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में उतरेंगी.


इसके अलावा अंकिता भक्त, दीपिका कुमारी और भजन कौर की महिला तीरंदाजी की टीम ने गुरुवार को रैंकिंग राउंड में चौथे स्थान पर समाप्त किया था और शाम 5:45 बजे क्वार्टर फाइनल में मेजबान फ्रांस या नीदरलैंड से भिड़ेगी. फिर अगर यहां से अगर टीम सेमीफाइनल हार जाती है तो रात में 8:18 बजे ब्रॉन्ज मेडल का मैच खेलेगी. अगर सेमीफाइन जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर लेती है तो रात 8:41 बजे पर गोल्ड मेडल का मैच खेलेगी. 


आज पेरिस ओलंपिक में भारत का शेड्यूल


तीरंदाजी


महिला टीम क्वार्टर फाइनल - अंकिता भकत, दीपिका कुमारी और भजन कौर - शाम 5:45 बजे


महिला टीम सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - अंकिता भकत, दीपिका कुमारी और भजन कौर - शाम 7:17 बजे


महिला टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच - (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - अंकिता भकत, दीपिका कुमारी और भजन कौर - रात 8:18 बजे


महिला टीम गोल्ड मेडल मैच - (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - अंकिता भकत, दीपिका कुमारी और भजन कौर - रात 8:41 बजे. 


शूटिंग


महिला 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग क्वालिफिकेशन - इलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल - दोपहर 12:45 बजे


पुरुष 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग क्वालिफिकेशन - संदीप सिंह और अर्जुन बाबूता - दोपहर 2:45 बजे


महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल - मनु भाकर - दोपहर 3:30 बजे. 


रोइंग


पुरुष एकल स्कल्स रेपेचेज 2 - बलराज पंवार - दोपहर 1:18 बजे, 


बॉक्सिंग


महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 32 - निकहत जरीन बनाम वो मैक्सी कैरिना क्लोएत्ज़र  - दोपहर 3:50 बजे


बैडमिंटन


वुमेंस सिंगल ग्रुप - पीवी सिंधु बनाम फातिमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक - दोपहर 12:50 बजे


मेंस सिंगल ग्रुप - एचएस प्रणॉय बनाम फैबियन रोथ - रात 8:00 बजे.


टेबल टेनिस


वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 - श्रीजा अकुला बनाम क्रिस्टीना कालबर्ग - दोपहर 2:15 बजे


मेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 - शरत कमल बनाम डेनी कोज़ुल - दोपहर 3:00 बजे


वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 - मनिका बत्रा बनाम अन्ना हर्से - शाम 4:30 बजे. 


टेनिस


मेंस डबल्स का पहला राउंड - रोहन बोपन्ना/एन श्रीराम बालाजी बनाम गेल मोनफिल्स/एडौर्ड रोजर-वासेलिन - दोपहर 3:30 बजे


मेंस सिंगल पहला राउंड - सुमित नागल बनाम कोरेंटिन मौटेट - दोपहर 3:30 बजे. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.