Neeraj Chopra Mother Statement on Arshad Nadeem: पेरिस ओलंपिक 2024 का 13वां दिन बेहद शानदार रहा. इस दिन भारतीय एथलीट दो मेडल जीतने में सफल रहे. इनमें से एक भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा भी हैं. बीती रात 11:45 बजे शुरू हुए जैवलिन थ्रो के फाइनल इवेंट में नीरज चोपड़ा सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे, जबकि पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम गोल्ड जीतने में सफल रहे. इस जीत पर एक बयान खूब वायरल हो रहा है. वो बयान नीरज चोपड़ा की मां का है.


नीरज चोपड़ा की मां ने अरशद नदीम को बताया अपना बेटा
नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने के बाद उनकी मां सरोज देवी का बयान सोशल मीडिया पर खूब वयारल हो रहा है. नीरज की मां, सरोज देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम रजत पदक से खुश हैं. जो स्वर्ण पदक जीतने वाला था (अरशद नदीम), वह भी हमारा बेटा है." यह बयान खेल की दुनिया में एथलीटों के प्रति सम्मान और भाईचारे की भावना को दर्शाता है.






अरशद नदीम ने टोड़ा ओलंपिक रिकॉर्ड
पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 की जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल मुकाबले में ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर का जबरदस्त थ्रो किया. जिसके साथ ही उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. इस थ्रो ने भाला फेंक के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बीजिंग ओलंपिक 2008 में नॉर्वे के एथलीट थोरकिल्डसेन एंड्रियास ने 90.57 मीटर की दूरी तक भाला फेंका था. जिसे अब अरशद नदीम ने तोड़कर अपने नाम कर लिया है.


नीरज चोपड़ा ने किया अपने सीजन का दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो
पेरिस ओलंपिक 2024 की जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने पांच में से चार प्रयासों में फाउल किया. अपने दूसरे प्रयास में नीरज ने भाला 89.45 मीटर दूर फेंका. जिससे उन्हें सिल्वर मेडल मिला. यह थ्रो उनका इस सीजन का दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो था.


यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024: देश की झोली में आया एक और पदक! पहले सोना अब चांदी, नीरज मतलब मेडल की गारंटी