Paris Olympics 2024 Aman Sehrawat: भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता. उन्होंने इस मेडल के लिए काफी कड़ी मेहनत की. एक रिपोर्ट के मुताबिक अमन ने करीब 10 घंटे में 4.6 किलोग्राम वजन घटा लिया. उनका वजन बढ़ गया था. लेकिन उन्होंने रात में कड़ी मेहनत करके वजन कम किया. लेकिन विनेश फोगाट के मामले में पूरी तरह ऐसा नहीं हो सका. विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा रह गया था. इस वजह से उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया था.


अमन ने वजन कम करने के लिए काफी मेहनत की. इस रेसलिंग कोच वीरेंद्र दहिया ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ''जब शाम को कुश्ती खत्म हुई तो अमन का वजन 4.5 किलोग्राम ज्यादा था. उनका वजन 61.5 किलोग्राम था. सेमीफाइनल खत्म होते ही हमने सबसे पहले डेढ़ घंटे का सेशन दे दिया. इसके बाद हम विलेज में चले गए. इसके बाद करीब रात 12 बजे इनको लेकर जिम चले आए. इसके बाद एक घंटे पर ट्रेड मिल पर दिया. सोनाबाथ भी दिया.''


900 ग्राम वजन ज्यादा रहने पर दोबारा की मेहनत -


अमन को ट्रेनिंग सेशन के दौरान गर्म पानी, निंबू और शहद बीच-बीच में दिया जाता रहा. लेकिन रात 3 बजे के करीब जब दोबारा वजन चेक किया गया तो वह 900 ग्राम ज्यादा था. इसके बाद कोच दहिया ने उनकी फिर से ट्रेनिंग शुरू करवाई. अमन ने ट्रेडमिल पर दौड़ना शुरू किया. इसके बाद सोनाबाथ भी लिया.


विनेश का घट नहीं पाया था 100 ग्राम वजन -


विनेश ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन वे गोल्ड मेडल के मैच से पहले डिसक्वालीफाई कर दी गईं. विनेश का 100 ग्राम वजन ज्यादा रह गया. उन्होंने सारी रात वजन घटाने के लिए कड़ी मेहनत की और खूब पसीना बहाया. इसके साथ ही अपने बाल भी कटाए. उन्होंने कपड़े भी छोटे करवाए. लेकिन इसका फायदा नहीं मिल पाया. विनेश का 100 ग्राम वजन उन्हें भारी पड़ गया.


विनेश ने सिल्वर मेडल के लिए की अपील -


विनेश को लेकर उनके फैंस काफी दुखी थे. सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट शेयर कई गईं. क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी विनेश के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की. विनेश ने सीएएस में अपील दाखिल की है. उन्होंने तीन अहम मुद्दे सामने रखे हैं. विनेश की ओर से अपील में कहा गया है कि उन्होंने किसी तरह की धोखाधड़ी नहीं की है. 


यह भी पढ़ें : Aman Sehrawat Bronze Medal: अमन सहरावत को भी सता रहा था विनेश वाला डर? अगर ऐसा होता तो नहीं लड़ पाते ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला