Bajrang Punia on Neeraj Chopra Mother Statement: पेरिस ओलंपिक 2024 में एक एथलीट और एक इवेंट का भारतीयों को बेसब्री से इंतजार था. ओलंपिक 2024 के 13वें दिन वह इंतजार खत्म हुआ. सभी भारतीयों को जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के गोल्ड का बेसब्री से इंतजार था. नीरज अपने फाइनल मुकाबले में गोल्ड तो नहीं जीत पाए. लेकिन गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम (Arshad Nadeem) पर दिया गया उनकी मां का बयान वायरल हो रहा है. इस बीच टोक्यो 2020 के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने नीरज चोपड़ा की मां के बयान पर भावुक ट्वीट किया है.


नीरज की मां ने अरशद नदीम को माना अपना बेटा
नीरज की मां सरोज देवी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा- "हम बहुत खुश हैं. हमारे लिए रजत भी स्वर्ण के बराबर है. जिसने स्वर्ण जीता है (अरशद नदीम), वह भी हमारे बेटे जैसा है. वह (नीरज चोपड़ा) घायल हो गया था, इसलिए हम उसके प्रदर्शन से खुश हैं. मैं उसका पसंदीदा खाना बनाऊंगी."


नीरज की मां के बयान के बाद भावुक हुए बजरंग पुनिया
नीरज चोपड़ा की मां का बयान काफी वायरल हो रहा है. कई लोग उनके बयान पर अपनी राई रख रहे हैं. इसीमें से एक बजरंग पुनिया ने भी उनके बयान पर भावुक ट्वीट किया है. बजरंग पुनिया ने अपने ट्वीट में लिखा है- "मां तो मां होती है... वह नीरज के संघर्ष के बारे में जानती है और सीमा पार रहने वाले नीरज चोपड़ा के दोस्त अरशद नदीम के बारे में भी... दोनों के बीच दोस्ती इसलिए है क्योंकि वे देशी देहाती भाई हैं. खेल भाईचारे को बढ़ावा देते हैं. नीरज और अरशद की दोस्ती में भाईचारे का संदेश छिपा है, लेकिन मां का स्नेह और प्यार सारी हदें पार कर गया है. हमारी सभी मां ऐसी ही होती हैं.... मां तो मां होती है, ऐ दुनिया वालों"


यह भी पढ़ें:
Arshad Nadeem Gold: 'वो भी हमारा बेटा...' गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम पर नीरज चोपड़ा की मां का रिएक्शन