Paris Olympics 2024 Bomb Threat: पेरिस ओलंपिक्स 2024 पर बम धमाके की आशंका जताई जा रही है. पुलिस को एक संदिग्ध वस्तु मिली है, जिसके कारण ओलंपिक खेलों पर रोके जाने का खतरा मंडराने लगा है. द मिरर की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है फ्रांस के सबसे बड़े मैदान, स्टाड डी फ्रांस स्टेडियम में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं और बम अलर्ट जारी करके क्षेत्र की घेराबंदी कर ली गई है. संदिग्ध वस्तु की जांच के लिए स्पेशलिस्ट बम स्क्वाड को बुलाया गया है.
बताया जा रहा है कि पेरिस के समयानुसार दोपहर के समय अलर्ट जारी किया गया था. उस समय स्टेडियम पूरी तरह खाली था क्योंकि दिन में दोपहर एक बजे तक ओलंपिक खेलों का पहला सेशन समाप्त हो चुका था. दूसरा सेशन शाम 6 बजे से शुरू होना है और इस समय स्टेडियम के अंदर 80 हजार लोगों के मौजूद रहने की उम्मीद है. सूत्रों की मानें तो ओलंपिक्स 2024 का आयोजन सुव्यवस्थित रूप से करवाने के लिए 18 हजार आर्मी के जवान और 30 हजार की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
स्टाड डी फ्रांस स्टेडियम के नजदीक मौजूद पोर्ट डी पेरिस रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रा फिलहाल रोक दी गई है. करीब एक सप्ताह पहले 25 जुलाई को भी पेरिस में आतंकी हमले की अफवाहों ने सनसनी फैला दी थी. बताया गया था कि फ्रांस, जर्मनी और स्विट्जरलैंड के बॉर्डर पर स्थित यूरो हवाई अड्डे पर बम धमाके की आशंका है. तभी से फ्रांस में सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखा जा रहा है. आर्मी के अधिकांश जवान सड़कों पर हैं, लेकिन आसमान से भी संदिग्ध गतिवधियों पर नजर रखी जा रही है. ऐसा हो भी क्यों ना, क्योंकि पेरिस में इस समय 10 हजार से अधिक एथलीट खेलों में भाग लेने पहुंचे हैं और कोचिंग स्टाफ को मिलाकर यह संख्या कई हजारों में हो सकती है.
यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024: भारत के गोल्ड जीतने का सपना टूटा, आर्चरी टीम सेमीफाइनल में हारी