Paris Olympics 2024 Boxer Imane Khelif Gender Controversy: पेरिस ओलंपिक 2024 का आधा सफर खत्म होने के बाद नए-नए विवाद सामने आ रहे हैं. कभी इवेंट को लेकर तो कभी किसी एथलीट को लेकर. अब एक नया विवाद सामने आया है, जिसमें एक अल्जीरियाई बॉक्सर से जुड़ा जेंडर विवाद सामने आया है. वो अल्जीरियाई प्रोफेशनल बॉक्सर इमान खेलिफ हैं, जिन्होंने हाल ही में ओलंपिक 2024 में अपनी प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ 46 सेकंड में हरा दिया.


कौन हैं इमान खेलिफ?
इमान खेलिफ अल्जीरिया की 25 वर्षीय बॉक्सर हैं, जो पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 66 किग्रा (वेल्टरवेट) मुक्केबाजी इवेंट में भाग ले रही हैं. वह तियारेत से हैं और वर्तमान में यूनिसेफ की एंबेसडर हैं. उन्होंने पहले फुटबॉल खेला, फिर बॉक्सिंग में कदम रखा और अपने गांव में पली-बढ़ीं. उनके पिता ने शुरू में उन्हें इस खेल में भाग लेने की अनुमति नहीं दी, क्योंकि "उन्हें लड़कियों के लिए बॉक्सिंग पसंद नहीं थी."


वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 के सिल्वर मेडलिस्ट हैं इमान खेलिफ
इमान खेलिफ ने साल 2018 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था, लेकिन पहले राउंड में ही हार गई थीं. अगले साल भी कुछ ऐसा ही हुआ. टोक्यो ओलंपिक 2020 में उन्होंने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था. 2022 में तो इमाने ने इतिहास रच दिया. वो वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचीं, लेकिन सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.


कभी दिल्ली में गोल्ड मेडल मैच से कर दी गई थीं बाहर
साल 2023 में इमान खेलिफ को दिल्ली में हुए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप से बाहर कर दिया गया. बॉक्सिंग की संस्था इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) के मुताबिक, कुछ एथलीटों ने अपना जेंडर छुपाने की कोशिश की थी. डीएनए टेस्ट में पता चला कि इमान समेत कुछ एथलीटों के XY क्रोमोसोम हैं, यानी वो पुरुष हैं. लेकिन अल्जीरिया ने कहा कि इमान खेलिफ को मेडिकल कारणों से बाहर किया गया. वहीं अल्जीरिया की मीडिया ने दावा किया कि इमान खेलिफ के शरीर में टेस्टोस्टेरॉन का लेवल ज्यादा था.


46 सेकंड में जीता बॉक्सिंग मुकाबला
इमान खेलिफ ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने पहले मैच में इटली की एंजेला कैरिनी का सामना किया और कैरिनी को 46 सेकंड के भीतर रिटायर होने के बाद जीत हासिल की. ​​इमान खेलिफ के जीत के बाद, कैरिनी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा.


आईओसी ने किया इमान खेलिफ का सपोर्ट
अन्तरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (IOC) और पेरिस 2024 मुक्केबाजी इकाई ने उनका सपोर्ट किया और एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि पेरिस 2024 खेलों में प्रतिस्पर्धा करने वाला हर एक एथलीट उनके नियमों का पालन किया है.


यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में एक ही बाथरूम को इस्तेमाल कर रहे पांच एथलीट्स, USA की खिलाड़ी ने बताई दिक्कत