Paris Olympics Closing Ceremony Indian Flag Bearer: पेरिस ओलंपिक 2024 का ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को आयोजित किया गया. खबर लिखे जाने तक चौदह दिन के खेल खेले जा चुके हैं. पेरिस ओलंपिक में खेलों का आखिरी दिन 10 अगस्त तक खेला जाना है. अगले दिन 11 अगस्त को पेरिस ओलंपिक का क्लोजिंग सेरेमनी होगा. इस क्लोजिंग सेरेमनी के लिए भारतीय ध्वजवाहकों की घोषणा कर दी गई है. भारत के ध्वजवाहक 22 वर्षीय मनु (Manu Bhaker) भाकर और 26 वर्षीय पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) होंगे.
श्रीजेश ने जताई खुशी
श्रीजेश ने इस सम्मान पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा- "भारत का ध्वज थामना मेरे लिए बड़े गर्व की बात है. ओलंपिक खेलों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हर एथलीट का सपना होता है, और यह सम्मान मेरे लिए बेहद खास है."
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने कहा कि श्रीजेश को ध्वजवाहक बनाने का निर्णय बेहद भावनात्मक था. "श्रीजेश ने दो दशकों तक भारतीय हॉकी और खेलों की सेवा की है. उनका अनुभव और योगदान अतुलनीय है."
नीरज चोपड़ा ने श्रीजेश का नाम किया था आगे
आईओए ने ध्वजवाहक के लिए पेरिस 2024 के रजत पदक विजेता नीरज चोपड़ा के नाम पर भी विचार किया था, लेकिन नीरज ने खुद श्रीजेश का नाम सुझाया. पीटी उषा ने कहा- "नीरज ने बहुत विनम्रता से कहा कि श्रीजेश को ध्वजवाहक बनाया जाना चाहिए. यह नीरज के उनके प्रति सम्मान को दर्शाता है."
श्रीजेश हॉकी करियर
पीआर श्रीजेश 2004 से 2006 तक हॉकी इंडिया अंडर 19 का हिस्सा रहे. 2006 से उन्हें भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा बनाया गया. श्रीजेश के शानदार 18 साल के करियर में भारत ने दो ओलंपिक कांस्य पदक जीते हैं. एक टोक्यो 2020 में और दूसरा पेरिस 2024 में. उन्हें देश का अब तक का सबसे बेहतरीन हॉकी गोलकीपर माना जाता है.
मनु भाकर ने रचा इतिहास
मनु भाकर आजादी के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली एथलीट बन गई हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में देश के लिए कांस्य पदक जीते हैं.