Paris Olympics 2024 Day 11: विनेश फोगाट का मेडल पक्का, हॉकी में सेमीफाइनल मुकाबला हारा भारत; अब ब्रॉन्ज के लिए होगा मैच
Paris Olympics 2024 Day 11 Live Updates: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज भारत का 11वां दिन है. आज नीरज चोपड़ा एक्शन में दिखाई देंगे. इसके अलावा पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल खेलेगी.
भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी के हाथों 2-3 से हार गया है. अब टीम इंडिया 8 अगस्त को ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन से भिड़ेगी. पहले सेमीफाइनल में स्पेन को नीदरलैंड्स के हाथों 4-0 से हार झेलनी पड़ी थी. भारत 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
हॉकी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को जर्मनी के खिलाफ 3-2 से हार झेलनी पड़ी. आखिरी क्वार्टर में भारत बिना गोलकीपर के खेला, लेकिन टीम इंडिया समय समाप्त होने तक बराबरी नहीं कर सकी.
तीसरे क्वार्टर में भारत ने पेनल्टी कॉर्नर पर अपना दूसरा गोल किया. तीसरा गोल समाप्त होने तक भारत और जर्मनी 2-2 से बराबर चल रहे हैं. चौथे और आखिरी क्वार्टर में इस सेमीफाइनल मैच का विजेता सामने आएगा.
हॉकी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त बनाई हुई थी. दूसरे क्वार्टर में जर्मनी ने लाजवाब वापसी करके 2 गोल दागे और पहला हाफ समाप्त होने तक 2-1 से आगे चल रहा है. बताते चलें कि इस मैच की विजेता टीम फाइनल में 8 अगस्त को नीदरलैंड्स से भिड़ेगी.
विनेश फोगाट अब 7 अगस्त को होने वाले फाइनल मुकाबले में यूएसए की पहलवान साराह एन हिल्डेब्रांट से भिड़ेंगी. यूएसए की साराह 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल विजेता बनी थीं.
विनेश फोगाट ने महिला कुश्ती 50 किलोग्राम कैटेगरी में क्यूबा की यूस्नेलिस गुज़मान को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश पा लिया है. विनेश ने अब कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है.
भारत की पहलवान विनेश फोगाट महिला कुश्ती 50 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मान से 1-0 से आगे चल रही हैं.
हॉकी में भारत बनाम जर्मनी सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो गया है. भारत के गोलकीपर पीआर श्रीजेश का यह आखिरी ओलंपिक है, इसके बाद वे रिटायर हो जाएंगे. दूसरी ओर विनेश फोगाट का महिला कुश्ती 50 किलोग्राम कैटेगरी में सेमीफाइनल मैच भी जल्द शुरू होगा.
भारतीय हॉकी टीम आज रात 10:30 बजे सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी से भिड़ेगी. यह वही जर्मनी है, जिसे 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में टीम इंडिया ने हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था. भारत और जर्मनी के बीच खेले गए पिछले 8 हॉकी मुकाबलों में से सात में टीम इंडिया विजयी रही है. आज के मैच में जर्मनी को हराकर भारत कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लेगा.
सुपर-16 राउंड में वर्ल्ड नंबर वन पहलवान को हराने वाली विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया है. विनेश अब महिलाओं की 50 केजी स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई हैं. विनेश ने यूक्रेन की उकसाना को क्वार्टर फाइनल में 7-5 से पटका. विनेश का सेमीफाइनल भारतीय समय के अनुसार, आज रात 10:15 बजे खेला जाएगा.
सुपर-16 राउंड में वर्ल्ड नंबर वन पहलवान को हराने वाली विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया है. विनेश अब महिलाओं की 50 केजी स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई हैं. विनेश ने यूक्रेन की उकसाना को क्वार्टर फाइनल में 7-5 से पटका. विनेश का सेमीफाइनल भारतीय समय के अनुसार, आज रात 10:15 बजे खेला जाएगा.
टेबल टेनिस में भारत की पुरुष टीम हार गई है. भारत की हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की जोड़ी को चीन की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय जोड़ी को चीन ने 11-2, 11-3, 11-7 से हरा दिया. इसके बाद दूसरे मैच में चीन के जेनडॉन्ग ने भारत के अचंता शरत कमल को 9-11, 11-7, 11-7, 11-5 से हराया. वहीं तीसरे मैच में चुकिन वैंग ने मानव ठक्कर को 11-9, 11-6, 11-9 से शिकस्त दी.
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो यानी भाला फेंक में फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मौजूदा चैंपियन नीरज चोपड़ा पहले प्रयास में सीजन के सर्वश्रेष्ठ 89.34 मीटर के साथ ओलंपिक पुरुष भाला फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए. इसके बाद पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी फाइनल में जगह पक्की कर ली.
कुछ समय पहले सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाली विनेश फोगाट ने 2024 पेरिस ओलंपिक में दमदार शुरुआत की है. विनेश फोगाट ने 2020 टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट और चार बार की वर्ल्ड चैंपियन जापान की यूई सुसाकी को 3-2 से हरा दिया. इसके साथ ही विनेश क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई हैं. यह विनेश का पहला मैच था और उसी मे उन्होंने दमदार जीत दर्ज की. अब भारतीय समय के अनुसार, शाम 4 बजे विनेश फोगाट का क्वार्टर फाइनल शुरू होगा.
भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 2020 टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट और चार बार की वर्ल्ड चैंपियन जापान की यूई सुसाकी को 3-2 से हरा दिया. इसके साथ ही विनेश क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई हैं. यह विनेश का पहला मैच था और उसी मे उन्होंने दमदार जीत दर्ज की.
भारत के जैवलिन थ्रोअर किशोर जेना तीनों प्रयास के बाद क्वालिफिकेशन के मार्क को छू नहीं पाए. क्वालीफाई करने के लिए 84 मीटर दूर भाला फेंकना था. पहले प्रयास में उन्होंने 80.73 मीटर दूर भाला फेंका. इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने फाउल कर दिया था. फिर तीसरे राउंड में किशोर 80.21 मीटर दूर ही भाला फेंक सके. यानी उन्होंने बेस्ट थ्रो पहले राउंड में किया. हालांकि अभी किशोर के पास क्वालीफाई करने का मौका है.
जैवलिन थ्रोअर किशोर जेना ने अपने दूसरे प्रयास में फाउल कर दिया. पहला थ्रो उन्होंने 80.73 मीटर का किया था.
भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर किशोर जेना एक्शन में आ गए हैं. किशोर ने पहले थ्रो में 80.73 मीटर दूर भाला फेंका.
टेबल टेनिस में भारत के हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की जोड़ी ने चीन के खिलाफ दूसरा मुकाबला भी गंवा दिया. चीन ने दूसरे मैच में 11-3 से जीत दर्ज की. पहले मैच में चीन ने 11-2 से जीत दर्ज की थी.
टेबल टेनिस में हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की जोड़ी ने चीन के लांग मा और वांग चुकिन के खिलाफ पहला मुकाबला गंवा दिया. चीन ने पहले मैच में 11-2 से जीत दर्ज की.
भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 के 11वें दिन की शुरुआत टेबल टेनिस के साथ की. भारत के सामने चीन की चुनौती है. इस इवेंट में तीन भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. पहला मैच हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की जोड़ी खेल रही है. इस भारतीय जोड़ी के सामने चीन के लांग मा और वांग चुकिन मौजूद हैं.
ओलंपिक में आज 11वें दिन भारतीय खेलों की शुरुआत टेबल टेनिस के ज़रिए होगी. भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम चीन के खिलाफ मुकाबला करेगी. भारत और चीन के बीच यह एक्शन दोपहर 1:30 बजे से देखने को मिलेगा. भारतीय टीम में हरमीन देसाई, मानव ठक्कर और शरत कमल शामिल हैं.
भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट भी आज एक्शन में दिखाई देंगी. विनेश 50 किलोग्राम के फ्रीस्टाइल इवेंट में हिस्सा लेंगी. आज वह राउंड 16 के लिए मैदान पर होंगी. विनेश का मुकाबला जापान की युई सुसाकी से होगा. यह मुकाबला दोपहर 2:44 बजे से खेला जाएगा.
एथलेटिक्स
पुरुष भाला फेंक ग्रुप A - किशोर जेना - दोपहर 1:50 बजे
महिला 400 मीटर रेपेचेज हीट 1 - किरण पहल - दोपहर 2:50 बजे
पुरुष भाला फेंक ग्रुप B - नीरज चोपड़ा - दोपहर 3:20 बजे.
टेबल टेनिस
पुरुष टीम इवेंट राउंड ऑफ 16 - भारत बनाम चीन - दोपहर 1:30 बजे.
कुश्ती
महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 - विनेश फोगाट बनाम युई सुसाकी - दोपहर 2:44 बजे
महिला 50 किग्रा क्वार्टरफाइनल - (क्वलिफिकेशन के आधार पर)
महिला 50 किग्रा सेमीफाइनल - (क्वलिफिकेशन के आधार पर) रात 9:45 बजे.
हॉकी
मेंस सेमीफाइनल - भारत बनाम जर्मनी - रात 10:30 बजे.
पेरिस ओलंपिक के जैवलिन इवेंट में कुल 32 एथलीट्स हिस्सा लेंगे, जिसमें नीरज चोपड़ा और किशोर जेना के रूप में दो भारतीय शामिल हैं. 32 एथलीट्स को 16-16 के दो ग्रुप में बांटा गया है. नीरज चोपड़ा ग्रुप-बी का हिस्सा हैं, जबकि किशोर जेना ग्रुप-ए में मौजूद हैं.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज सेमीफाइनल मैच के लिए मैदान पर उतरेगी. भारत का सेमीफाइनल मुकाबला जर्मनी के खिलाफ होगा. इस मैच की शुरुआत रात में 10:30 बजे से होगी.
आज पेरिस ओलंपिक में स्टार भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का एक्शन देखने को मिलेगा. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा आज दोपहर 3:20 बजे से एक्शन में होंगे. नीरज जैवलिन इवेंट के ग्रुप-बी का हिस्सा हैं और वह क्वालिफिकेशन में आज हिस्सा लेंगे.
नमस्कार! पेरिस ओलंपिक 2024 में आज भारत का 11वां दिन है. आज भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एक्शन में दिखाई देंगे. इसके अलावा पुरुष हॉकी सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी. यहां आपको ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स और उनके खेलों से जुड़ें सभी अपडेट्स मिलेंगे.
बैकग्राउंड
Day 11 Paris Olympics 2024 Live Updates: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज (06 अगस्त) भारत के लिए 11वां दिन होगा. भारत के लिए यह दिन बहुत खास होगा. आज गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा एक्शन में दिखाई देंगे. इसके अलावा भारत की पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. वहीं आज भारत को सेलिंग के मेंस और वुमेंस के इवेंट में मेडल मिल सकता है. हालांकि सेलिंग में मेडल जीतने के लिए भारतीय एथलीट्स को क्वलीफाई करना पड़ेगा.
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के एक्शन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आज वो दिन आ ही गया. एथलेटिक्स में भारत के लिए नीरज चोपड़ा के अलावा किशोर कुमार जेना भी एक्शन में दिखाई देंगे. जैवलिन क्वालिफिकेशन के ग्रुप-ए में मौजूद किशोर जेना पहले एक्शन में दिखाई देंगे. इसके बाद ग्रुप-बी में शामिल जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का एक्शन देखने को मिलेगा.
किशोर जेना दोपहर में 1:50 से एक्शन में होंगे, जबकि नीरज चोपड़ा का एक्शन दोपहर में 3:20 बजे देखने को मिलेगा. इसके अलावा महिला पहलवान विनेश फोगाट भी एक्शन में दिखेंगी जो 50 किलोग्राम कैटेगिरी में हिस्सा ले रही हैं. विनेश राउंड 16 का मुकाबला करेंगी.
सेमीफाइनल के लिए मैदान पर उतरेगी हॉकी टीम
अब तक बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखने वाली पुरुष हॉकी टीम आज सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी. सेमीफाइनल में भारत के सामने जर्मनी की चुनौती होगी. इससे पहले खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को हराया था.
पेरिस ओलंपिक में 06 अगस्त को भारत का शेड्यूल
एथलेटिक्स
पुरुष भाला फेंक ग्रुप A - किशोर जेना - दोपहर 1:50 बजे
महिला 400 मीटर रेपेचेज हीट 1 - किरण पहल - दोपहर 2:50 बजे
पुरुष भाला फेंक ग्रुप B - नीरज चोपड़ा - दोपहर 3:20 बजे.
टेबल टेनिस
पुरुष टीम इवेंट राउंड ऑफ 16 - भारत बनाम चीन - दोपहर 1:30 बजे.
कुश्ती
महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 - विनेश फोगाट बनाम युई सुसाकी - दोपहर 2:44 बजे
महिला 50 किग्रा क्वार्टरफाइनल - (क्वलिफिकेशन के आधार पर)
महिला 50 किग्रा सेमीफाइनल - (क्वलिफिकेशन के आधार पर) रात 9:45 बजे.
हॉकी
मेंस सेमीफाइनल - भारत बनाम जर्मनी - रात 10:30 बजे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -