Paris Olympics 2024 Day 12: वेटलिफ्टिंग में मेडल से चूकीं मीराबाई चानू, जारी है भारत के चौथे मेडल का इंतज़ार
Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज भारत का 12वां दिन है. यहां आपको भारतीय खेलों के सभी अपडेट्स मिलेंगे.
पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ दौड़ के फाइनल में भारत के अविनाश साबले 11वें स्थान पर रहे.
भारत के अविनाश साबले पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज़ फाइनल रेस में फिलहाल आगे चल रहे हैं.
भारत की मीराबाई चानू महिलाओं की 49 किलोग्राम कैटेगरी में चौथे स्थान पर रही हैं. क्लीन एंड जर्क राउंड में वो 114 किलो वजन उठाने में असफल रहीं. उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा है.
मीराबाई चानू का क्लीन एंड जर्क राउंड में पहला प्रयास असफल रहा था, लेकिन दूसरे प्रयास मेन उन्होंने 111 किलो वजन उठाया. अब भारतीय एथलीट का दोनों राउंड का कुल स्कोर 199 हो गया है और वो ब्रॉन्ज मेडल पोजीशन में हैं.
स्नैच राउंड समाप्त होने के बाद भारत की मीराबाई चानू ब्रॉन्ज मेडल पोजीशन पर हैं. उनका बेस्ट लिफ्ट 88 किलो का रहा. चीन और रोमानिया की एथलीट उनसे आगे चल रही हैं.
स्नैच राउंड में मीराबाई चानू ने अपने तीसरे और आखिरी प्रयास में 88 किलोग्राम वजन उठा लिया है. उन्हें अब पदक की दौड़ में बने रहने के लिए क्लीन एंड जर्क राउंड में बेहतर करना होगा.
मीराबाई चानू स्नैच राउंड के दूसरे प्रयास में 88 किलोग्राम उठाने में असफल रही हैं. चानू का पर्सनल बेस्ट भी 88 किलो ही है.
मीराबाई चानू ने पहले प्रयास में स्नैच में 85 किलोग्राम वजन उठाया. वे क्लीन एंड जर्क की तरफ भी बढ़ेंगी
मेंस ट्रिपल जम्प में भारत के प्रवीण पहले प्रयास में 19वें नंबर पर रहे. उन्होंने 15.99 मीटर तक छलांग लगाई. वहीं अब्दुला ने भी इतनी ही दूरी तय की. वे भी 19वें पायदान पर रहे.
वीमेंस के 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी का वेटलिफ्टिंग मुकाबला शुरू हो चुका है. भारत की मीराबाई चानू से मेडल की उम्मीद होगी. इसमें कुल 12 एथलीट्स हिस्सा ले रही हैं.
मेंस ट्रिपल जम्प का क्वालीफिकेशन राउंड शुरू हो गया है. इसमें भारत के दो एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं. प्रवीण चित्रावेल और अब्दुल्ला नारंगोलिन्टेविडा अपने मुकाबले के लिए तैयार हैं.
भारत को एक और मेडल मिल सकता है. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू देश को मेडल दिल सकती हैं. उनका मुकाबला रात 11 बजे से शुरू होगा. वे वीमेंस के 49 किग्रा वेट कैटेगरी में मुकाबला करेंगी.
भारत के लिए पेरिस ओलंपिक्स में आज का दिन काफी खराब रहा. विनेश फोगाट डिसक्वालीफाई हो गईं. अंतिम पंघल को हार का सामना करना पड़ा. ज्योति याराजी 7वें नंबर पर रहीं. भार को टेबल टेनिस के क्वार्टर्स में हार का सामना करना पड़ा. अन्नू, सर्वेश, प्रियंका और सुराज एलिमेनट हुए.
भारत का टेबल टेनिस में भी निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है. मनिका बत्रा और श्रीजा हार गईं. जर्मनी ने जीत दर्ज की है. भारत का टेबल टेनिस में अब चैलेंज खत्म हो गया है.
भारत के लिए रेसलिंग से एक और निराश करने वाली खबर है. अंतिम 0-10 से हार गई हैं. अंतिम राउंड ऑफ 16 में हारी हैं.
रेसलिंग में भारत की ओर से अंतिम पंघल चुनौती पेश करेंगी. अंतिम का मुकाबला तुर्की की रेसलर से होगा.
टेबिल टेनिस में भारत का जर्मनी से सामना हो रहा है. टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है. अर्चना कामथ भारत की ओर से खेल रही हैं. भारत की श्रीजा अकुला का मैच जल्द ही शुरू होगा.
महिला भाला फेंक में अन्नू रानी कुछ खास नहीं कर सकीं. अन्नू क्वालीफिकेशन राउंड में 15वें पायदान पर रहीं. इसमें कुल 16 एथलीट्स ने हिस्सा लिया.
विनेश फोगाट के लिए प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, प्यारी बहन विनेश फोगाट, मैंने आपके साहस, आपकी मेहनत और लगन को देखा है. आप ओलम्पिक के दंगल में देश की करोड़ों लड़कियों के सपनों के लिए लड़ रही थीं. आपके शानदार खेल से उन करोड़ों लड़कियों के सपनों को उड़ान मिली है, जो छोटे-छोटे शहरों से आती हैं, तमाम चुनौतियों से जूझते हुए, सिस्टम से लड़ते हुए, विपरीत हालातों को हराकर बड़े मंचों पर पहुंचने की आकांक्षा रखती हैं. आपके शानदार खेल ने पूरे देश को गर्व से भर दिया.
पेरिस ओलंपिक 2024 से डिसक्वालीफाई होने के बाद पहलवान विनेश फोगाट की तबियत बिगड़ गई है. विनेश को अस्पतला में भर्ती कराया गया है. आज ही उन्हें ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई किया गया है.
भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट को ज़्यादा वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किग्रा से अयोग्य घोषित कर दिया है. विनेश का अयोग्य घोषित होना भारतीय फैंस के बुरी खबर हैं. विनेश को देर रात में फाइनल यानी गोल्ड मेडल के लिए मैच खेलना था.
महिला पहलवान विनेश फोगाट कुश्ती के 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में जगह बना चुकी हैं. वह फाइनल यानी गोल्ड मेडल का मैच युनाइटेड स्टेट्स की सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ खेलेंगी. इस मुकाबले की शुरुआत देर रात 12:30 बजे (08 अगस्त) से होगी.
एथलेटिक्स
मिक्स्ड मैराथन रेसवॉक रिले - सूरज पंवार-प्रियंका गोस्वामी- सुबह 11:00 बजे
पुरुषों की ऊंची कूद क्वालिफिकेशन - सर्वेश कुशारे - दोपहर 1:35 बजे
महिला 100 मीटर बाधा दौड़ राउंड 1 - ज्योति याराजी - दोपहर 1:45 बजे
वुमेंस जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन - अन्नू रानी - दोपहर 1:55 बजे
मेंस ट्रिपल जंप क्वालिफिकेशन - अब्दुल्ला अबूबकर और प्रवीण चित्रवेल - रात 10:45 बजे
पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल - अविनाश साबले - देर रात 1:13 बजे.
गोल्फ
महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 1 - अदिति अशोक और दीक्षा डागर - दोपहर 12:30 बजे.
टेबल टेनिस
महिला टीम (श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा अर्चना कामथ) क्वार्टरफाइनल - टीम इंडिया बनाम जर्मनी - दोपहर 1:30 बजे.
वेटलिफ्टिंग
महिला 49 किग्रा - मीराबाई चानू - रात 11:00 बजे.
कुश्ती
वुमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा राउंड ऑफ 16 - अंतिम पंघाल बनाम ज़ेनेप येतगिल - दोपहर 2:30 बजे
वुमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा क्वार्टरफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 4:20 बजे
वुमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - रात 10:25 बजे
वुमेंस फ्रीस्टाइल 50 किग्रा स्वर्ण पदक मैच - विनेश फोगाट बनाम सारा एन हिल्डेब्रांट - देर रात 12:30 बजे.
नमस्कार! पेरिस ओलंपिक में आज (07 अगस्त, बुधवार) भारत का 12वां दिन है. आज के दिन भारतीय खेलों की शुरुआत एथलेटिक्स के मैराथन रेस वर्ल्ड मिक्स्ड रिले के फाइनल से हुई. रेस की शुरुआत हो चुकी है. इस रेस में प्रियंका और सूरज पंवार की जोड़ी मैदान पर है.
बैकग्राउंड
Day 12 Paris Olympics 2024 Live Updates: भारत को पेरिस ओलंपिक में अब तक 3 मेडल मिल चुके हैं और विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए चौथा मेडल भी कंफर्म कर दिया है. आज (07 अगस्त) पेरिस ओलंपिक में भारत का 12वां दिन है. भारत के खाते में आज एक या दो नहीं बल्कि कुल चार गोल्ड मेडल आने की उम्मीद है. गोल्ड मेडल के लिए भारत की सबसे ज़्यादा नज़रें विनेश फोगाट पर होंगी. इसके अलावा वेटलिफ्टर मीराबाई चानू भी आज गोल्ड मेडल ला सकती हैं.
टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता था, जिसके मद्दे नज़र रखते हुए उनसे गोल्ड की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा भारत को 3000 मीटर स्टीपलचेज और मैराथन रेस वर्ल्ड मिक्स्ड रिले में भी गोल्ड की उम्मीद है. स्टीपलचेज में अविनाश साबले मैदान पर दिखाई देंगे, जबकि मैराथन रेस वर्ल्ड मिक्स्ड रिले में प्रियंका और सूरज पंवार की जोड़ी नज़र आएगी.
भारत के लिए कुश्ती में पहला गोल्ड ला सकती हैं विनेश फोगाट
शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंचने वाली स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट भारत के लिए कुश्ती में पहला मेडल ला सकती हैं. ओलंपिक के इतिहास में भारत ने अब तक 10 गोल्ड मेडल जीते हैं, जिसमें कुश्ती में कोई गोल्ड नहीं मिला है. विनेश का फाइनल यानी गोल्ड मेडल मैच यूनाइटेड स्टेट्स की सारा हिल्डेब्रांट से होगा.
ओलंपिक में 07 अगस्त को भारत का शेड्यूल
एथलेटिक्स
मिक्स्ड मैराथन रेसवॉक रिले - सूरज पंवार-प्रियंका गोस्वामी- सुबह 11:00 बजे
पुरुषों की ऊंची कूद क्वालिफिकेशन - सर्वेश कुशारे - दोपहर 1:35 बजे
महिला 100 मीटर बाधा दौड़ राउंड 1 - ज्योति याराजी - दोपहर 1:45 बजे
वुमेंस जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन - अन्नू रानी - दोपहर 1:55 बजे
मेंस ट्रिपल जंप क्वालिफिकेशन - अब्दुल्ला अबूबकर और प्रवीण चित्रवेल - रात 10:45 बजे
पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल - अविनाश साबले - देर रात 1:13 बजे.
गोल्फ
महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 1 - अदिति अशोक और दीक्षा डागर - दोपहर 12:30 बजे.
टेबल टेनिस
महिला टीम (श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा अर्चना कामथ) क्वार्टरफाइनल - टीम इंडिया बनाम जर्मनी - दोपहर 1:30 बजे.
वेटलिफ्टिंग
महिला 49 किग्रा - मीराबाई चानू - रात 11:00 बजे.
कुश्ती
वुमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा राउंड ऑफ 16 - अंतिम पंघाल बनाम ज़ेनेप येतगिल - दोपहर 2:30 बजे
वुमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा क्वार्टरफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - शाम 4:20 बजे
वुमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - रात 10:25 बजे
वुमेंस फ्रीस्टाइल 50 किग्रा स्वर्ण पदक मैच - विनेश फोगाट बनाम सारा एन हिल्डेब्रांट - देर रात 12:30 बजे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -