Paris Olympics 2024 Day 14: भारत को मिल गया छठा मेडल, अमन सहरावत ने कुश्ती में जीता ब्रॉन्ज
Paris Olympics 2024 Day 14 Highlights: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज भारत का 14वां दिन होगा. आज भारत के खाते में छठा मेडल आ सकता है. यहां आपको भारत से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
अमन सहरावत ने पुरुषों की 57 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. उन्होंने प्यूर्टो रीको के डारियन क्रूज को 13-5 के विशाल अंतर से हराया. ये भारत का पेरिस ओलंपिक्स 2024 में कुल छठा मेडल है. भारत अब तक एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है.
भारत के अमन सहरावत ब्रॉन्ज मेडल मैच में 4-3 से आगे चल रहे हैं. अभी दूसरा राउंड होना बाकी है.
57 किलोग्राम कुश्ती कैटेगरी का ब्रॉन्ज मेडल मैच शुरू हो गया है. भारत के अमन सहरावत का सामना प्यूर्टो रीको के डारियन क्रूज से हो रहा है.
पुरुषों की 57 किलो कुश्ती स्पर्धा मेन अमन सहरावत का ब्रॉन्ज मेडल मैच कुछ ही देर मे शुरू होने वाला है.
भारतीय पहलवान अमन सहरावत का ब्रॉन्ज मेडल मैच रात 10:45 मिनट पर शुरू होगा. अमन के सामने प्यूर्टो रिको के डारियन क्रूज की चुनौती होगी.
विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल दिया जाए या नहीं. इस पर CAS ओलंपिक्स खत्म होने से पहले फैसला सुना सकता है. इस मामले में विनेश के वकील हरीश साल्वे होंगे, जिन्हें हाई-प्रोफाइल मुकदमों के लिए जाना जाता है.
भारत को वीमेंस 4x400 मीटर रिले इवेंट में झटका लगा है. टीम इंडिया इसके लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है. इसमें भारत की ओर से शुभा, पूवम्मा, ज्योतिका और विंध्या ने हिस्सा लिया था.
आज के दिन भारतीय खेलों की शुरुआत के गोल्फ के साथ होनी है. गोल्फ का तीसरा राउंड शुरू हो चुका है. गोल्फ में भारत की अदिति अशोक और दीक्षा डागर मैदान पर होंगी. 2 राउंड पूरे हो जाने के बाद दोनों भारतीय खिलाड़ी 14वें पायदान पर हैं. अब तीसरे राउंड मे दोनों भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें होंगी.
पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक भारत के खाते में कुल 5 मेडल आ चुके हैं. भारत के खाते में छठा मेडल पहलवान अमन सहरावत ला सकते हैं, जो आज रात में 10:45 बजे से ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेलेंगे.
एथलेटिक्स
वुमेंस 4x400 मीटर रिले राउंड 1 - दोपहर 2:10 बजे
मेंस 4x400 मीटर रिले राउंड 1 - दोपहर 2:35 बजे.
कुश्ती
मेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कांस्य पदक मैच - अमन सहरावत बनाम डेरियन टोई क्रूज़ - रात 10:45 बजे.
गोल्फ
महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 3 - अदिति अशोक और दीक्षा डागर - दोपहर 12:30 बजे.
नमस्कार! पेरिस ओलंपिक 2024 में आज भारत का 14वां दिन है. आज भारतीय खेलों की शुरुआत गोल्फ के साथ होगी. वहीं आज सबसे ज़्यादा नज़रें पहलवान अमन सहरावत पर होंगी, जो ब्रॉन्ज मेडल का मैच खेलेंगे. अमन भारत के खाते में पेरिस ओलंपिक का छठा मेडल डाल सकते हैं.
बैकग्राउंड
Day 14 Paris Olympics 2024 Live Updates: पेरिस ओलंपिक 2024 में 13 दिन पूरे हो चुके हैं. आज यानी 09 अगस्त, शनिवार को भारत का पेरिस ओलंपिक में 14वां दिन होगा. अब तक भारत के खाते में कुल पांच मेडल आ चुके हैं. अब 14वें दिन भारत के खाते में छठा मेडल आने की उम्मीद है. भारत के छठे मेडल के लिए सबकी नजरें पहलवान अमन सहरावत पर होंगी, जो आज ब्रॉन्ज मेडल का मैच खेलेंगे.
कुश्ती के मेंस फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा ले रहे अमन सहरावत ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज का सामना करेंगे. अमन और प्यूर्टो के बीच ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला रात में 10:45 बजे से खेला जाएगा. अमन पेरिस ओलंपिक में भारत को कुश्ती में पहला मेडल दिला सकते हैं. भारत ने पेरिस में अब तक शूटिंग, हॉकी और जैलविन में मेडल जीते हैं.
बता दें कि अमन सहरावत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते आज वह ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे. सेमीफाइनल में अमन को जापान के री हिगुची से हार का सामना करना पड़ा था. अमन ने सेमीफाइनल मैच 10-0 से गंवाया था. हालांकि अमन ने सेमीफाइनल में पहुंचने तक शुरुआती दोनों राउंड में शानदार जीत दर्ज की थी.
बता दें कि कुश्ती के अलावा गोल्फ और 4*400 मीटर रिले में भारतीय एथलीट्स मैदान पर दिखाई देंगे. गोल्फ का तीसरा राउंड होगा, जिसमें अदिती अशोक और दीक्षा डागर नज़र आएंगी. वहीं 4*400 मीटर रिले में पुरुष और महिला टीमें दिखाई देंगी.
भारत के लिए शानदार रहा था 13वां दिन
गौरतलब है कि भारत के लिए पेरिस ओलंपिक का 13वां दिन बहुत ही शानदार गुज़रा था. 13वें दिन भारत के खाते में दो मेडल आए थे. 13वें दिन का पहला मेडल हॉकी टीम ने जीता था. हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में स्पेन को 2-1 से हराया था. इसके अलावा दिन का दूसरा मेडल नीरज चोपड़ा ने मेंस जैवलिन थ्रो के इवेंट में दिलाया था. नीरज ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता था.
पेरिस ओलंपिक में 09 अगस्त को भारत का शेड्यूल
एथलेटिक्स
वुमेंस 4x400 मीटर रिले राउंड 1 - दोपहर 2:10 बजे
मेंस 4x400 मीटर रिले राउंड 1 - दोपहर 2:35 बजे.
कुश्ती
मेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कांस्य पदक मैच - अमन सहरावत बनाम डेरियन टोई क्रूज़ - रात 10:45 बजे.
गोल्फ
महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 3 - अदिति अशोक और दीक्षा डागर - दोपहर 12:30 बजे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -