Paris Olympics 2024: टेबल टेनिस में मनिका बत्रा की बंपर जीत, आर्चरी-शूटिंग में हाथ लगी निराशा; जानें कैसा रहा तीसरा दिन

Paris Olympics 2024 Day 3 Live Updates: 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत को आज 3 और मेडल मिल सकते हैं. अभी तक भारत के नाम सिर्फ एक पदक है. यहां जानें पेरिस ओलंपिक से जुड़ा हर अपडेट.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 30 Jul 2024 01:10 AM
Paris Olympics 2024 Live Updates: मनिका बत्रा की बंपर जीत

मनिका बत्रा ने राउंड ऑफ 32 के मैच में फ्रांस की प्रीतिका पवाड़े को सीधे सेटों में 4-0 से हरा दिया है. मनिका अब राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई हैं. मनिका दुनिया में 28वें नंबर की खिलाड़ी हैं और उन्होंने 18वें नंबर की प्रीतिका को मात दी है.

Paris Olympics 2024 Live Updates: 3-0 से आगे हैं मनिका

मनिका बत्रा ने राउंड ऑफ 32 के मैच में 3-0 से बढ़त बना ली है. मनिका ने पहला सेट 11-9, दूसरा 11-6 और तीसरा सेट 11-9 से जीत लिया है. अब मनिका को मैच जीतने के लिए केवल एक सेट जीतना है.

Paris Olympics 2024 Live Updates: मनिका बत्रा ने जीता पहला सेट

मनिका बत्रा ने पहले सेट को 11-9 से जीत लिया है. उनके सामने फ्रांस की प्रीतिका पवाड़े हैं, जिनकी रैंकिंग मनिका से 10 स्थान बेहतर है.

Paris Olympics 2024 Live Updates: जल्द शुरू होगा मनिका बत्रा का मैच

मनिका बत्रा टेबल टेनिस के सिंगल्स एक्शन में फ्रांस की प्रीतिका पवाड़े से भिड़ेंगी. यह मैच 12:30 बजे शुरू होगा. प्रीतिका भारतीय मूल की एथलीट हैं. इस मैच का विजेता राउंड ऑफ 16 में पहुंच जाएगा.

Paris Olympics 2024 Live Update: बैडमिंटन में भारत चिराग-सात्विक ने रचा इतिहास

बैडमिंटन में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेड्डी की टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है. जर्मनी के खिलाड़ी मार्क लैमफुस की चोट के कारण उनके साथी मारविन सिडेल भी ओलंपिक्स से बाहर हो गए हैं. बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने अब बताया है कि जर्मनी के ये खिलाड़ी जिस भी मैच का हिस्सा बने या आगे खेलने वाले थे, उन सभी को कैंसल कर दिया गया है. ऐसे में भारतीय टीम को ग्रुप सी के टॉप-2 से बाहर करना असंभव है.

Paris Olympics 2024 Live Updates: रोहन बोपन्ना ने ली रिटायरमेंट

पेरिस ओलंपिक्स 2024 में टेनिस के मेंस डबल्स कम्पटीशन के पहले ही राउंड में बाहर होने के बाद रोहन बोपन्ना ने टेनिस से संन्यास का एलान कर दिया है. उन्होंने 22 साल तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया.

Paris Olympics 2024 Live Updates: आर्चरी में भारत को निराशा

आर्चरी की मेंस डबल्स स्पर्धा में भारत की पदक की उम्मीद खत्म हो गई है. तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा और प्रवीण जाधव की टीम तुर्की से 6-2 के स्कोर से हारकर बाहर हो गई है. तुर्की ने 3 सेट जीते, वहीं भारत उसके मुकाबले केवल एक सेट जीत सका.

Paris Olympics 2024 Live Updates: आर्चरी में पिछड़ रहा भारत

आर्चरी के क्वार्टरफाइनल मैच में भारत की मेंस टीम तुर्की से पिछड़ रही है. भारत के तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव और धीरज बोम्मादेवरा की टीम लगातार 2 सेट हारने के बाद 4-0 से पीछे चल रही है.

Paris Olympics 2024 Live Updates: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन की शानदार जीत

बैडमिंटन में लक्ष्य सेन मेंस सिंगल्स कम्पटीशन में बेल्जियम के जूलियन कैरागी को 21-19, 21-14 से हरा दिया है. इससे पूर्व लक्ष्य के पहले मैच को रद्द घोषित कर दिया गया था क्योंकि उनके प्रतिद्वंदी ने कोहनी की चोट के कारण पेरिस ओलंपिक्स 2024 से अपना नाम वापस ले लिया था. इस जीत के बावजूद लक्ष्य के राउंड ऑफ 16 में जाने पर संशय बना हुआ है.

Paris Olympics 2024 Live Updates: भारत ने आखिरी 2 मिनट में पलट दी बाजी

हॉकी में भारत ने पूल बी के मैच में अर्जेंटीना से ड्रॉ खेला है. आखिरी 2 मिनट में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागते हुए भारत की बराबरी कराई और एक-एक से ड्रॉ खेला. पूल बी में टीम इंडिया अभी तक अजेय रही है और अंक तालिका में 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है.

Paris Olympics 2024 Live Updates: हॉकी में अर्जेंटीना से पीछे भारतीय टीम

हॉकी में भारतीय टीम अर्जेंटनी से 0-1 से पीछे चल रही है. पहले दो क्वार्टर में भारत को दो बार पेनाल्टी कॉर्नर के मौके मिले, लेकिन टीम इसे भुनाने में नाकाम रही. अर्जेंटीना के लिए लुकस मार्टिनेज ने 22वें मिनट में मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: मेडल की रेस से अर्जुन बाहर

एक बार फिर भारत के हाथ निराशा लगी है. 10 मीटर एयर राइफल पुरुष सिंगल स्पर्धा में भारत के अर्जुन बाबूता मेडल नहीं जीत सके हैं. फाइनल राउंड में वह चौथे स्थान पर रहे. इससे पहले 10 मीटर एयर राइफल की महिला सिंगल स्पर्धा में भारत की रमिता जिंदल भी मेडल नहीं जीत सकी. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: 17 शॉट के बाद दूसरे नंबर पर हैं अर्जुन

10 मीटर एयर राइफल पुरुष सिंगल स्पर्धा में फाइनल मुकाबले चल रहे हैं. 17 शॉट के बाद भारत के अर्जुन बाबूता दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. अभी तक ऐसा लग रहा है कि बाबूता जल्द ही मेडल कंफर्म कर लेंगे. अर्जुन सिल्वर मेडल की दावेदारी पेश कर रहे हैं. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: 14 शॉट के बाद दूसरे नंबर पर हैं अर्जुन

10 मीटर एयर राइफल पुरुष सिंगल स्पर्धा में फाइनल मुकाबले चल रहे हैं. 14 शॉट के बाद भारत के अर्जुन बाबूता दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. अभी तक ऐसा लग रहा है कि बाबूता जल्द ही मेडल कंफर्म कर लेंगे. पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक सिर्फ एक मेडल अपने नाम किया है. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: दूसरे नंबर पर हैं अर्जुन बाबूता

10 मीटर एयर राइफल पुरुष सिंगल स्पर्धा में फाइनल मुकाबले चल रहे हैं. फिलहाल भारत के अर्जुन बाबूता दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. अर्जुन से देश को मेडल की उम्मीद है. वह अभी तक 126.4 का स्कोर कर चुके हैं. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: अर्जुन बाबूता का फाइनल शुरू

10 मीटर एयर राइफल पुरुष सिंगल स्पर्धा में भारत के अर्जुन बाबूता का फाइनल शुरू हो गया है. अर्जुन से देश को मेडल की उम्मीद है. वह फिलहाल सीरीज-1 के बाद चौथे नंबर पर चल रहे हैं. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्तो की लगातार दूसरी हार

बैडमिंटन महिला टीम इवेंट में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्तो की लगातार दूसरी हार हो गई है. इस भारतीय जोड़ी को जापान की नामी मतसुयामा और चिहारा शिदा की जोड़ी ने 21-11 और 21-12 से शिकस्त दी. अब इस जोड़ी को मेडल जीतने के लिए अपना अगला मैच हर हाल में जीतना होगा, साथ ही दूसरों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: मनु भाकर के पास इतिहास रचने का मौका

Paris Olympics 2024 Live Updates: रमिता जिंदल मेडल लाने से चूकीं

10 मीटर एयर पिस्टल महिला सिंगल स्पर्धा में भारत की रमिता जिंदल मेडल जीतने से चूक गई हैं. 20 साल की रमिता ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन सीरीज-2 में पिछड़ने के बाद वह वापसी नहीं कर सकीं. फाइनल मुकाबलों में रमिता सातवें नंबर पर रहीं. इस तरह रमिता का पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: मनु भाकर और सरबजोत सिंह के पास ब्रॉन्ज जीतने का मौका

10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ब्रॉन्ड मेडल के लिए भिड़ेगी. इस जोड़ी ने क्वालिफिकेशन राउंड में तीसरा स्थान हासिल किया. बता दें कि इस इवेंट में चार टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करती हैं. टॉप-2 टीमें गोल्ड और सिल्वर मेडल के लिए भिड़ती हैं. वहीं तीसरे और चौथे नंबर की टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलती है. अब मनु भाकर और सरबजोत सिंह के सामने दक्षिण कोरिया की ओह ये जिन और ली वोन्हो की जोड़ी होगी. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: रमिता जिंदल मेडल जीतने से चूकीं

देश के लिए बुरी खबर है. 10 मीटर एयर राइफल महिला सिंगल स्पर्धा में भारत की रमिता जिंदल मेडल जीतने से चूक गई हैं. वह सातवें नंबर पर रहीं. 20 साल की रमिता पदक जीतने से चूक गईं.  

Paris Olympics 2024 Live Updates: आज के शेड्यूल में बदलाव

आईओसी ने आज के शेड्यूल में कुछ बदलाव किए हैं. जानें भारत के शेड्यूल में भी कुछ बदलाव हुए हैं. अब श्रीजा अकुला का आज कोई मैच नहीं है. उनका मैच कल होगा. वहीं मनिका बत्रा का मैच अब रात 12:30 बजे शुरू होगा. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी का पहला मैच रद्द

भारत के बैडमिंटन स्टार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) का पुरुष युगल ग्रुप सी का मुकाबला रद्द कर दिया गया है. भारतीय जोड़ी को सोमवार को लैम्सफस और मार्विन सेडेल की जर्मन जोड़ी से मैच खेलना था. भारत के बैडमिंटन के मेंस डबल्स के पहले मुकाबले में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने फ्रांस के कोरवी लुकास और लेबर रोनन की जोड़ी के खिलाफ 2-0, 21-17, 21-14 से शानदार जीत दर्ज की थी. पहली जीत के बाद भारतीय जोड़ी से बैडमिंटन में मेडल की उम्मीद बढ़ गई थी, लेकिन अब इस जोड़ी का दूसरा मैच कैंसल हो जाने की वजह से मेडल पर खतरा मंडराता हुआ दिख रहा है. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: पेरिस ओलंपिक में भारत का आज का शेड्यूल

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत को आज 3 और मेडल मिल सकते हैं. अभी तक भारत के नाम सिर्फ एक पदक है. यहां जानें पेरिस ओलंपिक से जुड़ा हर अपडेट.

बैकग्राउंड

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में रविवार को भारत को पहला मेडल मिला. शूटिंग में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला सिंगल में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता और देश को पहला पदल दिलाया. शूटिंग में आज (29 जुलाई, सोमवार) भी देश को दो मेडल मिल सकते हैं. 10 मीटर एयर पिस्टल महिला सिंगल में रमिता जिंदल फाइनल खेलेंगी. वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष सिंगल में अर्जुन बाबुता भी फाइनल खेलेंगे. इनके अलावा और भी कई एथलीट्स एक्शन में दिखेंगे. 


इसके अलावा धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव वाली तीरंदाजी टीम से भी मेडल की उम्मीद है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज भारत की झोली में कितने मेडल आते हैं. हालांकि, शूटिंग और तीरंदाजी के अलावा भी आज भारतीय एथलीट्स कई और खेलों में अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगे. 


पेरिस ओलंपिक में भारत का 29 जुलाई का शेड्यूल


बैडमिंटन


मेंस डबल्स ग्रुप सी - सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस/मार्विन सीडेल - दोपहर 12:00 बजे


वुमेंस डबल्स ग्रुप सी - तनीषा क्रास्टो/अश्विनी पोनप्पा बनाम नामी मात्सुयामा/चिहारू शिदा - दोपहर 12:50 बजे


मेंस सिंगल ग्रुप एल - लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरागी - शाम 5:30 बजे


टेबल टेनिस


वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 32 - मनिका बत्रा बनाम पृथिका पावाडे- दोपहर 12:30 बजे


हॉकी


मेंस पूल बी - भारत बनाम अर्जेंटीना - शाम 4:15 बजे. 


आर्चरी


मेंस टीम क्वार्टरफाइनल - धीरज बोम्मदेवरा, तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव - शाम 6:31 बजे


मेंस टीम सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव - 7:17 से आगे.


मेंस टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच - (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव - रात 8:18 बजे


मेंस टीम गोल्ड मेडल मैच - (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव - रात 8:41 बजे


शूटिंग 


10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम - सरबजोत सिंह/मनु भाकर और अर्जुन चीमा/रिदम सांगवान - दोपहर 12:45 बजे


मेंस ट्रैप क्वालिफिकेशन - पृथ्वीराज टोंडिमन - दोपहर 1:00 बजे


वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल फाइनल - रमिता जिंदल - दोपहर 1:00 बजे


मेंस 10 मीटर एयर राइफल फाइनल - अर्जुन बाबूता - दोपहर 3:30 बजे. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.