Paris Olympics 2024: बैडमिंटन के क्वार्टरफाइनल में लक्ष्य-प्रणॉय, बॉक्सिंग में लवलीना ने दिखाया दम; जानें पांचवें दिन क्या हुआ
Paris Olympics 2024 Day 5 Live: यहां आपको 2024 पेरिस ओलंपिक के पांचवें दिन का हर अपडेट मिलेगा. आज देश को एक मेडल और मिल सकता है.
भारत की महिला बॉक्सर 75 किलोग्राम भारवर्ग में नॉरवे की सुनिवा होफस्टैड को हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं.
बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स प्रतिस्पर्धा के प्रीक्वार्टरफाइनल में प्रवेश पा लिया है. उनके अलावा लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय अपना-अपना मैच जीतकर पुरुष सिंगल्स स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं.
स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गए हैं और वो ओलंपिक्स के इतिहास में ऐसा करने वाले भारत के पहले निशानेबाज हैं.
महिला टेबल टेनिस में भारत की मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला अपना-अपना मैच हारकर बाहर हो गई हैं.
आर्चरी में दीपिका कुमारी ने प्रीक्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. वहीं पुरुष सिंगल्स स्पर्धा में तरुणदीप राय करीबी मुकाबले में हारकर ओलंपिक्स से बाहर हो गए हैं.
26 वर्षीय श्रीजा अकुला महिला सिंगल्स प्रतियोगिता के प्रीक्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सुन यिंगशा के खिलाफ 12-10, 12-10, 11-8, 11-3 से हार गई हैं.
श्रीजा अकुला अपने जन्मदिन के मौके पर दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दे रही हैं. मगर चीन की एथलीट हर बार करीबी अंतर से उनपर भारी पड़ी हैं. अकुला तीसरा सेट 11-8 से हार गई हैं. एक और गेम हारते ही श्रीजा अकुला मुकाबला भी हार जाएंगी.
बॉक्सिंग की 71 किलोग्राम प्रतियोगिता में निशांत देव ने इक्वाडोर के रोड्रीगेज़ टेनोरियो को 3-2 से हरा दिया है. करीबी मुकाबले में जजों ने विभाजित निर्णय से भारतीय बॉक्सर के पक्ष में फैसला सुनाया. निशांत अब क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर गए हैं.
श्रीजा अकुला एक बार फिर चीनी एथलीट के खिलाफ अच्छी बढ़त बनाने के बाद दूसरा गेम हार गई हैं. अकुला को दूसरे सेट में भी 12-10 से हार झेलनी पड़ी है. इसी के साथ चीन की चेन यिंगशांग ने 2-0 की बढ़त कायम कर ली है.
श्रीजा अकुला पहले गेम में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी, चीन की चेन यिंगशा से हार गई हैं. यिंगशा ने लगातार 6 प्वाइंट बटोरते हुए श्रीजा अकुला को 12-10 से मात दी.
भारत के एचएस प्रणॉय ने वियतनाम के खिलाड़ी को 16-21, 21-11, 21-12 से हरा दिया है. पहला सेट हारने के बाद प्रणॉय ने दमदार वापसी की और अपने ग्रुप में टॉप पर फिनिश किया है. अब राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में उनका सामना हमवतन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से होगा.
पहला गेम 16-21 से हारने के बाद एचएस प्रणॉय ने वियतनाम के खिलाड़ी को दूसरे गेम में 21-11 से हराकर दमदार वापसी की है. जीतने के लिए प्रणॉय को आखिरी सेट हर हालत में जीतना होगा.
दूसरे गेम में भी प्रणॉय को कड़ी प्रतिद्वंदिता झेलनी पड़ रही है. पहला गेम 16-21 से हारने के बाद दूसरे गेम में भारतीय बैडमिंटन स्टार 12-7 से आगे चल रहे हैं.
भारत के एचएस प्रणॉय को पहले गेम में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि उन्होंने वियतनाम के खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी. प्रणॉय पहला गेम 16-21 से हारे. अब दूसरा गेम शुरू होगा.
बैडमिंटन में भारत और वियतनाम के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. फिलहाल प्रणॉय पीछे रहे हैं. वहीं ले डक आगे चल रहे हैं. यह मुकाबला 13-15 तक पहुंचा है. अभी पहला ही गेम चल रहा है.
भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणॉय कुछ ही देर बाद मेंस सिंगल्स ग्रुप प्ले स्टेज के मुकाबले के लिए तैयार होंगे. प्रणॉय का मुकाबला वियतनाम के बैडमिंटन खिलाड़ी ले डक फाट से है.
अगर ओवर ऑल देखें तो भारत के लिए आज का दिन शानदार रहा. स्टार शटलर पीवी सिंधु ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. लक्ष्य सेन भी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे. श्रीअकुला, लवलीना बोरगोहेन भी प्री-कार्टर फाइनल तकपहुंचीं.
भारत को अभी आज तीन और मुकाबलों के लिए मैदान पर उतरना है. रात 11 बजे स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय अपने मुकाबले के लिए तैयार हैं. वहीं श्रीजा अकुला टेबल टेनिस के लिए रात 12.30 तैयार होंगी. निशांत देव रात 12.34 बजे बॉक्सिंग के लिए रिंग में उतरेंगे.
आर्चरी में भी भारत को निराशा हाथ लगी है. भारतीय तीरंदाज तरुणदीप राय मेंस इंडीविजुअल मुकाबले में हार गए हैं. इंग्लैंड के टॉम हॉल ने जीत दर्ज की. वे अगले दौर में पहुंच गए हैं.
तरुणदीप ने शानदार प्रदर्शन किया है. वे इंग्लैंड के टॉम हॉल की बराबरी पर पहुंच गए हैं. ये दोनों ही तीरंदाज 3-3 की बराबरीपर चल रहे हैं.
भारतीय तीरंदाज तरुणदीप राय की खराब शुरुआत हुई है. वे इसके बाद भी वापसी नहीं कर सके हैं. इंग्लैंड टॉम हॉल ने 3-1 की बढ़त बना ली है.
भारतीय तीरंदाज तरुणदीप राय की खराब शुरुआत हुई है. वे इसके बाद भी वापसी नहीं कर सके हैं. इंग्लैंड टॉम हॉल ने 3-1 की बढ़त बना ली है.
आर्चरी में भारत की ओर से तरुणदीप राय अपने मुकाबले के लिए तैयार हैं. उनका सामना इंग्लैंड के टॉम हॉल से है. तीरंदाजी के मेंस इंडीविजुअल में एलिमिनेशन का मुकाबला है.
टेबल टेनिस के वीमेंस सिंगल्स मुकाबले में मनिका बत्रा को हार का सामना करना पड़ा. मनिका ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन वे जीत नहीं सकीं. जापान की मिउ हिरानो ने मुकाबले को 4-1 से हरा दिया.
जापान की हिरानो ने पहला गेम 11-6 से जीता. वहीं दूसरा गेम 11-9 से जीता. मनिका ने तीसरे गेम में वापसी की और इसे 14-12 से जीत लिया. इसके बाद हिरानो ने अगला गेम 11-8 से जीता. इसके बाद 11-6 से जीत दर्ज की.
मनिका बत्रा को चौथे गेम में हार का सामना करना पड़ा है. जापान की मिउ हिरानो ने चौथा गेम 11-8 से जीत लिया. उन्होंने दमदार वापसी की है. वे पिछला गेम हार गई थीं. मनिका अब इस मैच में 3-1 से पिछड़ गई हैं.
मनिका बत्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वापसी की है. उन्होंने तीसरा गेम जीत लिया है. मनिका ने 14-12 से जीत दर्ज की. यह काफी रोमांचक मुकाबला रहा. जापान की हिरानो ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. अब गेम 2-1 तक पहुंच गया है.
मनिका बत्रा ने दूसरे गेम में भी अच्छी शुरुआत की. लेकिन बीच में हिरानो ने बाजी मारी. उन्होंने बढ़त बनाते हुए मनिका को बीच में परेशान किया. मनिका और हिरानो ने 9-9 की बराबरी पर आ गई थीं. लेकिन इसके बाद हिरानो ने बाजी मारी और दूसरा गेम जीत लिया. हिरानो ने दूसरा गेम 11-9 से जीता. उन्होंने मुकाबले में 2-0 की बढ़त बना ली है.
मनिका बत्रा की खराब शुरुआत हुई है. वे पहला गेम हार गई हैं. मनिका ने शुरुआत अच्छी की थी. लेकिन इसके बाद वे लगातार पिछड़ती गईं. मनिका पहला गेम 6-11 से हार गईं. मिउ हिरानो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान को बढ़त दिला दी है.
टेबल टेनिस में भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा का मुकाबला शुरू हो चुका है. उनका जापान की मिउ हिरानो से हो रहा है. मनिका प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेल रही हैं. अगर वे यह मैच जीतती हैं तो क्वार्टरफाइनल में पहुंच जाएंगी.
भारत को शूटिंग में निराशा हाथ लगी है. राजेश्वरी और श्रेयस सिंह वीमेंस ट्रेप इवेंट के क्वालिफिखेसन राउंड में हार गई हैं. ये दोनों हार के साथ ही बाहर हो गई हैं. इन दोनों ने 113-113 अंक हासिल किए. राजेश्वरी 22वें और श्रेयसी 23वें पायदान पर रहीं.
आर्चरी की महिला सिंगल्स प्रतियोगिता में दीपिका कुमारी ने नीदरलैंड्स की क्विंटी रॉफेन को 6-2 से एकतरफा अंदाज में हरा दिया है. दीपिका अब प्रीक्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. अब क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए उनका मैच 3 अगस्त को जर्मनी की मिशेल क्रोपेन से होगा.
भारत की स्टार महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी सिंगल इवेंट में रीना परनत को 6-5 से हराकर अगले दौर में पहुंच गई हैं. इससे पहले दीपिका टीम इवेंट्स में पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गईं थीं.
भारत की स्टार महिला मुक्केबाद लवलीना बोरगोहेन ने राउंड ऑफ 16 के मैच में शानदार जीत दर्ज की. लवलीना ने 5-0 से मुकाबला जीता. इसके साथ ही वह अब क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई हैं. लवलीना मेडल कंफर्म करने से अब महज एक जीत दूर हैं.
भारत की युवा एथलीट श्रीजा अकुला टेबल टेनिस के राउंड-16 में प्रवेश कर गई हैं. पहली बार ओलंपिक में खेल रही श्रीजा ने राउंड-32 में 4-2 से जीत दर्ज की.
भारत के लक्ष्य सेन ने विश्व नंबर तीन खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी को हरा दिया है. वह अब नॉकआउट स्टेज में पहुंच गए हैं. लक्ष्य सेन ने 2-0 से जीता. वह प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं.
भारत के लक्ष्य सेन ने विश्व नंबर तीन खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी को 21-18 से हरा दिया है. लक्ष्य ने यह मुकाबला 28 मिनट में जीता. अब अगल लक्ष्य सेन अगला मैच जीत लेते हैं तो वह नॉकआउट में प्रवेश कर जाएंगे.
50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में भारत के स्वप्निल कुसाले ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. उन्होंने 590 के स्कोर के साथ सातवें नंबर पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई. वहीं दूसरे भारतीय ऐश्वर्य प्रताप सिंह 11वें नंबर पर रहे. वह टॉप-8 में जगह नहीं बनाकर फाइनल में जाने से चूक गए.
बैडिंटन के मेंस सिंगल इवेंट में हिस्सा ले रहे भारत के लक्ष्य सेन एक्शन में हैं. लक्ष्य का मुकाबला इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से है.
50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में भारत के स्वप्निल कुसाले अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. स्टैंडिंग के पहले राउंड में स्वप्निल ने शानदार 99 का स्कोर किया, जिससे उनके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. वहीं ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की पिछड़ते हुए दिख रहे हैं.
पीवी सिंधु ने एस्टोनिया की क्रिस्टिना कूबा को हराकर बैडमिंटन वुमेंस सिंगल के राउंड 16 में जगह बना ली है. भारतीय बैडमिंटन स्टार ने क्रिस्टिना कूबा को 21-5, 21-10 से हराकर राउंड 16 में जगह हासिल की.
पीवी सिंधु के दूसरे मैच की शुरुआत हो गई है. भारतीय बैडमिंटन स्टार ने पहला मुकाबला एस्टोनिया की क्रिस्टिना कूबा के खिलाफ जीत लिया था. सिंधु ने पहले मैच में 21-5 से जीत दर्ज की थी.
भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सिर्फ 14 मिनट में कूबा के खिलाफ पहला गेम जीत लिया. सिंधु ने पहला गेम 21-5 से अपने नाम किया. इसके बाद पुरुष सिंगल में भारत के लक्ष्य सेन का मुकाबला होगा.
भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का मुकाबला शुरू हो गया है. वह एस्टोनिया की क्रिस्टिना कूबा से खेल रही हैं. पहले गेम में सिंधु ने बढ़त बना ली है. इससे पहले सिंधु ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज़ किया था. सिंधु से ओलंपिक में मेडल की हैट्रिक की उम्मीद है.
2024 पेरिस ओलंपिक में भारत के इवेंट की शुरुआत हो गई है. भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह और स्वप्निल कुसाले पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में एक्शन में हैं. इव स्पर्धा में तीन इवेंट में एथलीट्स को निशाना लगाना होता है.
पेरिस ओलंपिक में भारतीय मुक्केबाजों ने निराश किया. अमित पंघाल और जैस्मीन लम्बोरिया के बाद प्रीति पवार भी प्री क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गईं. प्रीति को 54 KG भारवर्ग में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें कोलंबिया की येनी मार्सेला ने शिकस्त दी. इससे पहले अमित पंघाल 51 केजी में और जैस्मीन फिलीपींस 57 केजी में हार के बाहर हुए थे.
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान भारी बारिश हुई और तापमान ठंडा रहा, जबकि शनिवार को बारिश ने कुछ इवेंट्स में बाधा डाली. हाल के दिनों में तापमान में लगातार वृद्धि हुई है. जर्मन हॉकी खिलाड़ी क्रिस्टोफर रूहर ने इस बदलाव को महसूस किया. उन्होंने कहा- "यह पिछले दिनों से एक बड़ा बदलाव था जब बारिश हो रही थी और तापमान 20 डिग्री था. लेकिन हर किसी को इसका सामना करना है, और अब हम बर्फ का स्नान करने जा रहे हैं. हमारे पास आइस वेस्ट और आइस टॉवेल्स हैं."
शूटिंग
मेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन - ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले - दोपहर 12:30 बजे
वुमेंस ट्रैप क्वालिफिकेशन दूसरा दिन - श्रेयसी सिंह, राजेश्वरी कुमारी - दोपहर 12:30 बजे.
तीरंदाजी
वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 - दीपिका कुमारी बनाम रीना परनाट - दोपहर 3:56 बजे
मेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 - तरूणदीप राय बनाम टॉम हॉल - रात 9:28 बजे.
बैडमिंटन
वुमेंस सिंगल ग्रुप एम - पीवी सिंधु बनाम क्रिस्टिन कुबा - दोपहर 12:50 बजे
मेंस सिंगल ग्रुप एल - लक्ष्य सेन बनाम जोनाटन क्रिस्टी - शाम 6:20 बजे
मेंस सिंगल ग्रुप के - एचएस प्रणॉय बनाम एलई डक फैट - रात 11:00 बजे.
इक्वेस्ट्रियन
ड्रेसेज व्यक्तिगत ग्रुप स्टेज - अनुश अग्रवाल - दोपहर 1:58 बजे
रोइंग
मेंस सिंगल स्कल्स सेमीफाइनल सी/डी 1 - बलराज पंवार - दोपहर 1:24 बजे
बॉक्सिंग
वुमेंस 75 किग्रा राउंड ऑफ 16 - लवलीना बोरगोहेन बनाम सुन्निवा हॉफस्टेड - दोपहर 3:50 बजे
मेंस 71 किग्रा राउंड ऑफ 16 - निशांत देव बनाम जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो - रात 12:18 बजे
टेबल टेनिस
वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 32 - श्रीजा अकुला बनाम जियान ज़ेंग (SGP) - दोपहर 2:30 बजे
वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 16 - मनिका बत्रा बनाम TBD - रात 8:30 बजे.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको 2024 पेरिस ओलंपिक के पांचवें दिन का हर अपडेट मिलेगा. आज देश को एक मेडल और मिल सकता है.
बैकग्राउंड
Paris Olympics 2024: 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत को अब तक दो मेडल मिले हैं. आज खेलों के इस महाकुंभ का पांचवां दिन है. आज भी देश को पदक की उम्मीद है. भारत को दोनों ही मेडल जिताने में महिला शूटर मनु भाकर का अहम योगदान रहा. पहला मेडल मनु ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में जीता था. फिर भारत को दूसरा मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम ने दिलाया, जिसमें मनु भाकर और सरबजोत सिंह शामिल रहे. दूसरा मेडल ओलंपिक के चौथे दिन आया. अब आज (31 जुलाई, बुधवार) यानी पांचवें दिन भारत के खाते में एक और मेडल आ सकता है.
पांचवें दिन आने वाला मेडल भी शूटिंग में ही मिल सकता है. महिलाओं की जोड़ी भारत के खाते में यह मेडल डाल सकती है. आज भारत को मेडल राजेशवरी कुमारी और श्रेयसी सिंह की जोड़ी दिला सकती है. अगर दोनों की जोड़ी शूटिंग के वुमेंस ट्रैप फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है, तो भारत के खाते में मेडल आने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह महिला जोड़ी कमाल कर पाती है या नहीं.
इसके अलावा आज तमाम भारतीय एथलीट्स अलग-अलग खेलों के ज़रिए एक्शन में दिखाई देंगे. जैसे तीरंदाजी, बैडमिंटन, रोइंग, बॉक्सिंग आदि में पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन और लक्ष्य सेन जैसे कई स्टार्स मैदान पर उतरेंगे. तो आइए जानते हैं कि आज भारत का शेड्यूल कैसा रहेगा.
आज (31 जुलाई) पेरिस ओलंपिक में भारत का शेड्यूल
शूटिंग
मेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन - ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले - दोपहर 12:30 बजे
वुमेंस ट्रैप क्वालिफिकेशन दूसरा दिन - श्रेयसी सिंह, राजेश्वरी कुमारी - दोपहर 12:30 बजे.
तीरंदाजी
वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 - दीपिका कुमारी बनाम रीना परनाट - दोपहर 3:56 बजे
मेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 - तरूणदीप राय बनाम टॉम हॉल - रात 9:28 बजे.
बैडमिंटन
वुमेंस सिंगल ग्रुप एम - पीवी सिंधु बनाम क्रिस्टिन कुबा - दोपहर 12:50 बजे
मेंस सिंगल ग्रुप एल - लक्ष्य सेन बनाम जोनाटन क्रिस्टी - शाम 6:20 बजे
मेंस सिंगल ग्रुप के - एचएस प्रणॉय बनाम एलई डक फैट - रात 11:00 बजे.
इक्वेस्ट्रियन
ड्रेसेज व्यक्तिगत ग्रुप स्टेज - अनुश अग्रवाल - दोपहर 1:58 बजे
रोइंग
मेंस सिंगल स्कल्स सेमीफाइनल सी/डी 1 - बलराज पंवार - दोपहर 1:24 बजे
बॉक्सिंग
वुमेंस 75 किग्रा राउंड ऑफ 16 - लवलीना बोरगोहेन बनाम सुन्निवा हॉफस्टेड - दोपहर 3:50 बजे
मेंस 71 किग्रा राउंड ऑफ 16 - निशांत देव बनाम जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो - रात 12:18 बजे
टेबल टेनिस
वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 32 - श्रीजा अकुला बनाम जियान ज़ेंग (SGP) - दोपहर 2:30 बजे
वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 16 - मनिका बत्रा बनाम TBD - रात 8:30 बजे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -